चारकोल से होते हैं त्वचा को ये फायदे

एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर अपनी सुंदरता को निखारें और मुंहासे व पिंपल दूर भगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चारकोल से होते हैं त्वचा को ये फायदे


काला चारकोल, जो हर चीज को काला कर देता है। अगर आपको पता चले कि काला चारकोल सौंदर्य निखारने और बालों की खूबसुरती बढ़ाने का भी काम करता है तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे? चौंकेंगे ना।
बिल्कुल...।।। चौंकने की बात ही है।
सुनकर थोड़ा अजीब लगे लेकिन चारकोल के ये फायदे शत-प्रतिशत सच हैं। लेकिन इन फायदों के लिए जरूरी है कि आप एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल करें।  

चारकोल

 

घावों को करता है ठीक

भारत में चारकोल का इस्तेमाल हमेशा से होता रहा है लेकिन केवल घावों को ठीक करने के लिए। जबकि जापान में इसका इस्तेमाल क्लीयर और चमकती त्वचा पाने के लिए एक ब्यूटी इंग्रीडिएंट्स के तौर पर सदियों से होता आ रहा है। इससे पहले कि आप चारकोल का इस्तेमाल डायरेक्ट करने लगे उससे पहले चारकोल और एक्टिवेटेड चारकोल में अंतर जान लें।

 

चारकोल और एक्टिवेटेड चारकोल में अंतर

चारकोल असली और कच्चे कोयले को बोलते हैं। ये आपके चेहरे को काला और गंदा कर देगा।
एक्टिवेटेड चारकोल को एक्टिवेटेड कार्बन भी कहते हैं। यह कार्बन का प्रोसेस्ड फॉर्म होता है जिसके लो-वॉल्युम पोर्स सरफेस एरिया को बढ़ाकर अधिशोषण करने के लायक बनाया जाता है।
एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल क्लींज़र, फेस मास्क, स्क्रब्स और साबुन के तौर पर किया जाता है।

 

एक्टिवेटेड चारकोल के उपयोग

 

  • प्रदुषण से करे बचाव- अगर आप सबसे प्रदुषित शहर में रहती हैं तो एक्टिवेटेड चारकोल आपकी स्कीन को प्रदुषण से बचा सकता है। एक्टिवेटेड चारकोल त्वचा से टॉक्सिन को अधिशोषित कर चेहरे को पूरी तरह से क्लीन कर देता है। ये टॉक्सिन के लिए चुंबक की की तरह काम करता है। इसलिए रात को सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेशवॉश से चेहरा धोकर सोएं। इससे आपकी स्कीन हमेशा जवां और ताजी रहेगी।
  • ब्लैकहेड्स दूर करे- ब्लैकहेड्स से परेशान हैं और सारे उपाय करके थक गई हैं तो एक्टिवेटेड चारकोल बेस्ड ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप्स लें। ये चेहरे पर से गहरे ब्लैकहेड को भी खत्म कर देगा।
  • फेस क्लींजिंग- फेस को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हर हफ्ते एक्टिवेटेड चारकोल का फेस मास्क की तौर पर इस्तेमाल करें। जिन लोगों को ऑयली स्किन की समस्या है वे इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। वहीं ड्राय स्किन वाले लोग इसका फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करने के बाद अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें।
  • मुंहासे हटाए- डीटॉक्सीफाइंग और बेहतरीन क्लीनज़िंग गुण के कारण एक्टिवेटेड चारकोल चेहरे के मुंहासों को कुछ ही दिनों में दूर कर देता है। ये स्किन को साफ करने के साथ ही पोर्स को भी साफ कर स्किन की चमक को पूरे दिन बनाए रखता है। इसके साथ ही चेहरे से विषाक्त कण और अतिरिक्त तेल भी निकाल देता है। वहीं आप इसका इस्तेमाल सीधे पिंपल्स पर कर सकती हैं। पिंपल्स ठीक हो जाएंगे।
  • पोर्स कम करें- कई बार चेहरे के पोर्स बहुत अधिक खुल जाते हैं जो दिखने में अच्छे नहीं लगते। ऐसे में आपके चेहरे के पोर्स को फिर से ब्लॉक करने में एक्टिवेटेड चारकोल आपकी मदद करेगा। यह खुले पोर्स की अंदर से सफाई कर उन्हें कम कर देता है।

 

Read more articles on Beauty in Hindi.

 

 

Read Next

इस 'चमत्कारी' तेल से उग आयेंगे नए बाल

Disclaimer