ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी पूरे विश्व में एक बड़ी समस्या है। डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में 2.3 मिलियन महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हुई है। हाल ही में एक केस सामने आया है जिसमें 24 साल की Siobhan Harrison ने चेस्ट के अपर एरिया में एक पिंपल महसूस किया, उन्हें लगा कि ये केवल एक पिंपल है पर धीरे-धीरे वो बढ़ने लगा। अगले साल उन्होंने यूके में बायोप्सी करवाई तो पता कि वो कोई आम पिंपल नहीं बल्कि सिस्ट ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण है। कैंसर की दूसरी स्टेज पर Siobhan को कैंसर का पता चल सका। इस घटना से एक सवाल जहन में आता है कि क्या ब्रेस्ट पर पिंपल, ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण है? इसका जवाब हम इस लेख के जरिए जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्पताल की गाइनोकॉलोजिस्ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।
क्या ब्रेस्ट पर पिंपल होना ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है? (Breast pimple: Is it cancer)
अगर पिंपल एक हफ्ते में खुद ही ठीक हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, ये आम पिंपल है न कि ब्रेस्ट कैंसर पर अगर ब्रेस्ट एरिया में ज्यादा रेडनेस या सूजन नजर आ रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अगर ये पिंपल 4 हफ्तों से ज्यादा समय के लिए ब्रेस्ट स्किन पर रहे या उसमें से किसी तरह का तरल पदार्थ बाहर निकले तो भी आप डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखाएं। इन दो बिन्दुओं पर गौर करें-
टॉप स्टोरीज़
- पिंपल कम समय के लिए आपकी स्किन पर रहते हैं पर ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण लंबे समय तक आपको नजर आएंगे।
- पिंपल में ज्यादा दर्द या रेडनेस व सूजन बढ़ती हुई नजर आए तो भी आप डॉक्टर से संपर्क करें।
ब्रेस्ट पर पिंपल के कारण (Causes of breast pimple)
- हार्मोन्स में बदलाव के कारण ब्रेस्ट में पिंपल की समस्या हो सकती है।
- जेनेटिक कारणों से भी ब्रेस्ट में पिंपल की समस्या हो सकती है।
- ज्यादा टाइट कपड़े या ब्रा पहनने के कारण भी ब्रेस्ट में पिंपल हो जाता है।
- दवाओं के असर से भी ब्रेस्ट में पिंपल की समस्या हो सकती है, एंटीबायोटिक्स के कारण भी ऐसा होता है।
- गंदगी के कारण या सफाई पर ध्यान न देने के कारण भी ब्रेस्ट में पिंपल की समस्या हो सकती है।
- क्रीम या बॉडी लोशन के कारण भी ब्रेस्ट में पिंपल की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? जानें इसके जांच और इलाज के तरीके
ब्रेस्ट कैंसर के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज (Breast cancer symptoms)
अगर आपको ब्रेस्ट कैंसर के ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत आप डॉक्टर को दिखाएं-
- अगर निप्पल अंदर की ओर टर्न हो रहे हैं तो ये ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- ब्रेस्ट एरिया में पेन होना भी ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
- निप्पल या ब्रेस्ट का रेड होना भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है।
- निप्पल के आसपास की स्किन का निकलना भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है।
- ब्रेस्ट में लम्प या आर्मपिट एरिया में लम्प होना भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है।
- अगर निप्पल से ब्लड या दूध के अलावा अन्य डिसचार्ज निकल रहा है तो ये भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
सेल्फ-ब्रेस्ट एग्जाम जरूर करें (Self breast exam)
- सभी महिलाओं को ब्रेस्ट हेल्थ को सेल्फ एग्जामिनेशन के जरिए चेक करना चाहिए।
- सेल्फ एग्जाम के जरिए आप आसानी से ब्रेस्ट में बदलाव को नोटिस कर सकते हैं।
- आपको महीने में एक बार सेल्फ-एग्जाम जरूर करना चाहिए ताकि एब्नॉर्मल लक्षणों का पता लगाया जा सके।
- पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सेल्फ ब्रेस्ट एग्जाम अवॉइड करना है।
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर एक कॉमन समस्या है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 4 मिनट में एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर का पता चलता है। ब्रेस्ट कैंसर के 5 स्टेज होते हैं, ज्यादातर महिलाओं को 3 या 4 स्टेज पर बीमारी का पता चलता है। भारत में ऐसी महिलाओं की उम्र 25 से 50 साल होती है। केवल अवेयरनेस के जरिए ही आप ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से बच सकते हैं।