घर की सफाई के वक्त उसके फर्श की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। चकाचक घर के साथ ही चमाचम फर्श रौनक बढ़ा देता है। साथ ही, इससे बीमारियां भी दूर रहती हैं। अकसर फर्श पर ऐसे दाग-धब्बे लग जाते हैं जिन्हें हटाने में हमें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुसज्जित घर में ज़रा सी भी कमी अलग ही नज़र आती है और वह पूरी साज-सज्जा पर पानी भी फेर सकती है। जानते हैं फर्श की सफाई से जुड़े कुछ खास टिप्स।
चप्पल या घिसे के निशानों के लिए
ऐसे निशानों को मिटाने के लिए इरेज़र का इस्तेमाल करें या दो टेबलस्पून बेकिंग पाउडर को थोड़े पानी में घोल लें और साफ व सूखे हुए सफेद कपड़े की मदद से इसे निशानों पर रगड़ें। इस घोल की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
जंग के निशान के लिए
विनाइल फ्लोरिंग पर से जंग के निशान मिटाने के लिए थोड़े से बेकिंग पाउडर को निशानों पर छिड़क कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर सिरके में भिगोए कपड़े से तब तक रगड़ें जब तक कि निशान हलके न पड़ जाएं। निशान मिट जाने पर साफ पानी से धो दें।
इसे भी पढ़ें: किस समय शॉवर लेना है फायदेमंद, सुबह या शाम? जानें
कंक्रीट फ्लोर के लिए
कंक्रीट फ्लोर पर लगे छोटे-मोटे निशान अच्छे डिटर्जेंट, स्क्रब, ब्रश व स्पंज की मदद से हटाए जा सकते हैं।
मार्बल फ्लोर के लिए
मार्बल फ्लोर से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और ब्लीच का पेस्ट बना लें और निशानों पर फैला दें। अब उस जगह को हलके गीले कपड़े से ढककर रात भर छोड़ दें। सुबह उसे रगड़ कर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: इन 5 कारणों से सोने से पहले पैरों के नीचे प्याज रखना सेहत के लिए है फायदेमंद
गोंद के दाग हटाने के लिए
कठोर फर्श से गोंद का निशान हटाने के लिए बर्फ के टुकड़े की मदद लें। बर्फ के टुकड़े को उस पर रगड़ कर उसे मुलायम बना लें। फिर प्लास्टिक की चम्मच से रगड़ कर साफ कर लें।
- घरों में छोटे बच्चे या पालतू जानवर के होने पर केमिकल्स का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। ऐसे में फर्श साफ करने के लिए प्राकृतिक उपायों को तरज़ीह देना चाहिए।
- सफेद सिरके को गरम पानी में मिलाएं और उससे फर्श साफ करें। इससे फर्श पर मौजूद कीटाणुओं का सफाया भी हो जाता है।
- सिरके में नींबू और पानी को मिलाकर उससे फर्श साफ करें। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जिससे ज़मीन चमक उठेगी। इस मिश्रण का प्रयोग किसी लकड़ी वाली जगह पर न करें वरना सिरका और नींबू मिल कर उसको खराब कर सकते हैं।
- अगर आपके घर में हार्डवुड फ्लोरिंग लगी हुई है तो उसे चमकाने के लिए वेजटेबल सूप में नींबू और पेपरमिंट टी मिलाएं। फिर इसमें गरम पानी डालें और अपना फर्श साफ करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Living In Hindi