
बच्चे ही नहीं बल्कि कई बड़े भी सुबह-सुबह दूध पीने के नाम से गुस्सा हो जाते हैं। ऐसा क्यों होता है, आइए समझते हैं विस्तार से।
सुबह-सुबह दूध पीने के नाम से बहुत से लोग चिढ़ जाते हैं। जबकि दूध को कंप्लीट फूड का दर्जा दिया जाता और हर किसी को इसे अपनी डाइट में शामिल करने को कहा जाता है। पर क्या सुबह-सुबह दूध पीना सच में फायदेमंद है? दरअसल बहुत से लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि सुबह दूध पीना उन्हें अच्छा नहीं लगता है और इससे उनका मूड ऑफ हो जाता है। वहीं आयुर्वेद की मानें, तो दूध को आदर्श रूप से किसी को भी खाली पेट नहीं पीना चाहिए। पर यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी शारीरिक संरचना कैसी है। तो आइए जानते हैं कि क्यों कुछ लोगों के लिए खाली पेट दूध पीना फायदेमंद नहीं है।
सुबह खाली पेट दूध पीना (Why we should not drink milk empty stomach)?
आयुर्वेद में शरीर से जुड़े सभी मापदंड शामिल हैं। इसमें हर आहार को शरीर की संरचना के हिसाब से फायदेमंद और नुकसानदेह बताया गया है। आयुर्वेद की मानें, तो अगर आप वात पित्त के प्रभुत्व वाले हैं या कपा पित्त वाले हैं, तो कभी भी खाली पेट दूध न पिएं। ये दोनों की पित्त खांसी और खासकर बलगम बनने से जुड़ा हुआ है। यानी कि जिन लोगों को खांसी और फ्लू होने की संभावना ज्यादा होती है, उन्हें सुबह के समय दूध को पहली चीज के रूप में नहीं लेना चाहिए। इससे आपको शरीर में विभिन्न तरह की नुकसानदायक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती है। जैसे कि
इसे भी पढ़ें : हल्दी वाले दूध की जगह पिएं दालचीनी वाला दूध, सुधर जाएगी बिगड़ी हुई सेहत! जानिए दालचीनी वाले दूध के हेल्दी लाभ
1. दिन भर सुस्ती महसूस होना
विज्ञान की मानें, तो असल में दूध पेट के लिए एक भारी चीज है, जिसे पचाने में बहुत वक्त लगता है। अगर आप ये सोच कर दूध पीते हैं कि दूध दिन भर आपको ताकत से काम करने में मदद करेगा तो आप गलत हैं। इसके उल्ट आपको इससे दिन भर नींद आएगी। चूंकि यह नींद को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है, तो ये कई लोगों में इस तरह का प्रभाव छोड़ सकता है।
2. पेट में भारीपन
सुबह-सुबह दूध पीना आपको दिन भर भारी महसूस करवा सकता है। कई बार, ये आपके पेट में हलचल पैदा करता है, जिससे आप परेशान हो सकते हैं। वहीं पाचन तंत्र को इसे पचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जिससे आपको पेट खराब जैसी फीलिंग आ सकती है। इसलिए, अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है, तो रात में सोने से पहले दूध लें नाकि सुबह-सुबह।
3. मूड खराब कर सकता है दूध
बहुत से लोग जिन्हें घर पर सुबह-सुबह दूध पीने का कहा जाता है, वो इस बात का अनुभव कर सकते हैं। दरअसल सुबह-सुबह खाली दूध पीना मतली महसूस करवा सकता है और मुंह का स्वाद खराब कर सकता है, जिससे आपका पूरा मूड खराब रहता है। वहीं इसके कारण आपको चिढ़चिढ़ापन भी महसूस हो सकता है। इसलिए अगर आप दूध पी भी रहे हैं, तो खाली न पिएं। इसमें दालचीनी या इलायची पीस कर मिला लें। कुछ न हो तो चॉक्लेट पाउडर मिला लें या फिर दूध को किसी रेसिपी में इस्तेमाल करके नाश्ते में खा लें।
इसे भी पढ़ें : Milk For Diabetes: डायबिटीज रोगियों के लिए बेस्ट है दूध के ये 4 विकल्प, ब्लड शुगर भी रहेगा कंट्रोल
बता दें कि हाइपर एसिडिक प्रवृत्ति वाले लोगों में कैल्शियम के रूप में ठंडा दूध गैस और बदहजमी से आराम दिलाने में मदद कर सकता है। दरअसल ये जब एसिड के साथ मिलता है, तो नमक में बदल जाता है और एसिडिटी से राहत दिलाता है। पर इसके अलावा बाकी लोगों के लिए सुबह-सुबह दूध पीना पूरा दिन खराब कर सकता है। ऐसे में इन लोगों को दिन में कभी भी दूध पीना चाहिए। वहीं गुड़ के साथ दूध पीने से और अत्यधिक लाभ हो सकता है।
Read more articles on Miscellaneous in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
- क्या खाली पेट दूध पीना नुकसानदायक
- दूध पीने का सही समय क्या है
- Why we should not drink milk empty stomach
- What Is The Best Time To Drink Milk
- Drinking milk the correct way
- What is the good time for drinking milk
- How to Drink Milk for Better Health
- दूध पीते समय बरतें ये सावधानियां
- दूध पीने का सही तरीका