जानें क्या हैं मोज़े में नींबू रखने के अदभुत लाभ

सूखे पैरों और फटी एड़ियों के लिए सारे उपाय अपनाकर थक गए हैं तो ये उपाय अपनाइए। निराश नहीं होंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
जानें क्या हैं मोज़े में नींबू रखने के अदभुत लाभ

गर्मी शुरू होते ही वर्तिका के पैर फटने लगे थे। वर्तिका के पैर इतनी बुरी तरह से फट गए थे कि उसके पैर बिल्कुल मजदूरों वाले पैर नजर आते थे। ऐसे में वर्तिका ने फटी एड़ियों के लिए सारे उपाय अपनाए। लेकिन सारे बेकार और बेअसर निकलें। वर्तिका की तरह आप भी गर्मी में फटी एड़ियों और रूखे पैरों से परेशान हैं तो एक बार ये उपाय अपनाइए... निराश नहीं होंगे।

गर्मी के शुरू होते ही पैरों का रूखा होना और एड़ियों का फटना शुरू हो जाता है। सभी तरह की क्रीम, चिकने पत्थर पर पैरों का घिसना और अन्य सारे अपाय धरे के धरे रह जाते हैं।

ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। इन स्थितियों में नींबू का ये रामबाण उपाय अपनाइए। इससे आपके पैर सॉफ्ट रहेंगे और सुंदर व कोमल दिखेंगे।

मोजे में नींबू

 

मोजे में नींबू रखकर सोएं

इसके लिए आपको रातों में कटा हुआ नींबू मोजे में रखकर सोना होगा। इससे रात भर आपकी एड़ी मॉश्चराइज होते रहेगी जिससे गर्मी में एड़ियों के फटने की समस्या नहीं होगी।


ऐसे करें नींबू का उपयोग

  • हो सके तो नींबू को पूरे पैर और तलवों में घिस लें।
  • फिर बचे हुए नींबू से पूरी एड़ी कवर कर लें। ( जिसमें पल्प बाकी हो।)
  • बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए।
  • अब मोजा पहनें।


मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखे रहने दें। शुरुआत की दिनों से ही आपको अपने पैरों और एड़ियों को देखकर हैरानी होगी।  

नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों पर से फटी और ड्राई स्कीन उतार कर नई स्कीन लाने में मदद करता है। साथ ही नई स्कीन को कोमल बनाए रखता है। इसके परिणाम अगले दिन से ही मिलने शुरू हो जाते हैं।

 

मोजे में नींबू रखने के फायदे

  • फटी एड़ियां ठीक होती है।
  • पैरों की ड्रायनेस दूर करें।
  • एडियों को फटने से बचाए।
  • तलवों को मुलायम रखे।
  • पैरों को साफ रखे।
  • पैरों को गोरा बनाए।
  • पैरों को मॉश्चराइज करे।

 

Read more articles on Home remedies in Hindi.

Read Next

हल्दी, अदरक, दालचीनी की चाय पिएं, कई रोगों को छूमतंर करें!

Disclaimer