इनोवेशन से समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। ये व्यक्ति के जीवन को बदल सकता हैं, और व्यापक रूप से समाज को परिवर्तित कर सकता है। लेकिन ऐसा करने के लिए यह आवश्यक है कि दिल और दिमाग एक साथ काम करें और समाज के प्रति संवेदनशील हो। अगर आपमें ऐसे गुण हैं, तो इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत Aarohan Social Innovation Awards 2025 का मंच आपकी तलाश कर रहा है।
तीन सफल संस्करणों के बाद Aarohan Social Innovation Awards एक बार फिर लौट आया है। यह अवार्ड उन सामाजिक योद्धाओं के लिए है, जो अपने इनोवेशन से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाकर उनके जीवन स्तर को सुधार रहे हैं और मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रहे हैं। यदि आपके पास ऐसा नवाचार है जो सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम हो तो आरोहण अवार्ड्स 2025 में जल्द अपना नाम दर्ज करें। प्रस्तुत किए गए नवाचार न केवल प्रभावशाली और व्यापक होने चाहिए, बल्कि वंचित समुदायों के लिए सुलभ और उपयोगी भी होने चाहिए।
कैटेगरी और योग्यता
Aarohan Social Innovation Awards 2025 में तीन कैटेगरी हैं- शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी (पर्यावरण संरक्षण)। इन कैटेगरी में विजेताओं को चुनने के लिए निम्नलिखित पैमानों पर परखा जाएगा:
- ज़मीनी स्तर पर वास्तविक समस्याओं का समाधान
- नया समाधान और इनोवेटिव तरीके से टेक्नोलॉजी का उपयोग
- समाधान को अमल करने की सहज प्रक्रिया
- व्यापक सामाजिक प्रभाव
2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इसकी अंतिम तारीख 15 जून, 2025 है। देश में रहने वाले 18 साल या उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिक इस पुरस्कार समारोह के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको आरोहण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।
विजेताओं को चुनने की प्रक्रिया
एप्लीकेशन्स सबमिट करने के बाद, 3 पहलुओं पर उनकी समीक्षा की जाएगी। ये हैं - वास्तविक समस्याएं, बेहतर समाधान और प्रतिबद्ध संस्थापक। इसके बाद टॉप 30 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें ज्यूरी पैनल के सामने अपने इनोवेशन प्रोटोटाइप को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जहां आवेदकों के इनोवेशन का मूल्यांकन किया जाएगा। ज्यूरी पैनल में इंफोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी और सुनील धारेश्वर भी शामिल रहेंगे।
इसके बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी और पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। Aarohan Social Innovation Awards 2025 की कुल विजेता राशि 2 करोड़ रुपये है। इसमें तीन विजेताओं को उनके असाधारण इनोवेशन के लिए 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही इनक्यूबेशन और मेंटरशिप भी मिलेगा।
आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://aarohan.infosys.org/login
आवेदन की प्रक्रिया को समझने के लिए यह वीडियो देखें -
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version