
आज हम इन येलो वेट सर्कल्स को मिटाने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं।
पसीने की बदबू छिपाने के लिए तो डिओडोरेंट लगाया जा सकता है, लेकिन पसीने के पीले दाग छिपाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। जिस तरह किसी से पसीने की दुर्गंध आते ही सामने वाला नाक पकड़ लेता है, वैसे ही किसी के बगल के पीले निशान दिखते हैं, तो मुंह मोड़ने का मन करता है। इसलिए, आज हम इन येलो वेट सर्कल्स को मिटाने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं।
बर्थडे केक पर लगे कैंडल को फूंक मारना कितना खतरनाक है, जानें
1- अन्डरार्म पैड्स
आजकल कोई भी शर्ट के नीचे वेस्ट नहीं पहनता। इसे पहनना कूल नहीं माना जाता। लेकिन शर्ट के नीचे टी-शर्ट पहनना सुपरकूल माना जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह टी-शर्ट बॉडी का सारा पसीना सोक लेती है। इसके अलावा, अपने बगल में अन्डरार्म पैड्स का इस्तेमाल करें। ये आसानी से केमिस्ट पर मिल जाते हैं। इससे आपकी टी-शर्ट पर बगल से निकलने वाले पसीने के पीले निशान नहीं दिखेंगे।
2- फैब्रिक बदलकर देखें
अगर आप ज़्यादा सिल्क, नायलॉन या रेयान के कपड़े पहनते हैं और ये सब पसीने के पीले दाग से खराब हो गए हैं, तो कपड़ों का फैब्रिक बदलें और कॉटन, लिनेन ट्राय करें।
3- एंटीपर्सपिरेंट्स यूज़ करें
बहुत महंगा नहीं, लेकिन ठीक-ठाक और अच्छा एंटीपर्सपिरेंट खरीदें। इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें। एक तो नहाने के बाद और दूसरा सोने से पहले। बस ध्यान रहे कि आपकी बगल गिली न हो, क्योंकि वेट आर्मपिट स्किन पर इसे स्प्रे करने का कोई फायदा नहीं है।
4- परफॉर्मेंस वियर पर इंवेस्ट करें
अगर आपको स्पोर्ट्स वियर का बहुत शौक है, तो बता दें कि आजकल कई ऐसे कपड़े आ गए हैं जो पसीने को आसानी से अब्ज़ॉर्ब कर लेते हैं और कपड़े पर दाग-धब्बे नहीं लगने देते। अगर आपको बहुत ज़्यादा पसीना आता है और कपड़े पर पीले दाग दिखते हैं, तो किसी अच्छे शोरूम पर जाकर परफॉर्मेंस वियर खरीदें।
5- कपड़ों में ब्लीच डालें
पसीने से होने वाले पीले दाग को कपड़ों से हटाने के लिए थोड़ा सा ब्लीच कपड़ों पर डालें, क्योंकि इसमें ज़िद्दी दाग-धब्बे मिटाने की क्षमता होती है। फिर कपड़ों को धूप में सुखाएं। सूखने के बाद कपड़े नए जैसे दिखेंगे।
6- कपड़ों का चुनाव स्मार्टली करें
डार्क कपड़ों पर पसीने के दाग आसानी से नहीं दिखते। इसलिए अपने वार्डरोब में ब्लू, ग्रे और दूसरे ब्राइट कलर्स के कपड़े रखें। इससे आप दोस्तों के बीच शर्मिंदा होने से बच जाएंगे।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Living In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।