ये खाद्य पदार्थ घटाते हैं आपकी बोन डेंसिटी

अधिक बलवान और स्वस्थ दिखने के लालच में प्रोटीन का अधिक सेवन, आपकी हड्डियों को कमज़ोर कर सकता है। इसलिये बोन डेंसिटी को बनाए रखने के लिये आपको कुछ खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिये।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये खाद्य पदार्थ घटाते हैं आपकी बोन डेंसिटी

आज कल बॉडी बिल्डिंग की बड़ती लोकप्रियता के कारण लोग जिम और व्यायाम के साथ-साथ प्रोटिन का सेवन भी अधिक करते हैं, जिससे वे बलवान तो दिखते हैं परन्तु उन्हें पता नहीं होता की जिस ढांचे पर उनका ये बलवान शरीर टिका है वो ढांचा कितना कमज़ोर हो चुका है। कुछ खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन हड्डियों के घनत्व को कम कर देता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बड़ जता है। चलिये जानें कौंन से हैं ये खाद्य पदार्थ -

खाद पदार्थ जिनसे हड्डियों का घनत्व कम हो सकता है

कुछ खाद पदार्थ और पोषक तत्वों से हड्डियों का घनत्व कम हो सकता है और ओस्टोप्रिसिस होने की आशंका बड़ जाती है। इन खतरों से निपटने के लिए आइये जानते हैं किन पदार्थ का सेवन सही तरीके करना चाहिए। हमें अच्छी तरह जानते हैं की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए हमें कैल्शियम और विटामिन डी की आवश्कता होती है।

 

Bone Density in Hindi

 

प्रोटीन

आपके हड्डियों को मजबूत करने के लिए प्रोटीन की जरुरत होती है लेकिन अगर आप प्रोटीन का मात्रा ज्यादा लेते हैं तो आप के हड्डियों से नमकीन तरल पदार्थ बाहर निकलता हैं जिसे सल्फेट कहते हैं, इससे हड्डियों पर बुरा परभाव पड़ता है। ये ज्यादातर पशु प्रोटीने और सब्जी वाले प्रोटीन से होता है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक रिसर्च से पता चला है की हफ्ते में एक बार रेड मीट का सेवन करने वाली महिलाओं की तुलना में उन महिलाओं की हड्डी टूटने की आशंका ज्यादा होती है जो एक सप्ताह में पांच बार रेड मीट का सेवन करती हैं।


सोडियम

सोडियम का अधिक सेवन करने से कैल्श्यम की मात्रा पसीने और पेशाब के रस्ते बहर निकल जाती है, जिससे हड्डियां कमज़ोर हो जाती है। सोडियम आमतौर पर खाने के नमक में होता है, जिसको अधिक मात्र मैं नहीं लेना चाहिए। वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में ह्यूमन नुट्रिशन के प्रोफ़ेसर लिंडा के अनुसार अगर आप 2,300 मिलीग्राम सोडियम लेते हैं, तो आप अपने मूत्र के साथ 40 मिलीग्राम कैल्शियम बाहर निकाल देते हैं।

क्या सावधानियां बरतनी चाहिए


कैल्श्यम

कैल्शियम और विटामिन डी की उचित मात्र से नमक द्वारा हड्डियों में हो रहे नुक्सान की भरपाई की जा सकती है। 50 साल तक की उम्र के वयस्कों को कम से कम रोजाना 1000 मिलीग्राम कैल्शियम की आवशकता होती है, जो कि तीन ग्लास दूध से प्राप्त हो सकता है। वहीं 60 लाव की उम्र व इससे ज्यादा के लोगों को 1200 मिलीग्राम कैल्शियम की आवशकता होती है।  


पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी लेना चाहिये, इसके अच्छे स्रोत प्राकृतिक धूप, दूध, अंडा, समुद्री मछली व पूरक आहार आदि होते हैं। इसका पर्याप्त मात्र में सेवन करते रहना चाहिए क्योंकि विटामिन डी आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में उपयोगी होता है।


Image Source - Getty Images

Read More Articles On Healthy Eating in Hindi.

Read Next

दाल-चावल खाने के ये हैं 5 जबरदस्‍त फायदें

Disclaimer