
कोरोनावायरस के कारण जब स्कूल बंद हैं, तो ज्यादातर माता-पिता बच्चों की बदमाशियों को झेलते-झेलते परेशान हो रहे हैं। वहीं माता-पिता भी वर्क फ्रॉम होम और घर के काम में इतनी बिजी हैं कि उनके पास बच्चों को अतिरिक्त टाइम देने का समय ही नहीं है। ऐसे में बच्चों की बदमाशियां हद से ज्यादा बढ़ रही हैं। वो पूरे दिन अपने अपने मन का काम करते हैं और अब उनके लिए आपकी डांट और पनिशमेंट भी बेकार हो चुके हैं। ऐसे में आप भी अपने बच्चों की बदमाशियों की परेशान हो चुके हैं और उन्हें सजा दे दे कर थक गए हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव तरीकों के बारे में बताएंगे, जो आपको अपने उत्पाती बच्चों को सुधारने में मदद करेंगे।
उत्पाती बच्चों को कैसे सुधारें (ways to change a child's bad behavior)?
1. बच्चे पर कुछ जिम्मेदारियां लाद दें
अगर आपके बच्चे बहुत बदमाश हैं और आपका ध्यान हटते ही बदमाशी करने लगते हैं, तो ऐसे बच्चों को समझाने का एक मात्र उपाय ये है कि आप उन्हें खाली न रहने दें। उन्हें कोई न कोई काम सौंपते रहें। जैसे कि उन्हें घर के कुछ आसान काम पर जो जिम्मेदारी से भरे हों उन्हें करने दें। जैसे कि कपड़े सही से मोड़ के रखना। सही कपड़ों को सही से अलमारी में लगाना। साथ ही बड़े बच्चे हों, तो किचन के काम जैसे कि जूस बनाना और फल और सब्जी चुनके या धोके रखने का काम दें।
2. बदमाशी करने के मौके ही खत्म कर दें
सजा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होती है। ऐसे में अगर आपके घर में दो बच्चे हैं तो उन्हें साथ में डांट कर कमरे में भेज देना कोई समझदारी का काम नहीं है। ऐसे में आपको इन दोनों यह एक दूसरे से अलग कर दें, ताकि वो साथ मिल कर कोई बदमाशी प्लॉन ही न कर पाएं। वहीं आप दोनों में से एक को सजा देकर दूसरे को उदहारण दे सकते हैं कि उनके साथ भी वैसा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : बच्चों को इन तरीकों से सिखाएं दूसरों का सम्मान करना, जीवन और करियर में सफलता के लिए बहुत जरूरी है ये गुण
3.पनिशमेंट जार का इस्तेमाल करें
ये बहुत ही क्रिएटिव सजा हो सकती है। पनिशमेंट जार में आप तरह-तरह की सजाओं को एक कागज या चिट में लिख कर भर लें। अपने बच्चों को बता दें कि हर गलती करने पर हर किसी को एक चिट निकालनी होगी और वही सजा माननी पड़ेगी। अगली बार जब आपका बच्चा गलत व्यवहार करता है, तो उसे सजा जार से एक चिट लेने के लिए कहें और उस पर जो कुछ भी लिखा गया है वह करें। इन दंडों से बच्चों को कुछ नया सीखने या अपने समय का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी। इन आसान करने वाली सजाओं के कुछ उदाहरणों में गतिविधियां शामिल हैं, जैसे
- - कूड़ेदान को बाहर निकालना
- -बर्तन धोना
- - कपड़े धोना
- -अलमारी को व्यवस्थित करना
- -पुशअप लगाना
4. बगीचे में खरपतवार निकलवाएं
अगर आपका बच्चा नखरे कर रहा है या घर में कुछ गलत किया है, उन्हें बगीचे में खरपतवार निकलाने के लिए भेज दें। हर बार जब भी वो गलती करें उन्हें वही काम दें। अंत में वो परेशान हो कर वो काम करना ही बंद कर देंगे जो कि आपको पसंद नहीं है। वहीं ये उनके अंदर कुछ प्राकृतिक चीजों को करने का भी सेंस देगा। साथ आप उनसे बागवानी या पौधों की देखभाल करने के काम में भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : इस अंदाज़ में प्लान करें बच्चों की बर्थडे पार्टी, हेल्दी-टेस्टी ट्रीट से लेकर थीम, फोटोग्राफी का भी रखें ध्यान
तो इस तरह बच्चों को कुछ ऐसे काम पकड़ा दें जिससे वो परेशान होते हैं और उन्हें बदमाशी करने का मौका ही न मिलें। अगर तब भी न मानें, तो गलतियों की सजा के रूप में उन्हें दौड़ने को कह दें। साथ ही पालतू पशु की देखभाल और उसे बाहर घुमाने आदि का काम सौंप दें। यह उन्हें शांत करने में मदद करेगा और उन्हें यह सोचने का समय भी देगा कि उन्होंने क्या किया है। एक बार जब वे इन कामों को कर के वापिस आ जाएं, तो आप उन्हें शांति से समझा सकते हैं कि उन्होंने क्या गलत किया और उन्हें इसे सही करने की आवश्यकता क्यों है। ये एक तरीके से माता-पिता को शांत करने में भी मदद करेगा ताकि वे अपना आपा खोए बिना बच्चों को अनुशासित कर सकें।
Read more articles on Tips for Parents in Hindi