लौंग का इस्तेमाल ना केवल भारतीय खाने में किया जाता है बल्कि इसका प्रयोग धार्मिक पूजा आदि में भी करते हैं। यह न केवल खाने में महक लाती है बल्कि इसके अंदर पाए जाने वाले पौष्टिक गुण सेहत के लिए भी बेहद अच्छे हैं। इसके अंदर एंटीवायरल, एंटीसेप्टिक, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट आदि गुण भरपूर मात्रा में होते है। वहीं इसमें सोडियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन, विटामिन के, सी, ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है। हम आज इस लेख के माध्यम से आपके बताएंगे कि लौंग के तेल, पाउडर और गिरी के क्या-क्या फायदे होते हैं। साथ ही अगर इसका अधिक मात्रा में सेवन कर लिया जाए तो सेहत को क्या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ते हैं आगे...
तनाव हो जाएगा दूर
जो लोग अत्यधिक तनाव में ग्रस्त रहते हैं उनके लिए लौंग की चाय बेहद असरकारी है। बता दें कि शरीर का तनाव मांसपेशियों में भी तनाव ला सकता है। ऐसे में लौंग के अंदर युगेनोल पाया जाता है जिससे मांसपेशियों के तनाव को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप लौंग से बनी चाय का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा लौंग के तेल की कुछ बूंदे पानी में मिलाकर स्नान कर सकते हैं, इससे भी तनाव दूर हो जाएगा।
टॉप स्टोरीज़
लौंग से पाचन शक्ति हो बढ़िया
जोड़ों के दर्द में को करें दूर
इसे भी पढ़ें- सौंफ खाने के फायदे और नुकसान, एक्सपर्ट से जानें जानकारी
सिर के दर्द को करें कम
यदि आप माइग्रेन की समस्या से परेशान रहते हैं या आपको जल्दी तनाव हो जाता है तो लौंग का तेल आपको छुटकारा दिला सकता है। बता दें कि लौंग के तेल के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिससे सिर को ना केवल ठंडा महसूस होता है बल्कि यह तनाव दिलाने में मददगार है। इसके लिए आप लौंग की तेल की कुछ बूंदे एक रुमाल या कपड़े में डालें और अपने माथे पर 15 मिनट के लिए रख लें ऐसा करने से दिमाग की नसें खुल जाएंगी और दर्द में आराम मिलेगा।
जी मिचलाने की समस्या को करें दूर
कुछ लोगों को उल्टी, उबकन, जी मचलाने जैसा समस्या होती है। ऐसे में लौंग का सेवन किया जा सकता है और इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही गर्भावस्था में यदि इस तरह की परेशानी सामने आए तो डॉक्टर भी लौंग के तेल की कुछ बूंदों को कपड़े में डालकर सूंघने की सलाह देते हैं। और वे कहते हैं कि उनकी कलियों को चबाने से यह समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा लौंग के पाउडर में शहद मिलाएं और खाएं। इससे भी यह समस्या दूर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- एसिडिटी की समस्या से हैं परेशान? जानें एसिडिटी होने पर क्या खाएं और क्या ना खाएं
मुंह से आने वाली दुर्गंध को करे दूर
लौंग के अंदर दुर्गंध को मारने के गुण पाए जाते हैं। साथ ही यह मुंह में बैक्टीरिया को भी हटाता है। ऐसे में आप जीभ, गले की सफाई आदि लौंग के माध्यम से कर सकते हैं। आप लौंग के कुछ टुकड़े चबाएं। आप महसूस करेंगे कि मुंह की बदबू जा चुकी है। आप ठंडी लौंग की चाय से भी कुल्ला कर सकते हैं इससे भी समस्या दूर हो जाती है।
मुहांसों को करें कम
बता दें कि की लौंग के अंदर ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स आदि से संबंधित समस्या को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा जिन लोगों के त्वचा में मुंहासे के बाद निशान रह जाते हैं उन्हें भी कम करने में लौंग बेहद कारगर है। इसके लिए लौंग का तेल और नारियल के तेल एक साथ मिलाएं और रूई की मदद से त्वचा पर लगाएं। बता दें कि इस धीरे असर होता है। ऐसे में मिश्रण को तब तक लगाएं जब तक चेहरे के निशान दूर ना हो जाए।
क्या है लौंग की तासीर?
बता दें कि लौंग गर्म प्रवृत्ति का होता है। ऐसे में सर्दियों में इसका सेवन सेहत के लिए अच्छा है साथ इसके अनेक परिणाम सामने आ सकते हैं। लेकिन एक्सपर्ट गर्मी में इसका सेवन कम करें तो सेहक के लिए तो कोई दुष्परिणाम सामने नहीं आते हैं।
लौंग से होने वाले सेहत को नुकसान
जैसे कि हमने पहले भी बताया कि यदि कोई जड़ी बूटी फायदा देती है तो वह शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकती है। ऐसे में लौंग का अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर को नकारात्मक प्रभाव मिल सकता है।
- लौंग का अधिक सेवन गुर्दों और आंतों को नुकसान पहुंचा सकता है।
- लौंग का अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो शरीर में जलन भी हो सकती है।
- मिटा दें कि लोंग से खून पतला होता है इसीलिए बिल्डिंग का खतरा बढ़ सकता है।
- लौंग के ज्यादा सेवन से त्वचा में एलर्जी भी हो सकती है।
- गर्भवती महिला को इसका सेवन एक्सपर्ट की सलाह पर करना चाहिए। वरना शिशु को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
नोट- एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर लौंग का सेवन उचित मात्रा में किया जाए तो शरीर को हर प्रकार से स्वस्थ रखने में कारगर है। इसके दुष्परिणामों से डरने की कोई जरूरत नहीं है ऐसे में आप तीन या चार लौंग का सेवन 1 दिन में कर सकते हैं।
Read More Articles in healthy diet in hindi