Expert

बॉवेल मूवमेंट को दुरुस्त रखने के लिए रोज करें ये 4 योगासन, पाचन संबंधी समस्याएं होंगी दूर

Yoga For Better Bowel Movement: खराब बॉवेल मूवमेंट के कारण कब्ज, गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बॉवेल मूवमेंट को दुरुस्त रखने के लिए रोज करें ये 4 योगासन, पाचन संबंधी समस्याएं होंगी दूर

Yoga For Better Bowel Movement In Hindi: गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण आजकल ज्यादातर लोग पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं। बासी भोजन, ज्यादा तला-भुना या मसालेदार खाना, खाली पेट चाय-कॉफी पीने या बहुत अधिक तनाव लेने के कारण हमारा बॉवेल मूवमेंट कमजोर हो जाता है। इसकी वजह से मल त्यागने में कठिनाई होने लगती है और कब्ज की शिकायत हो सकती है। बॉवेल मूवमेंट खराब होने के व्यक्ति को हमेशा कठोर मल या हमेशा तरल मल त्यागने की समस्या हो सकती है। जब बॉवेल मूवमेंट सुचारू रूप से काम नहीं करता, तो शरीर में मौजूद वेस्ट प्रोडक्ट्स बाहर नहीं निकल पाते हैं। इसके परिणामस्वरूप कब्ज, गैस, दस्त, पेट फूलना और इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम जैसी पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। पाचन-तंत्र को स्वस्थ रखने और बॉवेल मूवमेंट को बेहतर बनाने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं। आज इस लेख में योग प्रशिक्षक कृष्णा राणा से जानेंगे कुछ ऐसे योगासनों के बारे में, जो बॉवेल मूवमेंट को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं -

1. वज्रासन 

  • इस आसन को करने के लिए फर्श पर घुटनों के बल बैठ जाएं। 
  • अपनी रीढ़ और सिर को सीधा रखें। अपने हाथों को घुटनों पर रखें। 
  • अपनी एड़ियों को एक दूसरे से थोड़ा अलग रखें।
  • इसके बाद आंखों को बंद करके सामान्य रूप से सांस लेते रहें।
  • इस स्थिति में कम से कम दस मिनट तक बैठने की कोशिश करें।
Yoga-For-Better-Bowel-Movement

2. भुजंगासन

  • इस आसन को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं। 
  • अपनी कोहनियों को कमर से सटा कर रखें और हथेलियां ऊपर की ओर रखें। 
  • अब धीरे-धीरे सांस भरते हुए, अपनी छाती को ऊपर की ओर उठाएं। 
  • उसके बाद अपने पेट को धीरे-धीरे ऊपर उठा लें। इस स्थिति में 30 सेकंड तक रहें। 
  • अब सांस छोड़ते हुए, अपने पेट, छाती और फिर सिर को धीरे-धीरे जमीन की ओर नीचे लाएं।
  • आप इस प्रक्रिया को 3-5 बार कर सकते हैं।
Yoga-For-Better-Bowel-Movement

3. पवनमुक्तासन 

  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं। 
  • अह धीरे-धीरे सांस लें।
  • अब अपने दोनों पैरों को एक साथ उठाएं और पैरों के घुटनों को मोड़ें। 
  • अब अपने पैर के घुटनों को छाती की ओर लाते हुए मुंह के पास लाने की कोशिश करें। 
  • इस दौरान आपको अपने दोनों हाथों से पैरों को पकड़ना है। 
  • अब अपने पैरों के घुटनों से नाक को छूने की कोशिश करें। 
  • इस स्थिति में करीब 30-60 सेकंड तक रहें। 
  • फिर धीरे-धीरे प्रांरभिक अवस्था में लौट आएं।
Yoga-For-Better-Bowel-Movement

4. अर्धमत्स्येंद्रासन 

  • इस आसन को करने के लिए योगा मैट पर अपने दोनों पैरों को सीधा करके बैठ जाएं। 
  • अब अपने बाएं घुटने से मोड़ लें।
  • फिर अपने दाहिने घुटने से मोड़कर रखें। 
  • अब बाएं हाथ से दाहिने पैर का अंगूठा पकड़ें।
  • अपने सिर को अपने सीधे हाथ की तरफ मोड़ें, जिससे दाहिने पैर के घुटने के ऊपर बाएं कांधे पर दबाव पड़े। 
  • अब अपने हाथ पीठ के पीछे से घुमाकर बाएं पैर के पास ले जाएं।
  • अब आपको अपनी ठोड़ी और बाएं कंधे को एक सीध में रखना है।
  • इस स्थिति में करीब 30-60 सेकंड तक रहें। 
  • फिर धीरे-धीरे प्रांरभिक अवस्था में लौट आएं।

इन योगासनों के नियमित अभ्यास से बॉवेल मूवमेंट को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। इससे आपको पाचन-संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, अगर आपने हाल-फिलहाल में योग अभ्यास करना शुरू किया है, तो इन्हें किसी योग एक्सपर्ट या ट्रेनर की निगरानी में करना बेहतर होगा।

Read Next

आईवीएफ ट्रीटमेंट को आसान बनाना है, तो रोज करें ये 5 योगासन

Disclaimer