अब कोविड वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान, पहली डोज के बाद नहीं करना होगा 28 दिन का इंतजार

अब आप कोव‍िड वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाने के 14 द‍िन बाद रक्‍तदान कर सकते हैं, पहले ये सीमा 28 द‍िन की थी
  • SHARE
  • FOLLOW
अब कोविड वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान, पहली डोज के बाद नहीं करना होगा 28 दिन का इंतजार

वैक्‍सीन लगने के क‍ितने द‍िन बाद रक्‍तदान कर सकते हैं? अगर आपने कोव‍िड की वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाई है तो अब आप वैक्‍सीन लगने के 14 द‍िन बाद रक्‍तदान कर सकेंगे। ये सीमा पहले 28 द‍िन की थी ज‍िसे घटाकर 14 द‍िन क‍िया गया है। ऐसा इसल‍िए क‍िया गया है क्‍योंक‍ि अस्‍पतालों में स्‍थ‍ित‍ि गंभीर होने के कारण डोनर अस्‍पताल तक नहीं पहुंच रहे हैं और न ही इस समय कोई ब्‍लड डोनेशन कैम्‍प लगाया जा रहा है ऐसे में खून की कमी हो रही है। बल्‍ड बैंकों के पास खून नहीं म‍िल रहा है ज‍िसके चलते मरीजों की जान आफत में है। इस समस्‍या को देखते हुए खून दान करने की समय सीमा घटाई गई है और क्‍योंक‍ि अब 18 उम्र से ऊपर सभी को वैक्‍सीन लगाई जाएगी इसल‍िए लोग भी खुलकर रक्‍तदान कर सकेंगे। ये फैसला नेशनल ब्‍लड ट्रांसफ्यूशन कॉन्‍स‍िल (एनबीटीसी) ने ल‍िया है। ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

donating blood after vaccination

कोव‍िड वैक्‍सीन की पहली डोज के 14 द‍िन बाद कर सकेंगे रक्‍तदान (Donate blood after 14 days of taking first dose of covid vaccine)

हाल ही में ये फैसला आया है क‍ि 18 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोगों को कोव‍िड वैक्‍सीन लगाई जाएगी ज‍िसके चलते लोगों के मन से कोरोना का डर कुछ हद तक कम होगा। लोगों के मन में डर कम होने से लोग ब्‍लड डोनेट करने के ल‍िए आएंगे। पहले ये न‍ियम था क‍ि वैक्‍सीन का पहला डोज लगने के 28 द‍िन बाद वैक्‍सीन लगवा सकते हैं पर अब इस गैप को घटाकर 14 द‍िन कर द‍िया गया है। इससे जरूरतमंदों को समय पर खून म‍िलेगा। ब्‍लड बैंकों में खून के संकट को देखते हुए ये फैसला काफी अहम है। वहीं अब यून‍ियन हेल्‍थ म‍िन‍िस्‍ट्री ने कोव‍िशील्‍ड की दो डाज के बीच का गैप 28 दिनों से बढ़ाकर 4 से 8 हफ्ते कर द‍िया है वहीं कोवाक्‍सीन की दो डोज में बीच करीब 42 द‍िनों का गैप रखने के ल‍िए कहा गया है। डॉक्‍टरों का मानना है क‍ि आप पहली डोज के 14 द‍िन बाद रक्‍तदान कर सकते हैं, इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी पर अगली बार आप कब ब्‍लड डोनेट करें इसे अपने डॉक्‍टर से कंसल्‍ट करके कंफर्म करें। 

इसे भी पढ़ें- क्या बच्चों में दिख रहे हैं कोरोना के ये 8 लक्षण, तो इलाज के लिए जानें सरकार के दिशानिर्देश

कोरोना काल में रक्‍तदान करने से पहले क‍िन बातों का ध्‍यान रखें? (Important points before blood donation in covid pandemic)

blood donation tips

कोरोना के चलते अस्‍पतालों में अफरा-तफरी का माहौल है। ब्‍लड बैंकों में खून की कमी हो गई है। ब्‍लड डोनर्स अस्‍पतालों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं और न ही रक्‍तदान श‍िव‍िरों का आयोजन हो रहा है। रक्‍तदान न होने का एक कारण ये भी है क‍ि कोरोना को लेकर ब्‍लड डोनर्स के मन में डर है क‍ि कहीं उन्‍हें संक्रमण न हो जाए। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान ट‍िप्‍स जि‍नको फॉलो करके आप रक्‍तदान कर दूसरों की मदद कर सकेंगे- 

  • 1. आप अच्‍छे और व्‍यस्‍थ अस्‍पताल की जांच-परख के बाद ही खून दें क्‍योंक‍ि जो खून आपने दान क‍िया है वो 35 से 42 द‍िनों के अंदर इस्‍तेमाल हो जाना चाह‍िए। ऐसी जगह खून दान न करें जहां मरीज न आते हों क्‍योंक‍ि इससे उसका इस्‍तेमाल न होने से खून खराब हो जाएगा। 
  • 2. आप तभी रक्‍तदान करें ज‍ब आपका वजन 45 क‍िलोग्राम से ऊपर हो और उम्र 18 से 65 साल के बीच हो। इसके साथ ही आपको ध्‍यान रखना है क‍ि आपको बुखार या वायरल जैसे लक्षण हों तो रक्‍तदान न करें। 
  • 3. रक्‍तदान करने जा रहे हैं तो अपनी बारी का इंतजार करें, सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग का पालन करें और ध्‍यान रखें क‍ि ज‍िस नीडल से ब्‍लड ल‍िया जा रहा है वो नई हो। 
  • 4. रक्‍तदान करते समय मास्‍क लगाकर रखें, अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो समय-समय पर सेनेटाइजर का इस्‍तेमाल करते रहें। 
  • 5. आप ब्‍लड डोनेट करने जा रहे हैं तो अस्‍पताल के स्‍टॉफ से पहले ही कॉल पर बात कर लें ताक‍ि आपको अस्‍पताल में ज्‍यादा देर रुकना न पड़े। 
  • 6. वैक्‍सीन के कारण हाथ में सूजन या बुखार या कोई भी परेशानी लंबे समय तक है तो रक्‍तदान न करें और डॉक्‍टर से सलाह लें। 

इन बातों का ध्‍यान रखकर आप सुरक्ष‍ित तरह से रक्‍तदान कर सकते हैं, इससे जरूरतमंदों को मुश्‍क‍िल समय में मदद म‍िलेगी और आप भी कोरोना के डर के ब‍िना रक्‍तदान कर सकेंगे। 

Read more on Health News in Hindi 

Read Next

क्या सच में 15 गुना ज्यादा खतरनाक है आंध्र प्रदेश में मिला नया कोरोना स्ट्रेन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Disclaimer