गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन धूल-मिट्टी की वजह से और प्रदूषण के कारण खराब होती है। लेकिन अगर आप अपनी डाइट में अच्छे फल-फ्रूट का सेवन करें, तो इससे आप अपनी स्किन अच्छी कर सकते हैं। गर्मियों के मौसम में हर किसी को तरबूज के रसभरे स्लाअइस खाना पसंद होता है। तरबूज टेस्ट में जितना स्वादिष्ट और रसीला लगता है, उतना ही वह हमारी स्किन के लिए अच्छा होता है। यह हमारी से स्किन को प्राकृतिक तरह से साफ करता है। तरबूज के इस्तेमाल से आप घर पर ही अपने चेहरे की ताजगी को बनाए रख सकते हैं। यह चेहरे में जमी धूल-मिट्टी और गंदगी को दूर करके फेस की टोनिंग को बढ़ाने में मदद करता है।
तरबूज में पाए जाने वाले बीज में वह सारे गुण पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन के लिए लाभकारी होते हैं। जैसे विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सिडेंट तरबूज में होते हैं, जो त्वलचा के डेड सेल्स को हटाकर स्किन को सुरक्षित रखते हैं। यह आपकी स्किन को हेल्दीम भी बनाता है। तरबूज के साथ अगर आप कोई दूसरी सामग्री मिक्स करते हैं, तो इसकी मदद से आप आसानी से घर पर बैठे एक अच्छाअ टोनर बना सकते हैं।
जानें तरबूज फेस टोनर की विधि
तरबूज का फेस टोनर चेहरे पर लगाने से पहले, इसे पहले अंडर आर्म पर लगाकर चेक जरूर कर लें। क्योंकि कई लोगों की स्किन इतनी सेंसिटिव होती है कि उन्हें यह टोनर सूट नहीं करता। यह टेस्ट आपको यह जानने में मदद करेगा कि आप इसे चेहरे पर बिना किसी समस्याू के लगा सकते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ेंः महिलाओं की तरह पुरुषों की त्वचा भी चाहती है एक्स्ट्रा केयर
दूसरी चीज यह है कि तरबूज का टोनर लगाने से पहले अपने फेस से मेकअप या गंदगी हटाना न भूलें। टोनर को एक रुई के छोटे टुकड़े पर लें। इसकी मदद से अपना फेस साफ करें। थोड़ी देर के लिए इसे फेस पर रहने दें। जब यह सूख जाए, तो इसे हल्केस गर्म पानी से निकाल दें। इसके बाद फेस पर कोई अच्छी कंपनी का मॉइश्च़राइजर लगाएं। तरबूज के फेस टोनर को आप फ्रिज में भी रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः एवोकैडो फेस मास्क में छिपा है निखरी त्वचा का राज
टॉप स्टोरीज़
फेस टोनर को बनाने के लिए सामग्री
सबसे पहले आधा कप तरबूज लें। इसे मिक्सीे में बीज के साथ अच्छीक तरह पीस लें। एक बड़ा चम्मच हेजल, एक बड़ा चम्मच साफ पानी को तरबूज में मिक्स करके ब्लेंीड कर लें। मिश्रण के पतला होने तक इसे ब्लेंड करते रहे। अब एक कटोरी में तरबूज के पेस्टू को निकालें। इसमें हेजल और पानी मिलाएं और अच्छी तरह मिक्सी करें। अब इस घोल को साफ कंटेनर में डालकर ढक्कजन को टाइट से बंद कर दें। आप इस मिश्रण को फ्रिजर में भी रख सकते है। जरूरत पड़ने पर टोनर की मदद से फेस क्लीन करें। ऊपर दी विधि के अनुसार आप इसे इस्तेमाल कर गर्म पानी से स्किन को साफ कर सकते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Skin Related Articles In Hindi