
Saffron Milk Benefits In Winters In Hindi: केसर एक ऐसा मसाला है, जिसका इस्तेमाल भोजन का स्वाद और सुगंध बढ़ाने के लिए किया जाता है। आयुर्वेद में केसर को औषधीय गुणों का खजाना कहा जाता है। केसर में प्रोटीन, विटामिन ए, फाइबर, विटामिन-सी, पोटैशियम, आयरन और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भी भरपूर होता है। सर्दियों में अक्सर केसर का सेवन दूध के साथ किया जाता है। सर्दियों में केसर वाला दूध (Saffron Milk) पीने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। केसर वाला दूध पीने से शरीर में गर्माहट पहुंचती है और सर्दी-खांसी में भी काफी राहत मिलती है। केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व कई तरह की बीमारियों से बचाव करते हैं। तो चलिए, जानते हैं सर्दियों में केसर वाला दूध पीने के फायदे (Sardiyo Me Kesar Wala Doodh Peene Ke Fayde) -
सर्दियों में केसर वाला दूध पीने के फायदे - Saffron Milk Benefits In Winters In Hindi
इम्यूनिटी को मजबूत बनाए
सर्दियों में केसर वाला दूध पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। दरअसल, केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो कई तरह की बीमारियों से बचाव करते हैं। सर्दी में रोजाना केसर वाला दूध पीने से सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण से बचाव होता है।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे
सर्दियों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में, केसर वाला दूध पीने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। दरअसल, केसर वाले दूध में पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे
सर्दियों में कई लोग पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं। केसर वाला दूध से पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसमें यूपेप्टिक नामक तत्व होता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है। सर्दियों में केसर वाला दूध पीने से पेट में दर्द, गैस और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं।
इसे भी पढ़ें: असली केसर की पहचान: इन 4 तरीकों से करें असली और नकली केसर की पहचान
हड्डियों को मजबूत बनाए
सर्दियों में रोजाना केसर वाला दूध पीने से अर्थराइटिस की समस्या से राहत मिल सकती है। केसर वाला दूध प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत बनती हैं और जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है।
तनाव को कम करे
सर्दियों में केसर वाला दूध पीने से तनाव की समस्या दूर होती है। केसर वाले दूध का सेवन करने से शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन बनता है, जो मूड सुधारने में मदद करता है। इससे तनाव और डिप्रेशन की समस्या में काफी लाभ मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: Khajoor With Milk In Winter: सर्दियों में दूध के साथ खाएं खजूर, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे
सर्दियों में केसर वाला दूध पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना इसका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और कई बीमारियों से बचाव होता है। हालांकि, केसर का प्रयोग सीमित मात्रा में ही करना चाहिए, वरना सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।