प्रेग्नेंसी में आ रही है समस्या? फर्टिलिटी बढ़ाने वाले इन 4 तरीकों से बढ़ाएं अपनी प्रेग्नेंसी की संभावना

अगर आप तमाम प्रयासों के बाद भी प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं, तो इन 4 उपायों को अपनाकर देखें, ये फर्टिलिटी बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में आ रही है समस्या? फर्टिलिटी बढ़ाने वाले इन 4 तरीकों से बढ़ाएं अपनी प्रेग्नेंसी की संभावना

क्या आप भी मां बनना चाहती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी में समस्या आ रही है? महिलाओं में प्रेग्नेंसी की समस्याएं बहुत आम हैं। इसका कारण यह है कि प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक किसी महिला में सभी परिस्थितियां हमेशा अनुकूल रहें, यह बहुत कम देखने को मिलता है। कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें गर्भ तो ठहर जाता है, लेकिन अगले कुछ महीनों में ही उनका गर्भपात हो जाता है। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें गर्भ ही नहीं ठहरता। प्रेग्नेंसी में परेशानी यानी गर्भ न ठहरने की समस्या का कारण कई बार अस्थाई होता है, जिससे कि कई प्रयास के बाद साल-दो साल में महिला गर्भवती हो जाती है, जबकि कई बार इस समस्या का कारण स्थाई होता है, जिसके कारण तमाम प्रयासों के बाद भी महिला प्रेग्नेंट नहीं होती है। इन दोनों ही तरह की समस्याओं में लाइफस्टाइल, खानपान, आदतों, शरीर के वजन, बीमारियों, दवाओं आदि की बड़ी भूमिका होती है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं प्राकृतिक रूप से प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के 4 तरीके, जिनसे आपकी फर्टिलिटी बढ़ेगी और आपके प्रेग्नेंट होने के चांस बढ़ जाएंगे।

diet for fertility and pregnancy

सही करें अपना खानपान

17,000 लोगों पर किए गए एक शोध के बाद वैज्ञानिकों ने बताया कि सही खानपान से फर्टिलिटी को बढ़ाया जा सकता है। इससे प्रेग्नेंसी की संभावना भी बढ़ जाती है। फर्टिलिटी बढ़ाने वाली सही डाइट का मतलब है अपने खाने में चीनी और नमक की मात्रा कम करना, हरी पत्तेदार सब्जियां ज्यादा खाना, प्लांट बेस्ड फूड्स (पौधों से प्राप्त होने वाले भोजन) जैसे- सब्जियां, फल, बीन्स, नट्स, अनाज आदि का सेवन ज्यादा करना। जो लोग मांसाहारी हैं, उन्हें प्रेग्नेंसी का चांस बढ़ाने के लिए मांस कम से कम खाना चाहिए क्योंकि ट्रांस फैट से गर्भ ठहरने में परेशानी आती है।

इसके अलावा पुरुषों को अपनी स्पर्म क्वालिटी बढ़ाने के लिए डाइट में विटामिन सी, विटामिन ई और जिंक वाले फूड्स को शामिल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बच्चा चाहते हैं मगर तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं रुकता गर्भ? ध्यान दें- इन 7 बातों पर निर्भर करती है फर्टिलिटी

इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए

अगर आपको प्रेग्नेंसी में समस्या आती है, तो आपको कुछ खास चीजों के सेवन से बचना चाहिए, जिनमें एल्कोहल यानी शराब, धूम्रपान यानी स्मोकिंग, और कॉफी की आदत प्रमुख है। सिगरेट और शराब को तो बिल्कुल भी हाथ न लगाएं, हां कॉफी आप दिन में सिर्फ 1-2 कप तक पी सकती हैं।

वजन ज्यादा है, पेट के आसपास चर्बी है तो इसे घटाएं

अगर आपका वजन ज्यादा है और पेट के आसपास चर्बी जमा हो गई है, तो इसे घटाना बहुत जरूरी है। मोटापे के कारण भी कई बार महिलाओं को गर्भ नहीं ठहरता है। इसलिए अपना वजन कम करने के लिए सही और संतुलित डाइट लें और रोजाना 30-40 मिनट एक्सरसाइज लें। अगर वजन घटाने में समस्या आ रही है, तो डॉक्टर या डायटीशियन की मदद लें। बिना वजन घटाए आपके प्रेग्नेंसी की संभावना कम रहेगी।

इसे भी पढ़ें: रोजाना की ये 5 गलत आदतें खराब कर रही हैं यंग लड़कियों की फर्टिलिटी, 'बच्चा न होने' के मामले बढ़े

obesity and pregnancy

अपने मासिक चक्र का ध्यान रखें

महिलाओं को अपने मासिक चक्र का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। 2 पीरियड्स के बीच में कुछ खास दिन ऐसे होते हैं, जब आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। जैसे ओव्युलेशन शुरू होने के 5 दिन पहले से लेकर ओव्युलेशन हो जाने के 1 दिन बाद तक प्रेग्नेंट होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए आपको इन दिनों में शारीरिक संपर्क करना चाहिए। अपने पीरियड्स को ट्रैक करने और प्रेग्नेंसी की संभावना वाले दिनों का पता लगाने के लिए आप कई फ्री-एप्स की भी मदद ले सकते हैं जो प्ले स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएंगे।

अगर इन सब बातों को फॉलो करने के बाद भी या किसी तरह की शारीरिक समस्या न होने के बावजूद आप प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं, तो अपना और अपने पार्टनर का फर्टिलिटी टेस्ट कराएं। लगातार प्रयास करने के बाद 12 महीने तक अगर आपको प्रेग्नेंसी नहीं होती है, तो आपको फर्टिलिटी सेंटर जाकर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Read More Articles on Women's Health in Hindi

Read Next

Fear Of Childbirth: क्‍या आपको भी सता रहा है बच्‍चे के जन्‍म को लेकर डर, जानें इस डर को कैसे करें कम

Disclaimer