आयुर्वेदिक तरीकों से पाएं मस्सों से 7 दिन में छुटकारा, डॉ. शिल्पी संकर से जानें 3 आसान उपाय

आयुर्वेद में मस्सों को हटाने के लिए कुछ बहुत आसान उपाय बताए गए हैं, जिनसे बिना किसी दवा या केमिकल ये मस्से सप्ताह भर में अपने आप झड़ जाते हैं। हमारी एक्सपर्ट डॉक्टर शिल्पी संकर से जानें मस्सों से छुटकारा पाने का आयुर्वेदि इलाज।
  • SHARE
  • FOLLOW
आयुर्वेदिक तरीकों से पाएं मस्सों से 7 दिन में छुटकारा, डॉ. शिल्पी संकर से जानें 3 आसान उपाय


त्वचा पर उभरने वाले मांस के छोटे-छोटे दानों या गांठ को मस्से कहा जाता है। ये एक तरह का त्वचा रोग है। इन मस्सों को छूने पर दर्द नहीं होता है और न ही ये आपको किसी तरह की परेशानी पैदा करते हैं। मगर इन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि मस्से कई बार त्वचा के कैंसर का भी संकेत होते हैं। आमतौर पर ये मस्से चेहरे, गर्दन, हाथों और अंदरूनी हिस्सों में होते हैं।

मस्सों का कारण 'ह्यूमन पैपिलोमावायरस' (HPV) होता है। आमतौर पर ये वायरस छोटे बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम इतना मजबूत नहीं होता है, जो इस वायरस से लड़ पाए। कई बार ये मस्से बिना इलाज के भी ठीक हो जाते हैं और कई बार बढ़ते जाते हैं। मस्सों का आकार छोटे चीनी के दाने से लेकर बेर के आकार जितना बड़ा हो सकता है। बाजार में इन मस्सों को ठीक करने के लिए कई दवाइयां उपलब्ध हैं, मगर इनमें से ज्यादातर वो हानिकारक केमिकल्स हैं, जिनका असर आपकी त्वचा पर बहुत बुरा पड़ता है।

मस्सों से छुटकारा पाने के लिए आप आयुर्वेदिक नुस्खों को अपना सकते हैं। आयुर्वेद में मस्सों के इलाज के लिए कई ऐसे आसान घरेलू नुस्खे हैं, जो मस्सों को एक सप्ताह में ही गायब कर देते हैं। डॉ. शिल्पी संकर (B.A.M.S. पंचकर्म) से जानें मस्सों का आसान आयुर्वेदिक उपचार।


इसे भी पढ़ें:- मस्से और तिल हो सकते हैं एचपीवी इंफेक्शन के लक्षण, पुरषों को होता है ज्यादा खतरा

खट्टा सेब

खट्टे सेब में ऐसे एसि़डिक गुण होते हैं, जो मस्सों को धीरे-धीरे गला देते हैं। इसलिए अगर आप मस्से से परेशान हैं, तो हरे वाले खट्टे सेब को काटें और इसके टुकड़े को मस्सों पर 4-5 मिनट तक रगड़ें। दिन में रोजाना 2 बार इस तरह सेब रगड़ने से आपके मस्से अपने आप झड़ जाएंगे।

आलू से मस्सों का इलाज

आलू की मदद से भी आप मस्सों की समस्या दूर कर सकते हैं। आलू का रस मस्सों को मुलायम बनाता है। इन्हें हटाने के लिए आप आलू को काटने के बाद इसे मस्सों पर 5-7 मिनट तक रगड़ें। ऐसा दिन में 2 बार करें। इससे मस्से धीरे-धीरे मुलायम हो जाएंगे और त्वचा से अलग होकर झड़ जाएंगे। खास बात ये है कि आलू को रगड़ने से आपके त्वचा का रंग भी निखरता है, इसलिए मस्से हटने के बाद दाग-धब्बे भी नहीं बनते हैं।

इसे भी पढ़ें:- इन कारणों से बदलते हैं तिल और मस्से अपना आकार!

बेकिंग सोडा

मस्सों को जड़ से हटाने के लिए और त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1 चम्मच अरंडी के तेल (Castor Oil)  में एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं। अब बने हुए पेस्ट को मस्सों पर लगाएं और ऊपर से कोई पट्टी चिपका लें या कपड़ा चिपका लें। 3-4 दिन तक बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल का पेस्ट लगाने से मस्से झड़ जाएंगे। अरंडी के तेल की जगह आप नीम का तेल या कपूर का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल सही रखें

डॉ. शिल्पी संकर के अनुसार मस्से एक प्रकार का त्वचा रोग हैं, जो अक्सर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को हो जाते हैं। इसलिए अपने शरीर की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में भी थोड़े बदलाव करने चाहिए। इसके लिए आप रोजाना योगासन करें और अपना खानपान सही रखें। इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और आपको दोबारा कभी मस्से नहीं होंगे।

Read more articles on Ayurveda in Hindi

Read Next

Ayurveda: किडनी व लिवर को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार हैं ये 11 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version