बालों में बस इतनी देर ही लगाएं तेल, क्योंकि....

बालों में तेल को लेकर हम में से ज्‍यादातर लोगों के मन में इस बात को लेकर शंका रहती है कि बालों में तेल कितनी देर लगाना चाहिए? अगर आप भी इस बात को जानना चाहती हैं तो आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपकी इस दुविधा को दूर कर रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में बस इतनी देर ही लगाएं तेल, क्योंकि....

बालों में तेल लगाना बहुत ही महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। यह बात तो लगभग हम सभी जानते हैं। लेकिन हम में से ज्‍यादातर लोगों के मन में इस बात को लेकर शंका रहती है कि बालों में तेल कितनी देर लगाना चाहिए? कुछ लोगों को लगता है रात भर, तो कुछ का कहना हैं कि बालों में सिर्फ एक घंटा तेल लगाना ही काफी होता है। लेकिन क्‍या यह सही है कि बालों में ज्‍यादा देर तेल लगाने से ज्‍यादा फायदा मिलता है?

hair oil in hindi

इसे भी पढ़ें : जानें बालों में तेल लगाने और सही तेल के चुनाव का तरीका

बालों में कितनी देर लगाना चाहिए तेल?

अपने बड़े-बुज़ुर्गों को आपने अक्सर ये कहते सुना होगा कि बालों में ढेर सारा तेल लगाने से बाल जल्दी लंबे और घने हो जाते हैं। शायद इसी वजह से कई बार रात-रात भर आप अपने बालों में ढेर सारा तेल लगाकर सोई होंगी। ये सोचकर कि इससे बहुत जल्द आपके बाल बढ़ जाएंगे। लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्‍या रात भर बालों में तेल लगाना सही है? अगर आप भी इस बात को जानना चाहती हैं तो आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपकी दुविधा को दूर कर देते हैं।


बालों के प्रकार पर निर्भर करता है तेल लगाने का समय

तेल बालों की त्वचा के भीतर जाकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाने, बालों को टूटने से रोकने और बालों की वृद्धि में मदद करता है। लेकिन आपको अपने बालों में तेल कितनी देर लगाकर रखना चाहिए ये आपके बालों के प्रकार पर निर्भर करता हैं। अगर आपके बाल स्वस्थ और जड़ों का पीएच सही है तो बालों में सिर्फ एक घंटे के लिए तेल लगाकर छोड़ना काफी होता है।

 

लेकिन अगर आपके बाल बहुत सूखे, टूटे और बेजान हैं तो आपको बेहतर कंडीशनिंग की जरूरत होती हैं, ऐसे में बालों में तेल रात भर लगाकर छोड़ना सही रहता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बालों में तेल लगाकर बहुत देर के लिए ना छोड़ दें यानी तेल लगे बालों को कभी भी 12 घंटों से ज्यादा ना छोड़ें। ऐसा करने से बालों पर धूल, मिट्टी और गन्दगी चिपक जाती है और इससे रूसी होने का खतरा होता है।


इसे भी पढ़ें : जानें आयुर्वेद के अनुसार बालों में कैसे प्रयोग करें तेल

बालों में तेल लगाने का सही तरीका

  • अपनी पसंद का कोई भी तेल लेकर उसे धीमी आंच पर दो मिनट तक हल्का गुनगुना कर लें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • अब अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और गुनगुने तेल को अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे बालों की जड़ों पर लगाएं। मसाज से पैदा होने वाली गर्माहट से सिर के रोम छिद्र खुल जाते हैं।
  • लेकिन ध्‍यान रहें तेल को हथेलियों से ना मलें। इससे बाल जड़ों से टूट जाते हैं।
  • अगर आप चाहती हैं कि तेल सिर के भीतर तक अच्छे से चला जाए तो अपने बालों की जड़ों को भाप दें।
  • इसके लिए एक बड़े से टॉवल को गर्म पानी में भिगोकर, निचोड़ कर अतिरिक्त पानी निकाल दें और इस टॉवल में अपने बालों को लपेट लें।
  • ऑयल मसाज सिर्फ बाहरी ट्रीटमेंट है। अगर आप बहुत ज्यादा ऑयल लगाते हैं तो आपको उसे साफ करने के लिए बहुत ज्यादा शैंपू भी लगाना होगा, जिससे बाल फिर से ड्राई हो जाएंगे।


इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कॉमेंट कर सकते हैं।

Image Source : lifestylica.com & SNHS-head-massage-3

Read More Articles on Hair Care in Hindi

Read Next

शहनाज हुसैन के टिप्स: घर पर कैसे करें हेयर कलर

Disclaimer