ऐसे 5 दर्द का घर पर ना करें इलाज, पड़ेगा भारी

शरीर में दर्द की समस्या को अक्सर लोग मामूली चीज समझकर घर पर ही इलाज करना शुरू कर देते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ऐसे 5 दर्द का घर पर ना करें इलाज, पड़ेगा भारी

शरीर में दर्द की समस्या को अक्सर लोग मामूली चीज समझकर घर पर ही इलाज करना शुरू कर देते हैं। हालांकि कई बार दर्द ऐसा होता भी है जिसमें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन कई दर्द ऐसे भी होते हैं जिनके साथ आपको घर पर एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। अक्सर लोग दर्द जब तक गंभीर ना हो जाए तब तक डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें। क्योंकि सभी तरह के दर्द का इलाज घर पर करना संभव नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही दर्द के बारे में बता रहे हैं जिनका इलाज घर पर संभव नहीं है।

बुखार आने पर दर्द

बुखार के साथ दर्द की समस्या बहुत ही आम है। ऐसी स्थिति में कभी भी खुद डॉक्टर नहीं बनना चाहिए बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। दर्द में बुखार और थकान का अनुभव, लाल सूजे हुए जोड़ रूमटॉइड आर्थराइटिस का संकेत हो सकते हैं। ऐसा दर्द आपको कई तरह की स्वास्थ्य बीमारियों में घेर सकता है।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में पुरूष जरूर खाएं ये 10 फूड, बनेगी पहलवानों जैसी बॉडी

हाथ में दर्द के साथ कसाव

शायद आपने भी कभी ना कभी हाथ में कसाव की पीड़ा सही होगी। अगर आपके बाएं हाथ में दर्द के साथ कसाव, सीने और पीठ के ऊपरी भाग में दर्द का अनुभव हो तो ये एंजीना पैक्टोरिस का संकेत होता है। इसमें दिल में कोने वाले रक्त के संचार में कमी आ जाती है। इसलिए इस तरह के दर्द में भी डाक्टर की सलाह तुंरत लें।

पिंडली में खिचांव

अगर आपको कभी पिंडली में खिचांव या दर्द महसूस होता है तो इसके लिए कभी घर पर घरेलू नुस्खों को ट्राई ना करें। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर दर्द के साथ आपकी पिंडलियां सुन्न हो रही हैं तो इसका कारण उस अंग की धमनी में खून की सप्लाई बंद हो जाना हो भी सकता है। जिसका बेहतर उपचार एक डॉक्टर ही बता सकता है।

पीठ में दर्द

पीठ में दर्द या फिर बैकपेन की समस्या भी आजकल की लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन चुकी है। इसे मामूली समझकर अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि बैकपेन में दर्द, कमर का सुन्न हो जाना, लिंब्स का टूटना जैसे लक्षण नर्व कम्प्रेशन के होते हैं। इसलिए आपको एक डॉक्टर से ही संपर्क करना चाहिए।

रात में अचानक से दर्द होना

रात में सोते समय अगर आपको अचानक से गंभीर और तेज दर्द हो जाता है। एनीमिया, ना पता चलने वाले फ्रैक्चर, इंफैक्शन आदि का समस्या बोन कैंसर के लक्षण होते है। इसे भी हल्के मे नहीं लेना चाहिए। अगर आप लगातार इस तरह का अनुभव होता है तो डॉक्टर की सलाह लें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Pain Management In Hindi

Read Next

गर्दन दर्द के लिए जिम्मेदार हैं आपकी ये 3 हरकतें

Disclaimer