नेचुरल स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स क्यों हैं आर्टिफिशियल सप्लीमेंट्स से बेहतर?

जिम जाने वाले या रेगुलर एक्सरसाइज करने वाले लोग अगर आर्टिफिशियल की जगह नेचुरल स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करें, तो उन्हें ज्यादा फायदा हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नेचुरल स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स क्यों हैं आर्टिफिशियल सप्लीमेंट्स से बेहतर?

आज के दौर में फिटनेस सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि जीवनशैली बन चुकी है। युवा हों या प्रोफेशनल एथलीट, हर कोई अपनी परफॉर्मेंस और आफ्टर वर्कआउट रिकवरी को बेहतर बनाने के लिए स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन का सहारा ले रहा है। बाजार में इन दिनों ऐसे बहुत सारे प्रोटीन पाउडर, एनर्जी ड्रिंक्स और फिटनेस सप्लीमेंट्स मौजूद हैं, जो ज्यादातर "सिंथेटिक", "केमिकल-बेस्ड" या "आर्टिफिशियल" हैं। ऐसे में पतंजलि के नए लॉन्च किए गए Nutrela Sports Nutrition सीरीज के प्रोडक्ट्स एक भरोसेमंद और नेचुरल विकल्प बनकर सामने आए हैं। सवाल उठता है कि पतंजलि के नेचुरल स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स, बाकी आर्टिफिशियल सप्लीमेंट्स से बेहतर कैसे और क्यों हैं? आइए जानते हैं-

नेचुरल और आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट्स से बने हैं ये सप्लीमेंट्स

पतंजलि Nutrela Sports Nutrition के सप्लीमेंट्स आयुर्वेदिक हर्ब्स, ऑर्गेनिक अलसी के बीज, तिल, और बायो-फर्मेंटेड विटामिन्स जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किए गए हैं। जबकि बाजार में मौजूद अन्य ज्यादातर सप्लीमेंट्स में आर्टिफिशियल फ्लेवरिंग एजेंट्स, प्रिज़र्वेटिव्स और केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जो लंबे समय में शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-: वर्कआउट के पहले और बाद में मील लेना क्यों आवश्यक होता है? एक्सपर्ट से जानें

100% वेजिटेरियन प्रोडक्ट्स

Nutrela के स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स 100% शाकाहारी हैं, यानी इन्हें पशु-आधारित किसी भी चीज से नहीं बनाया गया है। इसके साथ ही ये प्रोडक्ट्स Non-GMO (Genetically Modified Organisms) भी हैं, जिससे इनके सेवन से शरीर में किसी तरह के जेनेटिक रिस्क नहीं होते। दूसरी ओर, कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स में दूध या जानवरों से निकले तत्वों की मिलावट होती है, जो वीगन और वेजेटेरियन लोगों के लिए सही नहीं हैं।

इंडियन बॉडी टाइप के अनुसार डिजाइन किया गया

हर देश की आबादी का शरीर, खानपान और पाचन क्षमता अलग होती है। Patanjali का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, हरिद्वार में मौजूद है, जहां भारतीय लोगों के अनुरूप स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन को डेवलप किया गया है। इसलिए Nutrela Sports Supplements न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि शरीर के साथ नेचुरली सिंक्रनाइज़ भी होते हैं।

इसे भी पढ़ें-: मसल्स बनाने के लिए रोज कितना प्रोटीन लेना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

साइड इफेक्ट्स का खतरा बेहद कम

अक्सर सिंथेटिक सप्लीमेंट्स लेने वाले लोगों को पेट की गड़बड़ी, ब्लोटिंग, या हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पतंजलि के सप्लीमेंट्स नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होने की वजह से, इन्हें लंबे समय तक भी सुरक्षित रूप से लिया जा सकता है। यह उन युवाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो रेगुलर जिमिंग या स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं।

natural-sports-supplements

केमिकल-फ्री और पारंपरिक भारतीय ज्ञान से प्रेरित

पतंजलि सिर्फ ब्रांड नहीं, एक विचार है जो भारतीय आयुर्वेद यानी पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को मिलाकर नए प्रोडक्ट्स बनाता है। इनके स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स या स्टेरॉयड से मुक्त हैं।

सिर्फ एथलीट्स नहीं, सबके लिए है फायदेमेंद
Patanjali Nutrela Sports Nutrition सिर्फ प्रोफेशनल खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए अच्छा विकल्प है, जो हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं। स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, मिड-एज लोग – सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे मकसद मसल बिल्डिंग हो, एनर्जी बढ़ाना हो या रिकवरी को तेज करना।

कुल मिलाकर आर्टिफिशियल स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स तात्कालिक एनर्जी तो देते हैं, लेकिन उनके दीर्घकालिक प्रभाव हमेशा भरोसेमंद नहीं होते। ऐसे में अगर आप अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस रहते हैं, तो आपको ऐसे नेचुरल स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स लेने चाहिए, जो बिना साइड इफेक्ट्स के शरीर को प्राकृतिक ताकत दे सकें।

Read Next

क्या ब्रिस्क वॉक (तेज चलना) से अनियमित हार्ट बीट के जोखिम को कम किया जा सकता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer