क्‍या है चुम्‍बकीय चिकित्‍सा

चुम्‍बकीय चिकित्‍सा, शारीरिक दर्द को कम करने के साथ सर्कुलेशन को बढ़ाने, एलर्जी और हार्मोन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए भी इस्‍तेमाल की जा सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या है चुम्‍बकीय चिकित्‍सा

संतुलन ही स्‍वास्‍थ्‍य का मूलाधार है और रोगों की रोकथाम के लिए आवश्‍यक है। शरीर में जमे अनावश्‍यक तत्‍वों को बाहर निकालने एवं शरीर के सभी अंगों को संतुलित कर शारीरिक क्रियाओं के नियंत्रित रखना जरूरी होता है। चुम्‍बकीय चिकित्‍सा इन सभी कार्यों को करने में प्रभावशाली होता है। शरीर में चुम्बकीय ऊर्जा का असंतुलन और कमी अनेक रोगों का मुख्य कारण होती है। यदि इस असंतुलन को दूर करके अन्य माध्यम से पुन चुम्बकीय ऊर्जा उपलब्ध हो जाये तो रोग दूर हो सकते हैं। चुम्बकीय चिकित्सा का यहीं सिद्धान्त है।

magnetic therapy in hindi
हजारों सालों से प्राकृतिक और प्रभावी रूप से दर्द से राहत पाने के लिए चुंबकीय चिकित्‍सा का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। चुम्‍बकीय चिकित्‍सा, शारीरिक दर्द को कम करने के साथ सर्कुलेशन को बढ़ाने, एलर्जी और हार्मोन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए भी इस्‍तेमाल की जा सकती है। काफी संख्‍या में चिकित्‍सक, फिजियोथेरेपिस्ट, वैद्य, पशु चिकित्सक और खेल से जुड़े लोग इसका इस्‍तेमाल करते है।

चुम्बकीय चिकित्सा के लाभ

एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर जैसी चिकित्‍सा विभिन्न रोगों के इलाज के लिए इस्‍तेमाल की जाती है। चुम्बकों में भी रोगों के उपचार की क्षमता है। चुम्बकीय चिकित्सा के इस्‍तेमाल का इतिहास बहुत पुराना है। यूनानी लोग चुम्बक मस्तिष्‍क पर लगाकर सिरदर्द ठीक किया करते थे। मसल्स की सूजन कम करने के लिए उस पर चुम्बक रखा जाता था। आज भी चुम्बकीय चिकित्‍सा के गुणों के कारण इसका प्रयोग से जोड़ों के दर्द, अर्थराइटिस और बढ़ी हुई यूरिक एसिड का इलाज किया जाता है।

आज भी लोग चुम्बकीय चिकित्सा से इलाज के लिए चुम्बकीय पेटी, चुम्बकीय जूते, चुम्बकीय ब्रेसलेट्स और नेकलेस का प्रयोग करते हैं, जिससे अदृश्य चुम्बकीय रेखाएं परोक्ष रूप से हमारे शरीर पर पॉजिटिव प्रभाव डालकर बिना आपरेशन दर्द और बीमारियां को ठीक कर देती हैं। यूनिवर्सिटी आफ वर्जिनिया के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थामस एवं स्कैलक ने चूहों पर चुम्बकीय प्रयोग करके निष्कर्ष निकाले कि चोट लगने पर जो टिशु सूज जाते हैं। अगर उनपर चुम्‍बक रख दिया जायें तो सूजन को कम किया जा सकता है। अधिक शक्ति वाले चुम्बकों का प्रयोग चोट को जल्दी ठीक करने में सक्षम होता है। इस प्रकार चुम्बकीय चिकित्सा हमें स्वस्थ रखने में मदद करती है।

इस तरह से चुंबकीय चिकित्‍सा एक जीवित शरीर पर लागू होता है। यह कई हजार वर्षों से प्रयोग में लाया जाता है। एक प्रोफेशनल चुंबकीय चिकित्‍सक एकविद्युत चुंबकीय क्षेत्र में स्पंदित उपकरण का उपयोग करते हैं। जब स्थैतिक चुंबकीय क्षेत्र की तुलना इससे की जाती है तो यह प्रौद्योगिकी शायद ही बेहतर परिणाम प्रदान करती है, यह थेरेपी दर्द के निवारण के लिए प्रभावी होती है और प्राकृतिक चिकित्सा की प्रक्रिया तेज हो जाती है। यह कई सारी परिस्थितियों के उपचार के लिए उपयुक्त होती है। हालांकि, चुंबकीय चिकित्‍सा सभी परिस्थितियों के लिए सहायता नही कर सकती है।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते हैं।

Image Source : greathomebuyersguide.files.wordpress.com


Read More Articles on Alternative-Therapy in Hindi

 

 

Read Next

सनबर्न के लिए एप्‍पल साइडर सिरके का कैसे करें प्रयोग

Disclaimer