Doctor Verified

कैंसर के मरीजों के बाल क्यों झड़ने लगते हैं? जानें डॉक्टर से

Why do Cancer Patients Start Losing Hair: कैंसर के मरीजों के बाल झड़ जाते हैं। यह हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप इस हेयरफॉल के पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए डॉक्टर से जानते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर के मरीजों के बाल क्यों झड़ने लगते हैं? जानें डॉक्टर से

Why do Cancer Patients Start Losing Hair: कैंसर एक बहुत ही गंभीर और जानलेवा बीमारी है। अगर इस बीमारी का समय रहते इलाज नहीं किया जाता है, तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। बता दें कि कैंसर की ही तरह, इसका इलाज भी मुश्किल होता है। आपने कई कैंसर के मरीजों को खुद ही सैलून जाकर बालों कटवाते हुए देखा होगा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों कैंसर के मरीजों में हेयर फॉल की समस्या देखी जाती है? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आइए डॉ. रमन नारंग, सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल एवं हेमेटोलॉजी-ऑन्कोलॉजिस्ट, एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल, सोनीपत (Dr. Raman Narang, Sr. Consultant Medical & Hematology-Oncologist, Andromeda Cancer Hospital, Sonipat) से जानते हैं कि कैंसर के मरीजों के बाल क्यों झड़ने लगते हैं?  

कैंसर के मरीजों के बाल क्यों झड़ते हैं?- Why do Cancer Patients Start Losing Hair

CANCER HAIRFALL

बता दें कि कैंसर का इलाज करने के लिए कीमोथेरेपी का सहारा लिया जाता है। ऐसे में कीमोथेरेपी के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं बालों को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। इसी कारण कैंसर पीड़ित के बाल बहुत तेजी से झड़ने लगते हैं। कीमोथेरेपी की दवाएं ऐसे सेल्स को टारगेट करती हैं, जिससे बालों के फॉलिकल्स को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में मरीज खुद ही सैलून जाकर बाल कटवा देते हैं। ध्यान रखें कि कीमोथेरेपी कराने वाले मरीजों को न सिर्फ बालों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, बल्कि इसकी वजह से कई अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं।

हेयर फॉल की समस्या बाद में हो जाती है ठीक- Does Hair Return After Cancer is Cured

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या कैंसर ठीक होने के बाद आपके बाल पहले की तरह सही हो सकते हैं या नहीं? तो इस सवाल का जवाब हां है। कैंसर ठीक होने के बाद आपके बाल पहले की तरह सही हो सकते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में बाल पहले की तरह घने और मजबूत नहीं हो पाते हैं। बता दें कि नए बाल उगने में 2-3 महीने का समय लग सकता है। साथ ही, कई मामलों में “कीमो कर्ल्स” की समस्या भी हो सकती हैं, जिसमें बाल नेचुरली पहले से ज्यादा घुंघराले हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल रोकेगा मेथी दाना, रोजमेरी और गुड़हल से बना ये हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

कैंसर के मरीज हमेशा के लिए नहीं खोते बाल- Cancer Patients do Not Lose Hair Forever

बता दें कि कीमोथेरेपी के दौरान बाल बहुत ज्यादा और तेजी से झड़ते हैं, लेकिन इससे मरीज अपने बाल हमेशा के लिए नहीं खोता है। कुछ मामलों में बाल वापस आने में नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है, लेकिन बाल वापस आ जाते हैं। अगर आप कैंसर के दौरान, बालों का झड़ना कम करना चाहते हैं, तो स्कैल्प कूलिंग थेरेपी का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कैल्प कूलिंग थेरेपी जिसे कोल्ड कैप थेरेपी भी कहा जाता है, एक चिकित्सकीय प्रक्रिया है। इसमें मरीज को मशीन से जुड़ी हुई एक खास कैप पहनाई जाती है। इससे ठंडा लिक्विड निकलता है, जो स्कैल्प तक पहुंचता है। ऐसे में हेयर फॉल की समस्या कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- क्या हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव के कारण हेयर फॉल हो सकता है? डॉक्टर से जानें

कुल मिलाकर, कैंसर ठीक होने पर मरीज के बाल वापस आ जाते हैं। हालांकि, उन्हें शुरुआती समय में बालों का खास ख्याल रखना होता है। आप अपनी डाइट में सुधार कर सकते हैं। इसके साथ ही, बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम या बिलकुल न करें की कोशिश करें।   

Read Next

पैंक्रियाटाइटिस और पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे हैं एक दूसरे से अलग? जानें इनके बीच का अंतर

Disclaimer