सेंसटिव स्किन के लिए वरदान है ओटमील-केले का स्क्रब

अगर आपकी त्‍वचा भी सेंसटिव है और आप अपने लिए एक अच्‍छे स्‍क्रब की खोज कर रहे हैं तो परेशान न हों क्‍योंकि घर में उपलब्‍ध सामान यानी केले और ओटमील से बना स्‍क्रब आपके लिए मददगार हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सेंसटिव स्किन के लिए वरदान है ओटमील-केले का स्क्रब

क्या आपने कभी किसी खास मौसम में या एलर्जी के कारण अपनी त्वचा पर किसी तरह के बदलाव का अनुभव किया है? मसलन त्वचा पर लाल-लाल चकत्तों का आना, खुजली या फिर खरोंचने की इच्छा। ये सभी सेंसेटिव स्किन यानि संवेदनशील त्‍वचा के संकेत हैं। यहां तक कि कई बार त्‍वचा को छूने भर से ही संवेदनशील त्वचा लाल होने लगती है। इसलिए इस तरह की त्‍वचा पर बाजार से मिलने वाले स्‍क्रब का प्रयोग करना संभव नहीं होगा। अगर आपकी त्‍वचा भी सेंसटिव है तो परेशान न हों क्‍योंकि घर में उपलब्‍ध सामान यानी केले और ओटमील से बना स्‍क्रब आपके लिए मददगार हो सकता है।

sensitive skin

सेंसटिव स्किन के लिए स्‍क्रब

सेंसटिव स्किन पर कोई भी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट लगाने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। क्‍योंकि अगर गलती से कुछ भी उल्‍टा सीधा लगा लिया तो त्‍वचा पर लाल रंग के रैशेज और खुजली आदि शुरू हो जाती है। वैसे भी हमें अपनी त्‍वचा पर बाजार में मिलने वाली चीजें न प्रयोग कर घर पर बनी प्राकृतिक चीजों का ही इस्‍तेमाल करना चाहिये क्‍योंकि संवेदनशील त्‍वचा पर केमिकल प्रोडक्‍ट का बहुत बुरा असर पड़ता है।


इसे भी पढ़ें : चमकती त्वचा के लिए टॉप टिप्स

 

एक्‍सफोलिएट मृत त्‍वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने के लिए यकीनन बहुत महत्‍वपूर्ण है और इससे आपकी त्‍वचा चमकदार और जवां भी दिखाई देती है। लेकिन संवदेनशील त्‍वचा वाले लोगों के एक्‍सफोलिएट करना थोड़ा मुश्किल होता है क्‍योंकि छूने भर से ही उनकी त्‍वचा लाल हो जाती है, ऐसे में स्‍क्रबिंग कैसे करें! लेकिन आप परेशान मत हो, हमारे पास वास्‍तव में आपकी इस दुविधा का हल है।

सभी तरह की सामग्री, सभी प्रकार की त्‍वचा के अनुरूप नहीं होती है। घर में बना स्‍क्रब सच में आपकी संवदेशनशील त्‍वचा के लिए अच्‍छा हो सकता है। इसमें मौजूद सामग्री सुरक्षित है और इससे आपकी त्‍वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। आप सिर्फ दो चीजों की मदद से चेहरे पर लालिमा लाये बिना चेहरे को साफ कर सकते है।


ओटमील और केले के स्‍क्रब के लिए सामग्री:

केला - आधा
ओटमील - 2 बड़े चम्मच

इसे भी पढ़ें : बेदाग त्वचा के लिए नमक का स्क्रब


बनाने और लगाने का तरीका:

  • आधा केला काटकर उसे कांटे या चम्‍मच की मदद से मैश कर लें। उसे अच्‍छी तरह मैश करें।
  • फिर ओटमील लेकर उसे पीसकर बारीक पाउडर बना लें। आप इसे अच्‍छी तरह पीसने के लिए ब्‍लेंडर या मिक्‍सर का उपयोग कर सकते हैं। पाउडर बनने के बाद दोनों चीजों को अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें।
  • फिर पानी से चेहरे को अच्‍छी तरह से धो लें।
  • अब स्‍क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में रगड़े। ऐसा करते समय संयम से काम लें।
  • 5-7 मिनट तक स्‍क्रबिंग करें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

 
केले में मौजूद पोटेशियम और मिनरल आपकी त्‍वचा को बिना ड्राई किए चमकदार बनाने में मदद करता है और ओटमील में मौजूद ग्रेन स्‍क्रब की तरह काम कर मृत त्‍वचा कोशिकाओं को हटाने और चेहरे के ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद करता है।

ओटमील से सच में आपका चेहरा सॉफ्ट होता है, और इससे आपकी त्‍वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। यही कारण है कि आप बिना किसी चिंता के इस केले और ओटमील स्‍क्रब के उपयोग से चेहरे की लाली से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं, हमें उम्‍मीद है आप अपनी संवेदनशील त्‍वचा के लिए घर पर बने इस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल जरूर करेंगे।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते हैं।

Image Source : Getty
Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

नाक को पतला और खूबसूरत बनाने के टिप्स

Disclaimer