नाक बंद होना कोई आम समस्या नहीं इसके कारण लंग्स और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। नाक का बंद होना या फिर सांस लेने में दिक्कत होने के पीछे का कारण नाक की हड्डी टेढ़ी होना होता है। जिसके लिए सर्जरी एक इलाज हो सकता है।
मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी एक्ट्रेस हेजल कीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया से गायब थी। हेजल कीच ने पिछले एक महीने से कोई पोस्ट भी शेयर नहीं की, जिसके चलते उनके फैंस काफी परेशान थे। हेजल ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''मैंने कुछ समय से कोई पोस्ट शेयर नहीं की तो सोचा कि बता दूं कि मैं इस बीच कहां थी। एक महीने पहले मैंने अपनी नाक की सजर्री करवायी क्योंकि काफी लंबे समय से मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके लिए इलाज जरूरी था।'' आपको बता दें कि हेजल, सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस हेजल कीच ने नवंबर 2016 में मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की। हेजल आगे लिखती हैं, ''मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसी सास मिली। मेरी सासू मां मुझे हॉस्पिटल लेकर गयी और तब मुझे नाक के अंदर डैमेज का पता चला। लेकिन अब मेरी नाक अंदर से बिल्कुल ठीक है और अब मैं अच्छे से खुलकर सांस ले पा रही हूं।'' हेजल ने पोस्ट में अपनी सास का भी धन्यवाद किया है।
लंग्स को खतरा, बढ़ सकता है इन्फेक्शन
जिन लोगों की नाक की हड्डी टेढ़ी होती है या फिर कभी गिरने की वजह से नाक में चोट आ जाती है तो उन्हें नाक की सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है। इस समस्या के चलते नाक बंद रहता है और सांस लेने में भी दिक्कत आती है। हड्डी के अलावा नाक का मांस बढ़ने पर भी यह समस्या आ सकती है। इस समस्या के कारण लंग्स और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। स्लीप एपनिया के साथ-साथ नाक की शेप भी बदल सकती है। नाक की हड्डी टेढ़ी होने की वजह से व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है और वह मुंह से सांस लेता है, जिसमें कई हानिकारक पॉर्टिकल्स अंदर चले जाते हैं और इससे लंग्स इन्फेक्शन हो सकता है। यह दिक्कत बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी हो सकती है। छोटे बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, जिसके कारण बच्चा अच्छे से खाना भी नहीं खाता और बच्चे में चिड़चिड़ापन होता है। बंद नाक से टॉन्सिल इंफेक्शन भी होता है, जिससे मुंह और गला भी सूख जाता है।
इसे भी पढ़ें- शराब पीने के बाद क्यों होता है हैंगओवर? जानें 5 साइंटिफिक कारण
Buy Online: Pilaten Nose Up Clip Nose Shaper Clip (Pair) & MRP.200.00/- only.
नाक की राइनोप्लास्टी सर्जरी
नाक को शेप देने वाली हड्डी का महत्वपूर्ण कार्य है। नाक की यह हड्डी सांस लेने में नली के रूप में मदद करती है और यही वजह है, जब नाक की हड्डी टेढ़ी होती है तो नाक की नली संकरी हो जाती है। नाक को सही शेप देने व नाक संबंधी समस्याओं के लिए नाक की राइनोप्लास्टी सर्जरी एक बेहतर इलाज है। नाक को शेप देने वाली सहायक हड्डी कभी-कभी जन्मजात या फिर नाक की किसी चोट लगने से भी टेढ़ी हो जाती है। इस एक वजह के कारण दम घुटने और सांस लेने में दिक्कत के चलते, व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। नाक की इस समस्या के इलाज के लिए नाक की राइनोप्लास्टी सर्जरी की जाती है। इसे नोज जॉब भी कहा जाता है। इसमें नाक की सर्जरी करके नाक की हड्डी को सही व नया आकार दिया जाता है। इसके अलावा यदि नाक में किसी प्रकार की कमी हो, तो राइनोप्लास्टी द्वारा उसे भी सुधारा जा सकता है। इस सर्जरी से नाक को नई शेप और सही रूप से सांस लेने मे मदद मिलती है। इस प्रकार की सर्जरी एक विशेष उम्र पर ही की जा सकती है। लड़कियो में यह सर्जरी 15-16 साल की उम्र के बाद और लड़को में की 17-18 के बाद नाक की यह सर्जरी की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें, मिट जाएगा बीमारियों का नामोनिशान
इलाज के बाद सावधानियां और परिणाम
- सर्जरी के बाद चेहरे, आंखों और नाक के पास कुछ दिनों तक सूजन रहती है। यह सूजन और खरोंच ठीक होने में दो सप्ताह का वक्त लग सकता है।
- सर्जरी के कई दिनों बाद तक आपको अपना सिर ऊंचा रखना पड़ता है। इसके साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी शारीरिक गतिविधियां या वर्कआउट आदि मेहनत वाले काम न करें।
- सर्जरी के बाद नाक पर किसी प्रकार की चोट लगने से इनमें बदलाव आने की आशंका हो सकती है। इसके अलावा त्वचा संबंधी समस्याएं, नाक की झिल्ली पर चोट या फिर रक्तस्राव जैसी समस्याएं भी आ सकती हैं।
Read Next
ICC WORLD CUP 2019: मैच देखने के दौरान खुद को स्वस्थ रखने के ये 3 उपाय, बीमारियों से रहेंगे दूर
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version