डिओड्रेंट असल में पसीने और शरीर की बदूबू को दूर करने का एक विकल्प है लेकिन इसे चुनते समय आपको अच्छी खुश्बू के साथ-साथ अपनी त्वचा और अपनी जरूरत का भी खयाल रखना चाहिए। लड़के हों या लड़कियां आजकल सबके लिए मार्केट में सैकड़ों डिओड्रेंट मौजूद हैं। आजकल लोग मंहगे ब्रांड का डियो तो खरीद रहे हैं लेकिन उसका सही इस्तेमाल कम ही लोगों को पता है। ऐसे में ज्यादातर लोग डिओ चुनते समय बस खुशबू का ध्यान रखते हैं जबकि आपकी बॉडी के लिए परफेक्ट डिओड्रेंट चुनना इतना आसान नहीं है। आइये हम बताते हैं कि अपने लिए डिओ चुनते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
चुनें एल्कोहल फ्री डिओ
अगर आप डिओ रेगुलर यूज करते हैं और आपको डिओ लगाना बहुत पसंद है तो आपको केमिकल वाले डिओ की जगह एल्कोहल फ्री डिओ चुनना चाहिए। अगर आपके अंडर आर्म्स काले हैं तो आपके लिए एल्कोहल फ्री डिओज ही परफेक्ट हैं क्योंकि एल्कोहल वाले डिओ के लगातार प्रयोग से आपके अंडर आर्म्स और ज्यादा काले हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- स्पा लेने से पहले क्या है जरूरी
टॉप स्टोरीज़
खरीदने से पहले स्किन पर टेस्ट कर लें
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ज्यादा केमिकल वाला डिओ आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। डिओ में एल्युमिनियम कंपाउंड होते हैं जो कुछ लोगों की त्वचा में रिएक्शन या इरिटेशन पैदा कर सकते हैं इसलिए डिओ खरीदने से पहले अपने अंडर आर्म्स या हाथ की स्किन पर टेस्ट कर लें।
स्किन के मुताबिक चुनें डिओ
अगर त्वचा नॉर्मल है तो आप ऐसा डियो खरीदें जिसमें एल्युमिनियम कोलोहाइड्रेट हो क्योंकि इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है और इससे आप रिफ्रेशिंग फील करेंगे। अगर आपको पसीना बहुत ज्यादा आता है तो आप ऐसा डिओ चुनें जिसमें जरकॉनियम हो क्योंकि ये शरीर से निकलने वाले पसीने को कम करता है।.
अगर ज्यादा पसीना आता है
अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो आपके लिए डिओ से अच्छा रोल-ऑन्स हैं। इसे त्वचा पर रोल करते हैं और इसके फायदे भी डिओ जैसे ही हैं। अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो डिओ से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है जबकि रोल ऑन्स आपके पसीने को रोकता है और इससे आपकी त्वचा पर जलन भी नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें:- पर्सनल केयर के लिए पुरूषों को जरूर रखनी चाहिए ये 7 चीजें
अगर रेगुलर करते हैं अंडर आर्म्स शेव
अगर आप जल्दी-जल्दी अंडर आर्म्स शेव करते हैं तो डिओ आपकी त्वचा में जलन पैदा करता है और इसके लगातार इस्तेमाल से आपके अंडर आर्म्स काले पड़ जाते हैं। इसलिए आपको स्प्रे डिओ का जगह डिओ स्टिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें मौजूद डिमिथिकोन त्वचा में जलते नहीं है और उसे आराम पहुंचाते हैं।
हल्की खुश्बू वाला चुनें डिओ
कई लोग डिओ चुनते समय ये देखते हैं कि उसकी खुश्बू कितनी ज्यादा है। दरअसल खुशबू के लिए डिओ में अल्कोहल के साथ फ्रेगरेंटेड केमिकल्स और ऑयल्स मिलाए जाते हैं। अगर डिओ की खुश्बू बहुत ज्यादा है तो समझ लीजिए उसमें केमिकल भी ज्यादा मात्रा में मिलाया गया है। इसके अलावा बहुत ज्यादा खुश्बू वाले डियो आपके आस-पास के लोगों को असहज बना सकते हैं। इसलिए डिओ हमेशा अच्छे ब्रांड का और भीनी-भीनी मगर अच्छी खुश्बू वाला चुनिये।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Personal Care In Hindi