हेयर केयर से जुड़े भ्रम और तथ्य

बालों की देखभाल को लेकर अगर आप भी पशोपेश में हैं तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर केयर से जुड़े भ्रम और तथ्य

बालों की देखभाल को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार की जिज्ञासायें रहती हैं। खासकर महिलायें अपने बालों की उलझन में ज्‍यादा उलझ जाती हैं। बालों की देखभाल को लेकर हमेशा पशोपेश रहती है।

Myths And Facts Related To Haircareक्‍या आप भी हैं बालों के गिरने से परेशान और आपने दादी नानी से लेकर, दोस्‍तों तक से स्‍वस्‍थ बालों के सुझाव मांगे हैं, तो स्‍वस्‍थ बालों के लिए ज़रूरी नहीं कि आप महंगे उत्‍पादों का ही प्रयोग करें। आइए बालों की देखभाल से जुड़े आपके भ्रम को हम दूर करते हैं। 

 

भ्रम : अधिक बाल धोने से बाल गिरने लगते हैं और रूखे हो जाते ।

 

तथ्य: बार बार धोने से बालों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता। हेयर एक्सपर्ट हफ्ते में 3 बार बाल धोने की सलाह देते हैं और बालों मे सही तरीके का शैंम्पू करने की भी सलाह देते हैं।


भ्रम : आप जितना शैंम्पू इस्तेमाल करेंगे आपके बाल उतने ही साफ होंगे।

तथ्य: शैंम्पू को बर्बाद ना करें बालों को साफ करने के लिए एक डैलाप शैंम्पू बहुत है और लम्बे बालों के लिए इससे थोड़ा और ज्यादा।


भ्रम : दोमुहे बालों को कंडीशनर से ठीक किया जा सकता है।

तथ्य: कोई भी कंडीशनर दोमुहें बालों को ठीक नहीं कर सकता है। एक अच्छा कंडीशनर बालों को टूटने से बचा सकता है। इससे साथ बालों के क्युटिकल मुलायम हो जाते हैं और उनकी स्थिति ठीक रखते हैं।


भ्रम : बालों को झटके से सुखाने से बाल गिरते हैं।

तथ्य: झटके से बाल सुखाने से बस बाल रूखे होने के कारण टूट जाते हैं लेकिन वो फिर से आ जाते हैं।


भ्रम : गीले बालों में सोने से सर में फंगल इन्फेक्न हो सकता है।

तथ्य: यह बिलकुल गलत है। गीले बालों में सोने से सर में फंगल इन्फेक्न नहीं हो सकता है। सर में इन्फेक्न होने के लिए इन्फेक्शन के कारण होने चाहिए।


भ्रम : बालों को विकसित करने के लिए दिन भर में लगभग 100 बार बालों में कंघी करनी चाहिए।

तथ्य: इतनी बार कंघी करने से बालों के क्युटिकल को नुकसान पहुंचता है। बालों में ब्रश लगाने से बालों के छोर टूट सकते हैं।

भ्रम : बाल काटने पर मोटे और लम्बे होते हैं।

तथ्य: यह गलत है। अगर आपके बाल बड़े हैं तो वो कभी मोटे नहीं हो सकते, बालों को काटने से उन पर कोई प्रभाव नहीं होता।


भ्रम : खान पान की आदतों का सम्बन्ध बालों के गिरने से होता है।

तथ्य: यह ज़रूरी है कि स्वस्थ रहने के लिए हम स्वस्थ खायें। लेकिन बालों को सेहतमंद बनाने के लिए किसी प्रकार के खाने की ज़रूरत नहीं होती।


भ्रम : बालों को काटे बिना दोमुहे बाल निकाले जा सकते हैं।

तथ्य: दोमुहें बाल निकालने का सिर्फ एक ही तरीका है कि उन्हें काट दिया जाये। लेकिन कुछ बालों के उत्पाद कुछ समय तक टूटे हुए बालों को भी ठीक करते हैं लेकिन यह सिर्फ उसी समय तक होता है जब तक आप शैंम्पू ना करें।

 

 

Read More Articles on Hair Care In Hindi

Read Next

अगर झड़ते हैं आपके बाल

Disclaimer