मानसून और पैरों की देखभाल

मानसून और पैरों की देखभाल - थोड़ा सा समय अपने पैरों की सफाई के लिए निकालें और आप फफूंद से होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से भी बच सकेंगे ।
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून और पैरों की देखभाल

मानसून में गर्मी से राहत मिलती है लेकिन कई परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। इस समय संक्रमण के फैलने का सबसे ज्‍यादा खतरा पैरों में होता है। मानसून में यदि पैरों की देखभाल न की जाये तो फफूंद (फंगल) संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है।


पेडीक्‍योर कराती महिला

मानसून के मौसम में हम अपने चेहरे और त्‍वचा का पूरा खयाल रखते हैं। लेकिन, हम अपने पैरों को अक्‍सर नजरअंदाज कर देते हैं। बारिश में नंगे पैर खेलने से या फिर गीले मोजे पहनने से संक्रमण हो सकता है, लेकिन यदि मानसून में आप सावधानी बरतें तो आप इस संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे मानसून में पैरों का ध्‍यान रखें।

 

[इसे भी पढ़ें - त्‍वचा की देखभाल]


यूं करें पैरों की देखभाल

  • नॉयलान की जगह कॉटन के मोजे पहनें। यदि मोजे गीले हो जायें तो उन्‍हें तुरंत बदलें।
  • पैरों की सफाई का भी खास खयाल रखें। पैरों को साफ करने के लिए एंटी-सेप्टिक का प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि पैरों को साफ करने में दिक्‍कत हो रही हो तो पैडीक्योर का भी सहारा ले सकते हैं।
  • अपने पैरों को सूखा रखें। गीले पैरों को अच्‍छी तरह साफ करने के बाद उन्हें सुखाने के बाद ही जूते पहनें।
  • मानसून में नंगे पांव बिलकुल ना चलें।
  • ऐसे मौसम में खुले जूते पहनें या ऐसी चप्पलें पहनें जो आसानी से सूख जाएं।
  • हफ्ते में एक दिन जूतों को कुछ देर धूप में रखें, जिससे उसमें मौजूद सूक्ष्मजीवी या फफूंद नष्ट हो जाएं।

[इसे भी पढ़ें - मानसून मेकअप टिप्स]

 

ध्यान रखें कि आपके पैर आपकी आज़ादी का स्रोत हैं और इन्हीं पर आपके शरीर का पूरा ढांचा खड़ा होता है। थोड़ा सा समय अपने पैरों की सफाई के लिए निकालें। ऐसा करने से आप फंगस या फफूंद से होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से भी बच सकेंगे ।

 

Read More Articles on Feet Care In Hindi

Read Next

जमीं पर न रखें ये नाजुक पांव

Disclaimer