त्वचा की समस्या सभी के लिए एक नई परेशानी बन गई है जिसके कारण हर कोई अपनी त्वचा को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। इसके लिए अक्सर लोग अलग-अलग प्रकार के तरीके अपनाते रहते हैं और खुद की त्वचा को चमकदार और अच्छा बनाना चाहते हैं। ये तो आप सभी जानते हैं कि ब्यूटी प्रोटडक्ट्स का लोग जितना इस्तेमाल करते हैं उतना ही इस्तेमाल लोग घरेलू तरीकों का करते हैं जिससे की किसी भी तरह उनकी त्वचा अच्छी और स्वस्थ बनी रहे। लेकिन फिर भी सही जानकारी न होने के कारण त्वचा को काफी नुकसान झेलना पड़ता है और खराब स्थिति का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको अपनी त्वचा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको दिलो के तेल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं और अपनी त्वचा की रंगत को भी सुधार सकते हैं। आपको बता दें कि दिलो के तेल को तमनू का तेल भी कहा जाता है। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि दिलो ऑयल कैसे है आपके लिए फायदेमंद और त्वचा संबंधित किन स्थिति में है यह असरदार।
रुखी और फटी एड़ियों के लिए
दिलो का तेल (Dilo Oil) आपकी त्वचा के लिए बहुत असरदार होता है जब आपकी त्वचा में रुखेपन का सवाल आता है। जी हां, अक्सर जो लोग अपनी फटी एड़ियों के कारण परेशान रहते हैं उन लोगों के लिए दिलों का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है। आपकी एड़ियों का फटना या रुखापन आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसके बाद आपको काफी परेशानी हो सकती है। इस स्थिति से बचाव के लिए जरूरी है कि आप दिलो के तेल का इस्तेमाल करें और अपनी एड़ियों की त्वचा को स्वस्थ रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में कुछ मात्रा में दिलो का तेल (Dilo Oil) डालें और अच्छी तरह से मिलाकर अपने पैरों को उसमें डाल लें। आप करीब 5 से 10 मिनट तक पैरों को उसी में रहने दें और उन्हें रगड़ें। इसके बाद पैरों को बाहर निकालकर तौलिए से पौंछ लें। अब आप इसपर कोई नमी -युक्त क्रीम लगाएं।
इसे भी पढ़ें: जायफल से तैयार करें ये 5 फेस पैक, स्किन और चेहरे की बढ़ेगी खूबसूरती
टॉप स्टोरीज़
खुजली या लालिमा के लिए
वैसे तो खुजली या लालिमा कई कारणों से हो सकता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में किसी संक्रमण, किसी कीड़े या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रिएक्शन के कारण भी हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपके पास दिलो के तेल (Dilo Oil) का विकल्प है जो आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। कई बार आपने देखा होगा कि लोग त्वचा पर लालिमा और खुजली की समस्या से लंबे समय तक परेशान रहते हैं तो अब आप ऐसी स्थिति के लिए दिलो के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण आपकी त्वचा पर संक्रमण को मारने के साथ आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी से अपने प्रभावित हिस्से को धो लें, उस हिस्से को सूखने के लिए छोड़ दें और रगड़ें नहीं। अब आप इस तेल को अपनी त्वचा पर आसानी से लगा सकते हैं जिसकी मदद से आपकी त्वचा हाइड्रेड रहती है और त्वचा को सुरक्षित रहने में मदद मिलती है।
त्वचा पर आए मुंहासों के लिए
अगर त्वचा संबंधित किसी आम समस्या की बात की जाए तो उसमें मुंहासों का शामिल होना जरूरी है, मुंहासों सभी के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी है जिसके कारण लोग हमेशा शर्म और खुद को बेदाग सा महसूस करने लगते हैं। इसके कारण आपकी त्वचा में काफी नुकसान होता रहता है जो आपके लिए गलत है। ऐसी स्थिति में आप दिलो के तेल (Dilo Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी त्वचा से मुंहासों को आसानी से बाहर कर सकता है। आपको बता दें कि दिलो के तेल में भारी मात्रा में फैटी एसिड, कैलोफिलिक एसिड होता है जो आपकी कोशिकाओं को स्वस्थ या सुरक्षित रखने का काम करते हैं। इससे आपके मुंहासों की समस्या भी आसानी से दूर हो जाती है। इसके लिए आप रोजाना नियमित रूप से अपने चेहरे पर दिलो का तेल लगाएं, आपको कुछ ही दिनों में इसका असर देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: तैलीय त्वचा से हैं परेशान? समस्या को दूर करने के लिए घर पर ही बनाएं ये 7 क्रीम
त्वचा की रंगत होती है बेहतर
त्वचा की रंगत को सुधारने के लिए अक्सर लोग परेशान रहते हैं, लेकिन आप दिलो के तेल (Dilo Oil) की मदद से अपनी त्वचा की रंगत को सुधार सकते हैं। आपको बता दें कि दिलो के तेल में मौजूद गुण आपकी त्वचा की कोशिकाओं को सुरक्षित रख आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। जिसकी मदद से आपकी त्वचा हाइड्रेड भी रहती है और आपकी त्वचा की रंगत में सुधार देखने को मिलता है।
(इस लेख में बताए गए तेल का इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट से इसके बारे में जरूर सलाह लें)।
Read More Articles on Skin Care in Hindi