Expert

इन 5 बीमारियों से पीड़ित लोगों को नहीं खाना चाहिए बैंगन, सेहत को पहुंच सकता है नुकसान

Baingan Khane Ke Nuksan: बैंगन का भर्ता हो या सब्जी कुछ लोगों को यह खूब पसंद होता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि किन बीमारियों में लोगों को बैंगन नहीं खाना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 बीमारियों से पीड़ित लोगों को नहीं खाना चाहिए बैंगन, सेहत को पहुंच सकता है नुकसान

भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में बैंगन को खाया और पसंद किया जाता है। यह एक स्वादिष्ट सब्जी होती है, जिसको कई तरह से बनाया जाता है। कुछ लोग इसे चावल तो कुछ रोटी के साथ खाना पसंद करते हैं। बैंगन का भर्ता सभी लोगों को स्वादिष्ट लगता है। बिहार में तो इसका चोखा बनाया जाता है। उत्तर भारत में बैंगन का चोखा और लिट्टी खूब खाई जाती है। लेकिन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सभी व्यक्तियों के लिए बैंगन फायदेमंद नहीं होता है। कुछ स्वास्थ्य समस्याओं में लोगों को बैंगन न खाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, इसके फायदे हो सकते है, लेकिन कुछ लोगों को यह नुकसान पहुंचा सकता है। इस लेख में आगे एंसेट्रिक डाइट की डाइटिशियन डॉक्टर शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि बैंगन किन लोगों को नहीं खाना (Baingan Khane Ke Nuksan) चाहिए। 

किन बीमारियों में बैगन नहीं खाना चाहिए? - Who Should Not Eat Brinjal In Hindi 

एनीमिया होने पर बैंगन नहीं खाना चाहिए

बैंगन में कुछ ऐसे कम्पाउंड पाए जाते हैं जो शरीर में आयरन के अवशोषण को कम कर सकते हैं। बैंगन में 'नासुनिन' नामक एक कम्पाउंड होता है, जो शरीर में मौजूद आयरन को बांध सकता है और उसे अवशोषित होने से रोक सकता है। जिन लोगों में आयरन की कमी होती है, जैसे कि एनीमिया के मरीज (Side effects of eating brinjal), उन्हें बैंगन के सेवन से बचना चाहिए। 

Baingan Kyu Nahi Khana Chahiye

एलर्जी होने पर 

कुछ लोगों में बैंगन से एलर्जी होती है। हालांकि, इस तरह की एलर्जी दुर्लभ है, लेकिन जब होती है तो इसके लक्षण काफी गंभीर हो सकते हैं। बैंगन में मौजूद 'सोलानाइन' एलर्जी प्रतिक्रिया का कारण (Baingan Kyu Nahi Khana Chahiye) बन सकता है। इस एलर्जी में त्वचा पर खुजली, चेहरे और गले में सूजन, सांस लेने में दिक्कत, और पेट में दर्द आदि की समस्या हो सकती है। 

पथरी होने पर न खाएं बैंगन 

किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए बैंगन खाना हानिकारक हो सकता है। बैंगन में ऑक्सलेट की उच्च मात्रा होती है, जो किडनी स्टोन (Kidney Stone)  का कारण बन सकता है। यदि किसी व्यक्ति को पहले से ही किडनी में स्टोन की समस्या है, तो उन्हें बैंगन को डाइट में शामिल नहीं करना चाहिए। 

गठिया और जोड़ों में दर्द 

गठिया और जोड़ो में दर्द होने पर टमाटर, आलू, शिमला मिर्च और बैंगन न खाने की सलाह दी जाती है। दरअसल, नाइटशेड की सब्जियों में सोलानाइन होता है, जो कुछ लोगों में सूजन और दर्द का कारण बन सकता है। ऐसे में यह गठिया के लोगों में दर्द की वजह बन सकता है। 

एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है

बैंगन का सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती है। बैंगन से गैस्ट्रिक समस्याएं हो सकती है। बैंगन पाचन तंत्र को खराब कर सकता है। इससे पेट फूलना, गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है। ऐसे में एक्सपर्ट बैंगन न खाने की सलाह देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अर्थराइटिस के मरीजों को भूलकर भी नहीं खाने चाहिए ये 10 फूड्स, बढ़ सकती हैं परेशानियां

Side Effects of Brinjal: कुछ एक्सपर्ट गर्भवती महिलाओं और त्वचा से जुड़ी समस्याओं में बैंगन न खाने की सलाह देते हैं। बैंगन, जहां कई पोषक तत्वों से भरपूर है और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है, वहीं कुछ खास स्थितियों में इसे खाने से हानिकारक प्रभाव भी हो सकते हैं। यदि किसी को बैंगन खाने के बाद किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Read Next

बार-बार सिरदर्द होना हो सकता है साइलेंट डिहाइड्रेशन का संकेत, जानें पानी की कमी कैसे पूरी करें?

Disclaimer

TAGS