आपकी मुस्कान अनमोल है। साथ ही यह आपके व्यक्तित्व का आईना भी है। एक नए शोध में पता लगा है कि व्यक्ति के मुस्कराने का तरीका ही, दूसरों के मन में उसके प्रति पहला नजरिया तय करता है।
ब्रिटिश अखबार 'डेली एक्सप्रेस' में छपे अध्ययन के मुताबिक, किसी को देखते ही तुरंत जोर से हंस देना, जिंदगी के प्रति उसके गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है। जबकि अगर कोई हल्के से मुस्कराए, तो पता लगता है कि वह कितना गंभीर है।
अधिकांश लोगों के लिए किसी से पहली बार मिलने पर मुस्कराना संबंधों को आगे बढ़ाने की पहल होती है। अध्ययन में इस बात पर भी काफी शोध किया गया है कि आपके व्यापार-धंधे पर मुस्कराहट कैसे सकारात्मक प्रभाव डालती है?
शोधकर्ताओं ने तीन प्रकार की मुस्कानों का उल्लेख किया है। पहली दांत दिखाती मुस्कान। दूसरी एक सभ्य मुस्कान और तीसरी महज औपचारिकता निभाने वाली मुस्कान।
यह अध्ययन ग्लासगो में एक व्यापार सलाहकार कंपनी 'गो ग्रुप' ने करवाया है। कंपनी के निदेशक लेस्ले मीकन ने बताया, 'रास्ते में मिले किसी शख्स को देखकर तुरंत जोर से हंस देना, केवल दिखावटी होता है। जबकि किसी को देखकर धीमे से प्यार से मुस्कराना उस व्यक्ति के प्रति आपके लगाव को दर्शाता है।'