आपके चेहरे के हिसाब से हो आपके बालों का स्‍टाइल

आपका हेयर स्‍टाइल आपको अलग पहचान दिलाता है। कैसा हो हेयर स्‍टाइल का चुनाव इस बारे में ज्‍यादा जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके चेहरे के हिसाब से हो आपके बालों का स्‍टाइल

ड्रेस के हिसाब से हर दिन नया हेयर स्‍टाइल फैशन का हिस्‍सा बन गया है। हेयर स्‍टाइल का चुनाव हमेशा चेहरे के लुक के हिसाब से करना चाहिए। आज के समय में एक ही तरह के बालों में बहुत से नए हेयर स्‍टाइल ट्रेंड में आ गए हैं।

नई हेयर स्‍टाइल नए-नए हेयर स्‍टाइल को अपनाकर आप हर दिन नया लुक पा सकती है। समय के साथ अपने लुक में बदलाव करने से आप बेहतर फील करती हैं। इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि आपके चेहरे पर सबसे ज्‍यादा कौन-कौन से हेयर स्‍टाइल सूट करते हैं। हेयर स्‍टाइल बदलने के लिए जरूरी नहीं कि आप एक्‍सपर्ट की सहायता लें। आप अपने हेयर स्‍टाइल में घर में बैठकर भी बदलाव कर सकती हैं। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं हेयर स्‍टाइल से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

  • यदि आपका साइड स्‍क्‍वायर फेस कट है तो आप पर स्पाइक कट बहुत अच्‍छा लगेगा।

 

[इसे भी पढ़ें : गर्मियों में आकर्षक हेयर स्‍टाइल]

 

  • अगर आपके चेहरे का आकार गोल है और आप लंबी भी है तो आप पर स्पाइक कट जमेगा। इससे आपकी पर्सनॉल्‍टी में निखार आएगा और आप औरों से अलग भी लगेंगी।

 

  • जिनका ओवल फेस कट यानी चेहरे की आकृति अंडाकार होती है, उन्‍हें हेयर स्‍टाइल के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचना चाहिए। ओवल फेस पर हर तरह का हेयर स्‍टाइल अच्‍छा लगता है। इसलिए आप कोई भी हेयर स्‍टाइल चुन सकती हैं।

 

  • कुछ लोगों को बालों में कलर कराना अच्‍छा लगता है। यदि आप भी कलर्ड हेयर के शौकीन हैं तो अपनी पसंद के हिसाब से रंग करा सकती हैं। कलर कराते समय ध्‍यान रखें कि परमानेंट कलर न कराएं।

 

  • बालों की कटिंग से भी आप नया लुक पा सकती हैं। बाल लंबे होने पर आप बालों में लेयर्स करवाकर या फिर स्टेप कट कराकर नया लुक दे सकती हैं।

 

[इसे भी पढ़ें : पुरुषों के लंबे बालों के लिए हेयर स्‍टाइल]

 

  • आप मल्टी मिलेनियम विद लेजर कट करवाकर भी खुद को पहले से ज्‍यादा आकर्षक बना सकती हैं। ये कट छोटे फेस पर बहुत ही खिलता है।

 

  • मल्टी मैजिक कट में आप कई तरह के लुक पा सकती हैं। इसमें बाल ज्‍यादा छोटे नहीं होंगे। इस कट में साइड लेयर्स बनवा सकती हैं। साथ ही फेस फ्रेम स्टाइल अपनाकर भी गुड लुकिंग लग सकती हैं। इस कट को कैरी करने में आपको ज्‍यादा परेशानी भी नहीं होगी।

 

  • छोटे बाल रखने के शौकीन लोगों के लिए भी कई हेयर स्‍टाइल हैं। छोटे बाल होने पर आप बेवी बॉब, सदाबहार बॉब, क्रॉप और कर्ल बॉब आदि को ट्राई कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल्स आपको दूसरों से अलग लुक देंगी।


आप भी अपने बालों को ड्रेस और खास मौकों के हिसाब से नया लुक दे सकती है। इससे आप हर दिन नया फील करेंगी और आकर्षक लगेंगी।

 

 

Read More Articles On Hair Style In Hindi

Read Next

खिलते मुस्‍कराते बाल पाने के लिए कुछ जरूरी उपाय

Disclaimer