अगर आपके बाल बहुत अधिक ऑयली हैं और और हर दूसरे दिन चिपचिपे हो जाते हैं, तो आपको इनके लिए कुछ और करने की जरूरत है। ऐसे में जरूरी नहीं कि आप उसी हिसाब से बालों को ख्याल रखें जैसे हमेशा रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोगों के स्कैल्प ही ऑयली होते हैं। अगर वो बालों की रेगुलर केयर के लिए तेल लगाते हैं तो इससे इनके बालों और ऑयली हो सकते हैं। दरअसल जिनकी स्केल्प ऑयली होती है, वो अगर तेल लगा लें तो स्कैल्प तेल रूके रह जाते हैं। ऐसे लोगों के स्कैल्प पर धोने के बाद भी हल्के-हल्के तेल रह जाते हैं, जो दूसरे या तीसरे दिन ही बालों पर दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में हम आपको ऑयली बालों को फ्रिजी बनाने के कुछ आसान उपाय बताते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
शैम्पू से पहले कंडीशनर का इस्तेमाल करें
अपने बालों को शैम्पू करने से पहले कंडीशनर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बालों की कंडीशनिंग भी हो जाएगी और बाल धोने के बाद के ऑयली दिखने का ज्यादा चांस नहीं रहेगा। इसके लिए अपने बाल धोने से पहले उसे तेल लगा लें। फिर ठंडे पानी से इन्हें धो लें और फिर शैंपू करें। ऐसा करने से आप जब भी बाल धोएंगे आपके स्कैल्प से पहले ही तेल पानी से धुल चुका होगा और शैंपू करने के बाद अच्छे से बाल और स्कैल्प की सफाई हो जाएगी। वहीं कंडीशनर के कारण आपके बाल और ऑयली हो रहे हैं तो इसका इस्तेमाल बंद करके देखें। शायद इससे आपको कोई मदद मिले। इसके साथ ही बालों को हर 3 दिन बाद धोना शुरू करें।
इसे भी पढ़ें : सर्दियां आते ही रुखे, बेजान होकर टूटने लगे बाल तो अपनाएं ये 4 आसान टिप्स, बालों को झड़ना हो जाएगा कम
टॉप स्टोरीज़
एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बने सीरम का इस्तेमाल करें
एत अध्ययन में पाया गया है कि एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बना सीरम आपके सिर और स्कैल्प के सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा जिन लोगों के बालों में रूसी या डेंड्रफ है उनके लिए भी से सीरम बहुत कारगार चीज है। इस एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बने सीरम में फैटी एसीड भी हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आप अपने बालों को धोने के बाद हेयर सीरम का उपयोग करते हैं, तो इसके बजाय इसे एलोवेरा से बने इस सीरम का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल में दो बड़े चम्मच नारियल तेल डालें। अपने बालों को शैम्पू करने के बाद इसे लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सामान्य पानी से धो लें। और फिर शैंपू कर लें। इससे रूसी धूल जाएगी और बालों से तेल की अधिक मात्रा भी साफ हो जाएगी। इसके अलावा आप देखेंगे कि आपके बाल कम क्षतिग्रस्त और हाइड्रेटेड महसूस करेंगे। साथ ही एलोवेरा में उच्च प्रोटीन सामग्री होती है, जो स्कैल्पस के पोर्स को पोषण देगी।
तौलिए के साथ बालों के स्कैल्प को अच्छे से पोछें
अगर बाल धोने के बाद आपके बाल अतिरिक्त घुंघराले हो जाते हैं, तो संभावना है कि आप इसे 'ओवरडाइट' कर रहे हैं। इसके लिए आप अपने बालों को एक नियमित तौलिया की मदद से स्कैल्प को सूखाते हुए साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका तौलिया बाल और स्कैल्प से अधिक नमी को अवशोषित कर सकते हैं जो अतिरिक्त ऑयल पैदा करने से रोक सकते हैं। इसके लिए बस 10 मिनट के लिए तौलिए को अपने बालों के चारों ओर लपेटें, फिर अपनी उंगलियों को अपने बालों के माध्यम से चलाएं और स्कैल्प तक ले जाकर धीरे-धीरे साफ करें। इस तरह बालों से पूरी तरह अतिरिक्त ऑयल साफ हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें : सामान्य शैम्पू की तरह असर करता है ड्राई शैम्पू, जानें घर पर ही ड्राई शैम्पू बनाने का तरीका
बालों के लिए शहद से होममेड शैंपू बनाएं
शहद में ऑयल को कम करने और नम्र बनाने वाले दोनों गुण होते हैं। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त बालों में चमक जोड़ने के लिए एक बेहतरीन कंडीशनर के रूप में काम करता है। इसके लिए एक चमच शहद लें और इसे दो बड़े चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाएं। शैम्पू किए हुए बालों पर मिश्रण का उपयोग करें और इसे 20 मिनट तक रहने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें। इसके बाद आप पाएंगे कि आपके बाल चमकदार और मुलायम हो गए हैं। इसके अलावा् आप एप्पल साइडर सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आप अपने बालों को धो सकते हैं। साथ ही एक बार जब आप अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनिंग कर लेंगे, तो इसे अपने बालों पर डालें। इसे 10 मिनट तक लगे रहने दें और फिर अपने बालों को सामान्य पानी से धो लें। इस तरह आपके बाल फ्रिजी भी हो जाएंगे और ऑयल फ्री भी।
Read more articles on Hair-Care in Hindi