प्रसव के दौरान महिला को हो सकता है असहनीय दर्द

माँ बनना एक औरत के जीवन में हो सकने वाली सबसे अच्छी बात होती हैं। हालांकि, जन्म देना कोई आसान काम नहीं हैं। इस दौरान होने वाले दर्द के बारे में जानिए इस लेख में।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रसव के दौरान महिला को हो सकता है असहनीय दर्द

माँ बनना एक औरत के जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास है। हालांकि, जन्म देना कोई आसान काम नहीं हैं। गर्भधारणा से ठीक जन्म देने तक का मार्ग थोडा कठिन होता हैं और औरत को खुद की अच्छी तरह से देखभाल करने की आवश्यकता होती हैं। प्रसव के समय महिला को अत्‍यधिक पीड़ा का एहसास होता है।
 
delivery and birth are how painfulप्रसव पीड़ा अलग अलग महिलाओं के लिए अलग अलग होती हैं। कुछ महिलाओं को प्रसव पीड़ा मासिक धर्म में होने वाले दर्द जैसी महसूस हो सकती हैं, तो कुछ के लिए यह अधिक तीव्र हो सकती है। हालांकि, प्रसव पीड़ा हर गर्भावस्था में अलग होती हैं और आपकी सहेली ने जो दर्द सहन किया वो ही दर्द आपको होगा ऐसा सोचना मूर्खता हैं।
 
कुछ डॉक्टरों का कहना है कि प्रसव पीड़ा ज्यादातर मानसिक होती हैं। यह सच है कि एक औरत को प्रसव के दौरान दर्द का अनुभव होता है, लेकिन अगर उसके दिमाग में बच्चे के जन्म के दौरान बहुत दर्द होता है यह बात घर कर चुकी होती हैं, तो उसे ज्यादा दर्द महसूस हो सकता हैं। इन विचारों के साथ, एक मां को दर्द के अलावा किसी भी अन्य बात पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है और इसलिए उसको प्रसव और जन्म दर्दनाक महसूस होता हैं।

 

प्रसव के दर्द को कम करने के टिप्‍स

  • सांस लेने के व्यायाम सिखें।
  • प्रसव वेदना के दौरान दर्द को कम करने के लिए खिंचाव के लिए व्यायाम सीखें।
  • गर्भावस्था के दौरान प्रसव के दर्द को कम करने के कुछ व्यायाम नियमित करने की कोशिश कीजिए।
  • प्रसव पीड़ा को कम करने के लिए एक स्वस्थ आहार योजना का पालन करें। आपके डायट चार्ट में सभी जरूरी पोषक तत्‍व होने चाहिए। 
  • प्रसव में कितना दर्द होता हैं, इसकी चिंता करने के बजाय प्रसव वेदना और जन्म पर पढ़ें और अच्छे सूझावों का पालन करने की कोशिश करे।   
  • संकुचन के बीच प्रतीक्षा करने के दौरान अपना ध्यान बटाने के लिए वे अपने पति, माता से बात कर सकती हैं, या अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकती हैं। 
  • एक गर्म स्नान लेने से भी प्रसव के दर्द को कम करने में मदद मिलती है।
  • बच्चे को जन्म देते वक्त आपके दर्द को कम करने के लिए सम्मोहन की भी सिफारिश की जाती हैं। 


एक महिला को जितना संभव हो प्राकृतिक प्रसव को अपनाना चाहिए ऐसा सुझाव दिया जाता हैं। प्रसव के दौरान दर्द को कम करने में मदद के लिए कई दवाएं उपलब्ध हैं। हालांकि, जब तक बहूत जरुरी ना हो इसको नही लेना चाहिए। आपका बच्चा आने पर आपका भविष्य कितना अच्छा होगा, आपके बच्चे को लेकर आपकी योजना, बच्चे के लिए आपने खरीदे हुए कपडे और खिलौनों के बारे में सोचकर आपकी सारी तकलीफ और प्रसव वेदना में कमी आने में मदद होगी। चिंता ना करे, यह सब कुछ घंटों में ही खत्म हो सकता है और जल्द ही आपकी गोद खुशियों से भर जाएगीं।

 

Read More Articles On Pregnancy Test in Hindi

 

Read Next

गर्भावस्था के दौरान बहुत महत्‍वपूर्ण होता है रक्त परीक्षण

Disclaimer