
Beauty Products That Can Harm Your Skin: ब्यूटी ट्रेंड्स में बदलाव आने के साथ मार्केट में नए-नए तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते रहते हैं। विज्ञापन के जरिए इन प्रोड्क्ट्स को इतना बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है कि हम इन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इनमें से ज्यादा प्रोडक्ट्स केमिकल्स के साथ तैयार किये जाते हैं, जिससे इन्हें ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। यह स्किन इन्फेक्शन, इरिटेशन के साथ कई गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं। इस विषय पर बात करते हुए डॉ स्मिता भोर पाटिल ने उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताया है, जो हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
हेयर रिमूवल क्रीम- Hair Removal Cream
हेयर रिमूवल क्रीम में कई केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जिससे बालों को जड़ों से हटाने में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेशन और स्किन इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है। हेयर रिमूवल क्रीम में कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड और पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो स्किन इरिटेशन और पिगमेंटेशन का कारण बन सकते हैं। वहीं सेंसिटिव स्किन पर इस्तेमाल करने से रैशेज या लंबे समय तक इरिटेशन होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
वजाइनल वॉश- Vaginal Wash
मार्केट में मिलने वाले इंटीमेट वॉश आजकल काफी ट्रेंडिंग है। लेकिन वजाइना को अलग से क्लीन करने की जरूरत नहीं होती है। वजाइना में बनने वाला म्यूकस वजाइना का पीएच बैलेंस करने और इन्फेक्शन रोकने में मदद करता है। ऐसे में अगर इंटीमेट वॉश या साबुन इस्तेमाल किये जाए, तो वजाइना का म्यूकस ड्राई हो सकता है। इससे वजाइना में बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा हो सकता है। वजाइना को क्लीन करने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्टोर करते समय न करें ये 4 गलतियां, आपकी स्किन को हो सकते हैं कई नुकसान<
नेल पॉलिश- Nail Polish
मार्केट में मिलने वाली कई नेल पॉलिश में फॉर्मेल्डिहाइड, टोल्यूनि और डिब्यूटाइल फेथलेट (डीबीपी) जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं, जो नाखूनों के माध्यम से शरीर में जाकर हमें नुकसान करते हैं। बार-बार नेल पॉलिश इस्तेमाल से नाखून कमजोर होने लगते हैं और इससे एलर्जी भी हो सकती है।
कॉम्पैक्ट पाउडर- Compact Powder
मेकअप को फिक्स करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन इरिटेशन और स्किन इन्फेक्शन का कारण भी बन सकते हैं। कई कॉम्पैक्ट पाउडर में प्रिजर्वेटिव्स, केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो स्किन की सेंसिटिविटी बढ़ाने का कारण भी बन सकते हैं। ज्यादा इस्तेमाल से यह स्किन पोर्स को बंद कर सकते हैं, जिससे एक्ने की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़े- घर पर बनाएं काजल, लिपस्टिक, नाइट क्रीम जैसे ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्किन को मिलेगी केमिकल-फ्री ब्यूटी
डिओडोरेंट्स- Deodorants
आजकल लोगों में डिओडोरेंट्स का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन इसमें पाए जाने वाले एल्यूमीनियम कंपाउंड त्वचा के संक्रमण का कारण भी बन सकत है। एल्यूमीनियम स्वेट ग्लैंड को कंट्रोल करता है, जिससे कुछ देर के लिए पसीना आने से रूक जाता है। लेकिन यह केमिकल शरीर में जाकर स्तन कैंसर या अल्जाइमर जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
इसलिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीदना अवॉइड करें। अगर आपको इनमें से कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करना है, तो लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
View this post on Instagram
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version