सुकून भरी नींद के लिए कितना सही है मेलाटोनिन दवा का सेवन

नींद की परेशानी से जूझ रहे लोग सुकून भरी नींद के लिए मेलाटोनिन सप्लीमेंट का सेवन करते हैं, इस लेख में जानते हैं चैन की नींद के लिए इस दवा का सेवन कितना सही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सुकून भरी नींद के लिए कितना सही है मेलाटोनिन दवा का सेवन

सुबह की शानदार शुरूआत तभी हो सकती है जब रात को चैनभरी नींद आये। लेकिन शायद रमेश को इस तरह का सुख मुकम्मल नहीं था, क्योंकि उसकी सुबह आलस और थकान के साथ होती थी। तनाव और काम के बोझ के कारण वह रात में ठीक से सो नहीं पाता था।

 

रमेश को अनिद्रा की समस्या हो गई थी, लेकिन यह समस्या आजकल के युवाओं में अधिक देखी जा रही है। रमेश सुकून भरी नींद के लिए मेलाटोनिन सप्लींमेंट लेना शुरू कर दिया। एक अच्छी नींद के लिए मेलाटोनिन का सेवन किस हद तक ठीक है। इसकी चर्चा इस लेख में करते हैं।

 

क्या है मेलाटोनिन

मेलाटोनिन एक ऐसा हार्मोन है जो सामान्य तौर पर रात के वक्त नियमित नींद के लिए शरीर में स्वतः स्रावित होता है। यह दिमाग की पिनियल ग्रंथि से स्रावित होता है। लेकिन जब हमारी दिनचर्या अनियमित होती है और दिमाग पर तनाव और अवसाद अधिक प्रभावी हो जाता है तब इस हार्मोन का स्राव कम हो जाता है। परिणामस्वरूप नींद हमसे दूर जाने लगती है। ऐसे में मेलाटोनिन के स्तर को बढ़ाने के लिए बाजार में मेलाटोनिन सप्लीमेंट मिलते हैं। इनके सेवन से नींद से जुड़ी अनियमितता को दूर किया जा सकता है।

 

Melatonin To Get Better Sleep in Hindi

 

 

क्या ये दवा सुरक्षित है

सुकून भरी नींद अगर आपको नैचुरली नहीं मिल रही है और इसके लिए आप मेलोटॉनिन का सेवन कर रहे हैं तो इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किये गये शोध की मानें तो इसके अधिक सेवन से एलर्जी की समस्या हो सकती है।

 

शोध के अनुसार

स्पेन में मेलाटोनिन के प्रभाव को लेकर शोध किया गया। इस शोध का परिणाम संतोषजनक नहीं था। दरअसल मेलाटोनिन दिमाग से जुड़ा हार्मोन है, ऐसे में इसकी कमी या अधिकता के कारण तनाव, थकान, प्रतिरोधक क्षमता में कमी, आदि की समस्या होने लगती है।  अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किये गये शोध की मानें तो अगर कोई इंसान इस सप्लीमेंट का अधिक प्रयोग करता है तो इसके कारण उनींदापन, सिर दर्द, या याद्दाश्त कमजोर होने जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए चिकित्सक के निर्देश में इसकी सही मात्रा का सेवन करना ही ठीक है।

 

कुल मिलाकर इस सप्लींमेंट का सेवन उचित है या अनुचित, इसपर अभी तक कोई भी रिसर्च निश्चित परिणाम नहीं दे पाया है। इसलिए अगर आपको अच्छी नींद नहीं आ रही है तो अपनी दिनचर्या को बदलें। समय का पालन करें और कुछ दिनों तक तकनीक से दूर रहें। नियमित व्यायाम करें और स्वस्थ खानपान अपनायें।



Image Source - Getty

Read More Articles On Healthy Living in Hindi.

Read Next

ये आदतें नष्ट कर देती हैं शरीर के रोगों से लड़ने की क्षमता

Disclaimer