हाई कोर्ट का आदेश- मिर्गी के कारण नहीं दे सकते पत्नी को तलाक,जानें क्या हैं इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय

मिर्गी एक गंभीर समस्या है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसे लेकर कहा कि यह कोई मेंटल डिसऑर्डर या फिर ठीक नहीं होने वाली बीमारी नहीं है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हाई कोर्ट का आदेश- मिर्गी के कारण नहीं दे सकते पत्नी को तलाक,जानें क्या हैं इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय

मिर्गी एक जटिल समस्या है, जिसे हमेशा से समाज में एक मानसिक समस्या समझे जाने की धारणा बन गई है। दरअसल, नागपुर के निवासी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मिर्गी के संदर्भ में एक याचिका दायर की है। दरअसल, 33 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी मिर्गी की समस्या से पीड़ित थी, जिसके चलते वह उससे तालाक की मांग कर रहा है। 

हाई कोर्ट ने लगाई फटकार 

जस्टिस विनय जोशी और वाल्मिकि एसए मेनेजेस की अगुवई में मंगलवार को पति की याचिका को खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने इस मामले पर गौर करते हुए कहा कि न ही मिर्गी कोई मेंटल डिसऑर्डर है न ही यह ऐसी बीमारी है, जो ठीक नहीं हो सकती है। यह किसी प्रकार का मानसिक विकार नहीं है। इसलिए इसके आधार पर तालाक मांगना हिंदू मैरेज एक्ट के तहत बिलकुल गलत है। 

इसे भी पढ़ें - Mirgi Attack: मिर्गी का दौरा क्यों आता है? डॉक्टर से समझें इस बीमारी के कारण और इलाज

मिर्गी के लक्षण 

  • मिर्गी की स्थिति में मरीज को अचानक भ्रम या फिर सोचने समझने में कठिनाई हो सकती है। 
  • ऐसी स्थिति में स्वाद या फिर सुगंध का भी पता लगा पाना मुश्किल होता है। 
  • मिर्गी में चक्कर आना भी इसका सामान्य लक्षण है। 
  • ऐसी स्थिति में व्यक्ति हाथ-पैर को झटकने लगता है और अपना नियंत्रण खो देता है। 
  • ऐसे में मरीज को डर और चिंता होने जैसी समस्या भी हो सकती है।
  • मिर्गी की बीमारी में शरीर में जकड़न बनने के साथ ही सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है। 
ellepsy

 मिर्गी से बचाव के उपाय 

  • मिर्गी से बचने के लिए आपको लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। 
  • इसके लिए नियमित तौर पर व्यायाम करें साथ ही शारिरिक रूप से सक्रिय भी रहें। 
  • इसके लिए आपको स्ट्रोक और हार्ट से जुड़ी समस्याओं को भी कम करना चाहिए। 
  • इससे बचने के लिए आप वैक्सीनेशन भी करा सकते हैं। 
  • ऐसे में खाना खाते समय हाथ धोएं और आमतौर पर भी हाइजीन का ध्यान रखें। 
  • इसके लिए तनाव कम करें साथ ही शराब और धूम्रपान से भी बचें। 

Read Next

स्टडी : प्लास्टिक में पाए जाने वाले केमिकल्स महिलाओं में बन सकते हैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन का कारण, जानें बचाव

Disclaimer