नारियल का तेल नैचुरल हेयर ऑयल है जो बालों का सूखापन दूर कर, उन्‍हें मुलायम बनाकर बालों का विकास करता है

बालों के विकास के लिए नारियल का तेल भी बढि़या होता है, आइए जानें नारियल तेल के फायदों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
नारियल का तेल नैचुरल हेयर ऑयल है जो बालों का सूखापन दूर कर, उन्‍हें मुलायम बनाकर बालों का विकास करता है

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके बालों का विकास ठीक से हो, इसके लिए आप हर संभव प्रयास भी करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों के विकास के लिए देखभाल के अलावा तेल की मालिश करना भी जरूरी है। जी हां, तेल से बालों को ना सिर्फ पौष्टिकता मिलती बल्कि बालों में जान भी आती है।

Coconut Oil For Hair Growthलंबे ,घने लहराते बालों के लिए तेल से बढि़या उपाय कोई नहीं। तेल के फायदे बहुत हैं। आप ना सिर्फ बालों में मजबूती लाने के लिए बालों में तेल से मालिश कर सकते हैं बल्कि बालों में चमक बरकरार रखने के लिए बाल धोने से एक घंटा पहले भी तेल से मालिश की जा सकती है। लेकिन सवाल ये उठता है कि कौन से तेल का इस्तेमाल करें। हालांकि बालों को सेहतमंद बनाने के लिए बहुत से तेल उपलब्ध है लेकिन प्राकृतिक तेल के उपयोग का अपना ही महत्व है। बालों के विकास के लिए नारियल का तेल भी बहुत बढि़या होता है। नारियल के तेल के फायदे बहुत है। आइए जानें नारियल तेल के फायदों के बारे में।

 

बालों के लिए नारियल तेल

  • नारियल के तेल में ना सिर्फ सब्जियां बनाई जाती है, बल्कि इसका प्रयोग त्वचा में निखार लाने के लिए भी किया जाता है। नारियल तेल में खाना पकाने से यह अधिक देर तक ताजा रहता है।
  • ठीक ऐसे ही बालों को नमी देने के लिए नारियल तेल का इस्ते माल बहुत ही उपयोगी है। सिर्फ बालों को नमी ही नहीं बल्कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी नारियल का तेल बहुत फायदेमंद है।
  • बाहरी उत्पादों के इस्तेमाल से अकसर बालों के पौष्टिक तत्व जैसे प्रोटीन इत्यादि की कमी हो जाती है जिससे बालों की समस्याएं होने लगती हैं। नारियल तेल के इस्तेमाल से बालों में प्रोटीन की कमी को दूर किया जा सकता है यानी नारियल तेल के गुणों से बालों को भरपूर प्रोटीन मिलता है।
  • यदि आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और आपको गंजेपन की समस्या होने लगी है तो आपके लिए नारियल तेल का इस्तेमाल बढि़या रहेगा। नारियल तेल के इस्तेमाल से ना सिर्फ आपके बाल झड़ने बंद होंगे बल्कि आपके बाल भी बढ़ने लगेंगे।
  • बालों को स्वस्थ रखने और उनको बीमारी इत्यादि से बचाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ना सिर्फ आपके बालों में चमक आएगी बल्कि आपके बाल किसी भी होने वाली बीमारी से भी बच पाएंगे।
  • स्काल्प में आने वाला सूखापन, रूखे बालों की समस्या और बालों में होने वाली रूसी इत्यादि से बचने के लिए नारियल तेल से बेहतर कोई तेल नहीं।
  • बालों की सीधेतौर पर कंडीशनिंग करने के लिए और सुंदर बाल पाने के लिए नारियल तेल से बालों की मालिश करनी चाहिए।

 


यानी नारियल के तेल से बालों की मालिश करने से आप ना सिर्फ बालों की समस्याओं को होने से रोक सकते हैं, बल्कि बालों की बढि़या तरीके से कंडीशनिंग और बालों की ग्रोथ के लिए नारियल तेल अच्छा उपाय है। यह डैंड्रफ की समस्या, बालों को टूटने से बचाने के लिए भी अच्छा उपाय है।

 

 

Read More Articles On Hair Care In Hindi

Read Next

रेशमी और मुलायम बाल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, इसके लिए ये तरीके कारगर साबित होंगे

Disclaimer