मानसून के चिपचिपे मौसम में बालों की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में अगर उन्हें उचित देखभाल और पोषण न मिले तो वे टूट भी सकते हैं। जानिए कैसे इस मौसम में रखें अपने बालों का खयाल।
प्रतिदिन गिरते बालों को देखकर परेशान ना हों क्योंकि गर्मी और चिपचिपे मौसम में यह समस्याएं आम हैं।। उमस भरा वातावरण हर प्रकार के बालों के लिए समस्याएं लेकर आता है, लेकिन तैलीय बालों के लिए यह समस्याएं सामान्य से कहीं ज्यादा होती हैं। तैलीय बालों से निकलने वाला पसीना वातावरण में मौजूद गंदगी को आसानी से अपनी ओर आकर्षित करता है और इन्हीं कारणों से बाल टूटते हैं।
बालों में शैम्पू:
- आपको प्रतिदिन शैम्पू करना है तो आपका शैम्पू माइल्ड (हल्का ) होना चाहिए।
- डैंड्रफ के कारण भी बाल गिरते हैं, इसलिए डैंड्रफ होने पर एण्टी–डैंड्रफ शैम्पू का प्रयोग करें, लेकिन हफ्ते में सिर्फ एक बार क्योंकि यह बहुत हार्ड होते हैं।
- ध्यान रखें स्व्स्थ बालों के लिए उनपर समय पर आयलिंग करना व सफाई रखना बहुत आवश्य्क है।
कैसा हो आपका कंडीशनर:
टॉप स्टोरीज़
- अपने बालों की क्वावलिटी को देखते हुए आप प्राकृतिक कंडीशनर या अच्छेक ब्राण्डल के कंडीशनर का प्रयोग कर सकते हैं।
- नींबू के रस को एक मग पानी में मिला लें और शैम्पू करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। नींबू से आपके बालों की चमक बरकरार रहेगी और यह डैंड्रफ से भी आपके बालों की सुरक्षा करेगा।
- दिल्ली् की हेयर स्टाकइलिस्ट् मोनिका सिंह के अनुसार शैम्पू करने के एक घंटे पहले अंडे के सफेद भाग को बालों में अच्छी तरह से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पूं कर लें।
- बालों को साफ रखने के लिए हिना का कंडीशनर बहुत ही लाभकारी होता है।
कुछ टिप्स:
- स्वीमिंग से पहले और बाद में बालों को सामान्य पानी से एक बार ज़रूर धोलें।
- बालों को धूप से बचायें।
- प्रतिदिन बालों में शैम्पू करें।
बालों का थोड़ा ख्याल रखें और हर मौसम में पायें स्वास्थ बाल क्योंकि आपके बाल आपके सौंदर्य का प्रतीक हैं।
अगर आप अपने बालों को मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो ऐलो वेरा जेल से अपने सिर की मालिश करें। सप्ताह में दो बार ऐलो वेरा जेल से की गई मालिश बालों का झडना कम करता है साथ ही रुखे बालों को पोषण प्रदान कर स्कैल्प को ठीक करता है। इसके अलावा नीम का चिकित्सकीय लेप स्कैल्प के क्षारीय संतुलन को ठीक करता है और बालों का झडना भी कम करता है। इस लेप को और बेहतर बनाने के लिए आप इस में शहद और जैतून का तेल डाल सकते हैं। साथ ही बालों के लिए प्रोटीन ट्रीट्मन्ट बहुत जरुरी है। अगर आप घने और मजबूत बाल चाहते हैं, तो हफ्ते में तीन से चार बार अपने बालों को प्रोटीन ट्रीट्मन्ट दें। अपने बालों को प्रोटीन ट्रीट्मन्ट देने के लिए एक कटोरी में अंडों को फेंटे और इसे अपने गीले बालों पर लगाएँ। इसे 15 मिनट के लिए रहने दें फिर गुनगुने पानी से अपने बाल धोलें।
Read More Articles on Beauty and Personal Care in Hindi