कम उम्र में बालों का रंग हुआ सफेद तो डाइट में शामिल करें ये 4 फूड, जल्द बूढ़ा दिखने से बचेंगे आप

कम उम्र में बालों का सफेद होना मौजूदा समय की एक बड़ी समस्या है लेकिन अगर आप इन 4 फूड का सेवन करेंगे तो बालों को सफेद होने से रोक पाएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
कम उम्र में बालों का रंग हुआ सफेद तो डाइट में शामिल करें ये 4 फूड, जल्द बूढ़ा दिखने से बचेंगे आप

आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि 'जैसा खाओगे वैसा दिखोगे'। ये कहावत मौजूदा वक्त में बिल्कुल फिट बैठती है और ऐसा कहना गलत नहीं होगा खासकर जब आप कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हों। सफेद बाल न केवल आपकी पर्सनालिटी को खराब करने का काम करते हैं बल्कि ये आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करते हैं। उम्र का बढ़ना एक प्राकृतिक प्रक्रिया और इसे रोका नहीं जा सकता। अगर आप कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये संकेत है कि आप कई घरेलू नुस्खों को आजमा-आजमा कर थक चुके हैं। ये नुस्खे भले ही काम करते हों या न करते हों लेकिन आपके बालों के स्वास्थ्य को सीधे प्रभावित करते हैं। अगर आप भी कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको ऐसे फूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप डाइट में शामिल कर बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं।

Hair care

बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं ये 4 फूड

संतरा

सर्दियां आ चुकी हैं और संतरे का सीजन भी। इसलिए इस सीजन ज्यादा से ज्यादा इस फल का सेवन करें। संतरे के फायदों के बारे में शायद ही पता हो। संतरे में पाया जाने वाला विटामिन सी कोलेजन प्रोटीन के उत्पादन और उन्हें बढ़ाने का काम करता है। प्रोटीन एक कनेक्टिव टिश्यू है, जो बालों को बनाने का काम करता है। संतरे न केवल खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि ये बालों को सफेद होने से भी रोकते हैं। जब तक ये फल उपलब्ध है तब तक आप इसकी प्राकृतिक अच्छाईयों का मजा लें।

इसे भी पढ़ेः रुखे, बेजान और उलझे बालों को नरिश कर देगा जावेद हबीब का ये वेसलिन स्पा नुस्खा, जानें इसे करने का तरीका

फर्मेन्टेड फूड्स रोकेंगे बालों का सफेद होना

प्रोबायोटिक हमेशा से आंतों को स्वस्थ रखने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ये बालों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। जितना हो सके उतना दही, सोया, विनेगर और तो औक अचार खाएं। जब ये फूड आंतों के स्वास्थ्य के लिए काम करेंगे तो अच्छे बैक्टीरिया पैदा होंगे। आंतों के ये बैक्टीरिया बायोटिन और विटामिन बी के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होते हैं। इन दोनों तत्वों की कमी के कारण बालों का रंग बदलता है और साथ ही बाल कमजोर भी होते हैं। इसलिए बालों के रंग को बनाए रखने के लिए फर्मेन्टेड फूड्स जरूर खाएं।

Hair care

अंडा खाएं बाल सफेद होने से बचाएं

क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर हेयर मास्क में अंडों को क्यों शामिल किया जाता है? अंडे का सफेद भाग प्रोटीन से संपन्न होता है और एक अंडा खाने से आपके बाल रिपेयर हो सकते हैं। जिन लोगों के कम उम्र में बाल सफेद हो जाते हैं उनमें विटामिन बी 12 की कमी होती है। अंडा इस विटामिन के कम स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है। उबला हुआ अंडा बालों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने और उन्हें फिर से स्वस्थ बनाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अगर आप शाकाहारी हैं तो आप सोया और अनाज के जरिए भी प्रोटीन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः 30 के बाद सफेद होकर टूटने लगे हैं बाल तो आजमाएं ये 7 आसान टिप्स, गंजा होने से बच जाएंगे

डार्क चॉकलेट

समय से पहले बालों का सफेद होना आयरन और कॉपर की कमी के कारण भी होता है। हैरत की बात ये है कि डार्क चॉकलेट इन दोनों पोषक तत्वों का एक अच्छा स्त्रोत है। आयरन और कॉपर की उच्चा मात्रा बालों को सफेद होने से रोकती है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि कॉपर की कमी बहुत ही दुर्लभ है। इसके अलावा कॉपर आंशिक रूप से मेलानिन का उत्पादन करता है। इसलिए डार्क चॉकलेट का एक या दो बाइट लें और आपके बाल सफेद होने से बच जाएंगे।

Read More Articles On Hair Care in Hindi

Read Next

इस वेडिंग सीजन आप भी बनने वाले हैं दूल्हा तो आज से ही रखें अपने बालों का ख्याल, जानें 4 टिप्स

Disclaimer