तनाव, चिंता, अनियमित खानपान और भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते आजकल चेहरे की चमक और ग्लो मानो कहीं खो सी गई हैं। हालांकि शरीर के अन्य अंगो की तुलना में हर व्यक्ति अपने चेहरे की ज्यादा देखभाल करता है। ताकि उसका चेहरा साफ और सुंदर दिखे। बावजूद इसके हमारे चेहरे पर ना तो चमक दिखती है और ना ही रौनक रहती है। बेदाग, खूबसूरत और चमकता चेहरा हर किसी की पसंद होती है। किसी को भी अपने चेहरे पर झाइयां, दाग-धब्बे या किसी भी प्रकार के अनचाहे निशान अच्छे नहीं लगते। लेकिन इनसे छुटकारा पाना मुश्किल होता है। आज हम आपको इस लेख में चेहरे को निखारने और नेचुरल ग्लो के लिए जबरदस्त नुस्खा बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें, इस कारण से बदलता है तिल और मस्से का आकार
क्या आपको इस बात पर यकीन हो रहा है कि टूथब्रश आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो और निखार लाता है। हम सभी टूथब्रश का इस्तेमाल दांतों को साफ करने के लिए करते हैं। जब दांत साफ करने वाला हमारा ये ब्रश पुराना या खराब हो जाता है तो हम जूलरी चमकाने या साफ करने के लिए इसे इस्तेमाल में लाते हैं। इसके बाद भी जब ब्रश एक्सपायर हो जाता है तो ये और भी कई घरेलू काम में इस्तेमाल होता है। लेकिन इन सब से इतर टूथब्रश का एक और चौंकाने वाला फायदा है। जी हां, टूथब्रश के कुछ खास तरह के इस्तेमाल से आप निखरता हुआ चेहरा पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें, चेहरा लाल हो जाने की समस्या से कैसे बचें
टूथब्रश से चेहरे पर चमक पाने के लिए सबसे पहले एक नया और मुलायम ब्रश लीजिए। अब गुनगुने पानी से इस ब्रश को अच्छी तरह धो लें। क्योंकि कई बार नए ब्रश में भी हल्की गंदगी रहती है। अब अपने चेहरे और गर्दन को किसी फेसवॉश से गुनगुने पानी के साथ अच्छी तरह साफ कर लें। ऐसा इसलिए करना है ताकि आपके चेहरे और गर्दन की सारी गंदगी निकल जाए। अब अपने चेहरे और गर्दन पर स्क्रब लगाएं और ब्रश से हल्का—हल्का सर्कुलर मोशन में रब करें। ध्यान रहे कि ब्रश का चेहरे पर इस्तेमाल आपको बहुत हल्के हाथों से करना है। नहीं तो चेहरे पर लाल चकते पड़ सकते हैं। यह प्रक्रिया आपको करीब 2 मिनट तक करनी है। अब चेहरे को ठण्डे पानी से धो लें और चेहरे को किसी सूती कपड़े या तौलिये से पोंछ लें। अब अपने चेहरे पर कोई मॉश्चराइजर लगाएं। हफ्ते में एक या फिर दो बार ऐसा करने से आपको चेहरे और गर्दन की डेड सेल्स से छुटकारा मिलता है और आपका चेहरे गुलाब की तरह चमकता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image source- shutterstock
Read More Articles On Skin Care In Hindi