
हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार के वहम है, जिन्हें इस लेख के जरिए हम दूर कर रहे हैं, जानें एक्सपर्ट से जरूरी जानकारियां।
मौजूदा वक्त में कम उम्र के लोग भी झड़ते बालों की समस्या से इस कदर परेशान हैं, कि बालों को बचाने के लिए क्या-क्या उपाय नहीं अपना रहे। जिनके बाल झड़ रहे हैं या जिनके बाल झड़ चुके हैं और वे गंजेपन की समस्या से परेशान हैं उनके लिए हेयर ट्रांसप्लांट किसी वरदान से कम नहीं है। हालांकि हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर लोगों के बीच अलग-अलग प्रकार का डर होता है, फिर चाहे वह बालों की उम्र हो या फिर ट्रांसप्लांट के बाद बालों की देखभाल। कुछ लोगों के मन में हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर वहम भी होता है कि कहीं इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान हैं तो हम आपको इससे जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं। जी हां, आईएलएएमईडी (ILAMED)के संस्थापक और निदेशक, डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन डॉ. अजय राणा ने ओन्ली माई हेल्थ से हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी हर जानकारी दी। आप भी जानें आखिर कितना कारगर है हेयर ट्रांसप्लांट।
हेयर ट्रांसप्लांट कब और किस स्थिति में होता है?
हेयर ट्रांसप्लांट स्कैल्प के ऐसे हिस्से जहां कम बाल हो या बिलकुल बाल नहीं हो वैसे हिस्सों में फिर से बालों के ग्रोथ के लिए किया जाता है। वे कई प्रकार के बालों के झड़ने के लिए प्रभावी उपचार हैं, लेकिन वे भविष्य के बालों को झड़ने से रोक नहीं सकते हैं। बालों की स्थिति बनाये रखने के लिए एक रेगुलर अंतराल मे हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है। हेयर ट्रांसप्लांट का मुख्य कारण बालों का झड़ना और पतले होना, उम्र बढ़ने के कारण बालों का झड़ना, किसी बीमारी या इन्फेक्शन है, लेकिन वे एक चिकित्सा स्थिति या स्कैल्प पर किसी प्रकार के ट्रामा के कारण भी हो सकते हैं।
हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया क्या है? इसमें कितने दिन लगते हैं?
हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया में आपके पास मौजूद बालों को लेकर उस हिस्से में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जहां आपके बाल नहीं हैं। यह आमतौर पर आपके सिर के पीछे से लिया जाता है, लेकिन इसे आपके शरीर के अन्य हिस्सों से भी लिया जा सकता है। हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, सर्जन उस क्षेत्र की नसबंदी करता है, जहां से बाल हटाए जाएंगे और इसे इंजेक्शन के द्वारा सुन्न कर दिया जाता है ताकि प्रक्रिया के दौरान कोई दर्द न हो । हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कई घंटे से लेकर कई दिन लगते हैं। यह सर्जन द्वारा निष्पादित कार्य की मात्रा पर निर्भर करता है। एक बार सर्जरी हो जाने के बाद, सर्जन सावधानी से पट्टी को हटा देता है। प्रक्रिया के हिस्से वाली जगह में सूजन हो सकती है, इसलिए सर्जन सूजन को कम करने के लिए इस क्षेत्र में ट्रायमिसिनोलोन इंजेक्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियां आते ही रुखे, बेजान होकर टूटने लगे बाल तो अपनाएं ये 4 आसान टिप्स, बालों को झड़ना हो जाएगा कम
हेयर ट्रांसप्लांट में लगाए गए बाल किस प्रकार के होते हैं और इनकी उम्र क्या होती है?
हेयर ट्रांसप्लांट में इस्तेमाल किये गये बाल शरीर के ही किसी हिस्से से लिए गए बाल होते है, सामान्य रूप से हेयर ट्रांसप्लांट में सिर के पीछे के हिस्से से ही लिए जाते है।
हेयर ट्रांसप्लांट में लगाए गए बालों में भी हेयर फॉल होता है?
बहुत-से लोग ऐसा मानते है हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हेयर लॉस रूक जाता है। इसीलिए आगे किसी और तरह की ट्रीटमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती। पर ऐसा नहीं है, हेयर ट्रांसप्लांट सर्ज़री से बालों का झड़ना रोका नहीं जा सकता। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हेयर फॉल रोकने के लिए ट्रांसप्लांट के बाद रेगुलर मेडिकल ट्रीटमेंट लेना आवश्यक है । दरअसल हेयर फॉल हार्मोन्स की वजह से होता है। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विशेष क्रीम और ऑइंटमेंट लगाए जाते हैं। साथ ही टैबलेट्स और इंजेक्शन की मदद से हार्मोन्स को संतुलित करने की कोशिश की जाती है। इस तरीके से हेयर फॉल रोकने में थोड़ी मदद हो सकती है। लेकिन केवल हेयर ट्रांसप्लांट करने से हेयर फॉल नहीं रोका जा सकता।
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बालों की केयर कैसे करें?
- सर्जरी के पहले दिन, बालों को चिकित्सक या नर्स की देखरेख में धोया जाना चाहिए।
- दूसरे दिन से नियमित रूप से अपने बालों को शैम्पू करें, क्योंकि प्रक्रिया वाले हिस्से में अक्सर गंदगी, रक्त और तेल को हटाने की आवश्यकता होती है. यह इन्फेक्शन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है, जो पोस्ट सर्जरी सामान्य है।
- अपने बालों को रंग देने से पहले कम से कम 14 दिन तक प्रतीक्षा करें, हेयर स्प्रे, जैल और अन्य हेयर केयर उत्पादों का उपयोग करें।
- बिना डॉक्टर की सलाह लिए बगैर किसी भी तरह के शैम्पू या हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें।
- ट्रांसप्लांट वाले हिस्से पर सरसों या अन्य तेल की मालिश करें।
इसे भी पढ़ेंः कम उम्र में बालों का रंग हुआ सफेद तो डाइट में शामिल करें ये 4 फूड, जल्द बूढ़ा दिखने से बचेंगे आप
इस पूरी प्रक्रिया में कितना खर्च आता है?
- हेयर ट्रांसप्लांट की कीमत हर किसी के लिए अलग अलग हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करती है की व्यक्ति के बालों का घनत्व कितना है।
- हेयर ट्रांसप्लांट की अंतिम लागत अलग अलग कारणों पर निर्भर हो सकती है, जैसे की:
- हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया की सीमा ।
- आपके क्षेत्र में एस्थेटिक सर्जनों की उपलब्धता।
- हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले सर्जन का अनुभव।
- हेयर ट्रांसप्लांट के लिए लेज़र और अन्य मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ।
- हेयर ट्रांसप्लांट के बाद के दवावों के इस्तेमाल से भी प्रक्रिया का खर्च बढ़ सकता हैं।
क्या ये महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए प्रभावी है, इसके कोई साइड इफेक्ट भी होते हैं?
हेयर ट्रांसप्लांट पुरुष और महिलाओं दोनों के एक बेहतर इलाज है। हेयर ट्रांसप्लांट से होने वाले साइड इफेक्ट आमतौर पर मामूली होते हैं और कुछ ही हफ्तों में साफ हो जाते हैं।
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद प्रक्रिया वाले हिस्से में सूजन, खून का बहना, इन्फेक्शन, स्कैल्प वाले हिस्से मे सनसनी की कमी, खुजली जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते है, जो कुछ ही दिनों में दवाओं के इस्तेमाल से खत्म हो जाते है।
Read More Articles On Hair Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।