कमजोर स्कैल्प के कारण झड़ते हैं बाल और होता है सिरदर्द? कड़ी पत्ते से बनाएं अपने स्कैल्प को मजबूत, जानें तरीका

बालों के झड़ने से रोकने के लिए और सिरदर्द ठीक करने के लिए करी पत्ते के कई लाभ है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कमजोर स्कैल्प के कारण झड़ते हैं बाल और होता है सिरदर्द? कड़ी पत्ते से बनाएं अपने स्कैल्प को मजबूत, जानें तरीका

करी पत्ता में कई गुण होते हैं। आपने अपने घर में खाने या तड़का लगाने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल किया ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि करी पत्ता बालों के विकास और उन्हें झड़ने से रोकने के लिए भी कारगर है। साथ ही यह आपके स्कैल्प को भी मजबूत बनाता है, जिसकी वजह से आपके बाल चमकदार और मजबूत नजर आते हैं। साथ ही इससे सिरदर्द में भी आराम मिलता है। दरअसल करी पत्ता में प्रोटीन, विटामिन, बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी हिस्टामिनिक, एंटी-कार्सिनोजेनिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। करी पत्ते के उपयोग से बालों का झड़ना और रूखापन भी कम हो जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि करी पत्ता बालों को झड़ने और सिरदर्द में कैसे फायदेमंद है और आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।    

बालों के लिए करी पत्ते के फायदे

1. बालों को झड़ने से रोके

करी पत्ते के इस्तेमाल से आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। प्रोटीन की कमी के कारण क्वाशिओरकोर और मरास्मस जैसी बीमारियों की वजह से बाल झड़ने लगते हैं और पतले भी हो जाते हैं। करी पत्ते में प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को पर्याप्त पोषण देते हैं। इसकी मदद से बाल लंबे और मजबूत हो सकते हैं। इससे बालों का झड़ना भी बंद हो सकता है।

कैसे करें उपयोग

करी पत्ते के उपयोग के लिए आप एक बाउल में मुट्ठी करी पत्ते और 3 बड़े चम्मच दही ले लें। करी पत्ते को अच्छे से पीस लें और उसे दही के साथ अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इस मास्क को आप करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। इसका उपयोग आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। 

Curry-leaves-hair

Image Credit- Find Fresh 

2. डैंड्रफ से छुटकारा 

करी पत्ते में एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्कैल्प को डैंड्रफ और रूखेपन से बचाता है। साथ ही इससे आपकी बालों की जड़ों की सूजन भी कम हो सकती है और सिरदर्द में भी आराम मिलता है। 

कैसे करें उपयोग

करी पत्ते का इस्तेमाल करने आप एक चम्मच करी पत्ते का तेल और कपूर तेल की कुछ बूंदें अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण से अपने बालों में हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद आप शैम्पू से बालों को धो लें। इसका उपयोग महीने में दो बार नहाने से पहले कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कढ़ी पत्ता' स्वास्थ्य के लिए कैसे है फायदेमंद? जानें इसके 7 फायदे

3. स्कैल्प को संक्रमण से बचाए

स्कैल्प में संक्रमण के कारण आपके बाल तेजी से झड़ते हैं। संक्रमण के कारण आपके स्कैल्प में घाव भी हो सकते हैं। करी पत्ते में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकने के साथ चमकदार भी बनाते हैं। इसकी मदद से स्कैल्प को साफ भी किया जा सकता है और संक्रमण से बचा भी जा सकता है।

कैसे करें उपयोग

संक्रमण से बचाव के लिए आप एक चम्मच करी पत्ते का तेल, एक चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच कपूर तेल का मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने स्कैल्प पर लगाकर आराम से मालिश करें। करीब 30 मिनट बाद आप अपने बालों को धो लें। इसका उपयोग आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

Curry-leaves-hair

Image Credit- Freepik 

4. बालों के विकास के लिए फायदेमंद

करी पत्ते में प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये पोषक तत्व बालों के विकास के लिए जरूरी होते हैं। ये बालों को जड़ों से मजबूत कर उन्हें बढ़ने में मदद करते हैं। साथ ही इससे बाल बेजान भी नजर नहीं आते हैं।

कैसे करें उपयोग

बालों के विकास के लिए एक मुट्ठी करी पत्ते और 3 चम्मच नारियल तेल लेकर एक पैन में गर्म करें। तेल को तब तक गर्म करें, जब तक करी पत्ता काला न हो जाएं। फिर तेल को ठंडा कर बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और फिर उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे मसाज करें। इसे 1 घंटे के लिए स्कैल्प पर लगे रहने दें और फिर बालों को शैम्पू से धो लें। इसका उपयोग आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में करी पत्ते के सेवन से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें कुछ सावधानियां और नुकसान

5. बालों को दे डीप कंडीशनिंग 

बालों की शाइन और ग्रोथ के लिए उन्हें डीप कंडीशिंग की जरूरत होती है। करी पत्ते के इस्तेमाल से बालों को जड़ों तक पोषण मिलता है। साथ ही दोमुंहें बालों से भी छुटकारा मिल सकता है। 

कैसे करें उपयोग 

बालों को डीप कंडीशनिंग देने के लिए आप करी पत्ते और मेहंदी के पेस्ट में थोड़ा सा नारियल तेल या अंडा मिलाकर बाल के लिए कंडीशनिंग पैक तैयार कर सकते हैं। उसके बाद इस हेयर मास्क को अच्छे से स्कैल्प पर लगा लें और 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें। इससे बाल शाइनी नजर आते हैं। इसका उपयोग हफ्ते में एक बार करें।

Read Next

सर्दी में अक्सर लोग करते हैं बालों की देखभाल में ये 7 गलतियां, बढ़ती है हेयर फॉल की समस्या

Disclaimer