Benefits of Cleansing Face with Curd in Winters: सर्दियों में अकसर लोगों को तरह-तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। इस मौसम में कोई स्वास्थ्य, कोई बालों तो कोई त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान रहता है। सर्दियों में शुष्क हवाओं के कारण त्वचा ड्राई और बेजान होने लगती है। इसकी वजह से आपको त्वचा पर खुजली और इरिटेशन महसूस हो सकती है। इसलिए सर्दियों में अकसर लोग त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो दही का यूज भी कर सकते हैं। दही से चेहरे की क्लींजिंग करने से कई समस्याओं से निजात मिल सकता है। आइए, जानते हैं सर्दियों की चेहरे की दही से क्लींजिंग करने के फायदे-
सर्दियों में चेहरे की दही से क्लींजिंग करने के फायदे- Benefits of Cleansing Face with Curd in Winters in Hindi
1. त्वचा एक्सपोलिएट होती है
सर्दियों में चेहरे पर डेड स्किन सेल्स और ड्राई स्किन जमा हो जाती है। ऐसे में चेहरे की दही से क्लींजिंग करना फायदेमंद होता है। दही में एएचए होता है, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसके लिए आप दो चम्मच दही लें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे चेहरे पर जमा सारी डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी। इससे त्वचा पर जमा गंदगी भी आसानी से रिमूव हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे की शहद से करें क्लींजिंग, दूर होंगी ये 4 समस्याएं
2. त्वचा मॉइश्चराइज होती है
सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। ऐसे में आप त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप सर्दियों में दही से चेहरे की क्लींजिंग करेंगे, तो इससे आपकी त्वचा मॉइश्चराइज होगी और आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा। इसलिए आपको सर्दियों में त्वचा को मॉइश्चराइज या हाइड्रेट रखने के लिए दही का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
3. मुंहासों की समस्या दूर करे
अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं, तो आप दही से चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, मुंहासों और एक्ने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा, दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ओपन पोर्स की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। दही, त्वचा से एक्स्ट्रा सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता है और मुंहासों की समस्या को दूर करता है।
इसे भी पढ़ें- दुल्हन बनने वाली हैं, तो बालों पर इन 5 तरीकों से लगाएं शहद, बाल बनेंगे सिल्की और स्मूद
4. एजिंग के लक्षणों को ठीक करे
एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए भी आप चेहरे को दही से साफ कर सकते हैं। दही में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइंस जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप सर्दियों में चेहरे की दही से क्लींजिंग करेंगे, तो इससे कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इससे एजिंग के लक्षण कम नजर आते हैं और त्वचा जवां बनी रहती है।
5. दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए
सर्दियों में दाग-धब्बों या पिग्मेंटेशन की समस्या से ज्यादा परेशान होना पड़ता है। ऐसे में अगर आप चेहरे की दही से क्लींजिंग करेंगे, तो इससे दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो मुंहासों और धब्बों को मिटाने में मदद करता है। आप रोजाना चेहरे की दही से सफाई कर सकते हैं।