एचआईवी (HIV) एक ऐसा वायरस होता है जो फ्लूइड या खून के संपर्क से फैलता है। यह वायरस आपके इम्यून सिस्टम से टी सेल्स को नष्ट कर देता है। जिस कारण आपका शरीर इंफेक्शन से लड़ नहीं पाता। एचआईवी की शुरुआती स्टेज को एड्स कहा जाता है। जिसमें आपका शरीर बहुत कमजोर हो जाता है और आपका इम्यून सिस्टम पूरी तरह से डैमेज हो जाता है। इस स्टेज में आपके ठीक होने की संभावनाएं काफी कम होती हैं। इसका अभी तक कोई पूरा और सटीक उपचार उपलब्ध नहीं। लेकिन आप कुछ लक्षणों को कम करके अपनी या पार्टनर के जीवन की अवधी बढ़ा सकते हैं। एचआईवी संक्रमण असुरक्षित सेक्स और फ्लूइड के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए अगर आपके पार्टनर एचआईवी पॉजिटिव हैं तो आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए।
एचआईवी के लक्षण
एचआईवी वायरस इन्फेक्शन होने के 6 दिन बाद से आपको लिम्फ नोड्स का महसूस होना।
टॉप स्टोरीज़
- 2 हफ्ते में नर्वस सिस्टम में या पूरे शरीर पर वायरस का पता चलना।
- 6 सप्ताह में निम्न लक्षण भी दिख सकते हैं
- बुखार
- बढ़े हुए लिंफ नोड्स
- थकान
- रैश
- रात के समय पसीना आना
- डायरिया
- शरीर और मांसपेशियों में दर्द
- सिर दर्द
- ओरल कैंडीडा
- हारपीज़ आदि
इसे भी पढ़ें : आपमें तो नहीं है पोषक तत्वों की कमी? इन 5 तरह के लोगों को पड़ती है सप्लीमेंट्स की ज्यादा जरूरत
आप अपने एचआईवी पॉजिटिव पार्टनर की इस प्रकार कर सकते हैं मदद?
- आपको पहले खुद यह जान लेना चाहिए कि एचआईवी पॉजिटिव की देखभाल कैसे करनी चाहिए। इस बीमारी के लक्षण क्या क्या होते हैं और किन किन उपचारों की मदद से आप अपने पार्टनर को हेल्दी और स्वस्थ रखने में सक्षम हो सकती हैं।
- अगर आपके पार्टनर आपको इस बीमारी के बारे में बताते हैं तो आपको डर के उन्हें छोड़ कर नहीं चले जाना है बल्कि उनका सहारा बनना है।
- इस बीमारी का मतलब साफ यह नहीं होता कि अब उनकी मृत्यु होना निश्चित है बल्कि काफी सारे उपचारों की मदद से आपके पार्टनर को हेल्दी रखा जा सकता है। आप भी खुद को संक्रमित होने से बचा सकती हैं।
- खुद में इतनी बड़ी बीमारी पाने के बाद इंसान हिम्मत हार जाता है। इसलिए आपको अपने पार्टनर का सहारा बनना है और उनका उपचार करवाने में उनके साथ खड़ा रहना है।
- आपको उन्हें मानसिक रूप से साथ प्रदान करना चाहिए ताकि वह इस जंग में जीत सकें।
- आप अपने पार्टनर को काफी सारे पॉजिटिव मरीजों की कहानियां सुना कर प्रेरित कर सकती हैं कि कैसे वह स्वस्थ रह रहे हैं।
- आप कुछ सपोर्ट ग्रुप में जुड़ सकते हैं जहां आपको काफी सारे ऐसे मरीज मिल जायेंगे जिनके साथ आप बात कर सकती हैं और आपके पार्टनर को भी उनसे बात कर के अच्छा लगेगा।
- इसके अलावा आप उन्हें बताएं कि वह आपसे बेझिझक कुछ भी शेयर कर सकते हैं। आप उनकी फीलिंग की कदर करती हैं। उनको कभी कभार उनके दोस्त और परिवार वालों से भी मिलाए।
- यह सुनिश्चित कर लें कि आपका पार्टनर रोजाना अपनी दवाइयां समय से ले रहा है। दवाइयों के कारण ही वह अपने आप को थोड़ा बहुत रिकवर कर सकेंगे।
- दवाइयों के साथ साथ उन्हें काफी पौष्टिक और संतुलित खाना भी दे। ताकि उनकी इम्यूनिटी को थोड़ी मजबूती मिल सके।
यह वायरस कैसे फैलता है?
- जब आप असुरक्षित सेक्स करते है।
- जब डॉक्टर किसी पॉजिटिव मरीज की सुई आपके शरीर में इंजेक्ट कर देते हैं।
- किसी ऐसे व्यक्ति से खून लेना जो पहले ही एचआईवी पॉजिटिव हो।
इसे भी पढ़ें : मानसिक सेहत खराब होने से शरीर में दिख सकते हैं ये 6 लक्षण
आप अपने आप को संक्रमित होने से कैसे बचा सकते हैं?
- आपको सेक्स करते समय कंडोम का प्रयोग करना है ताकि अगर आपके पार्टनर संक्रमित भी हैं तो भी आपके अंदर यह संक्रमण न फैल सके।
- अगर आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह नई सुई का प्रयोग कर रहे हों,इस बात का विशेष ध्यान रखें।
- अगर आप किसी से खून ले रहे हैं तो वह व्यक्ति स्वस्थ हो इस बात का भी ध्यान रखे।
अगर आपको जानना है कि कहीं आप भी तो एचआईवी संक्रमित नहीं हैं तो आप एंटी बॉडी टेस्ट, आरएनए टेस्ट, स्क्रीनिंग और होम टेस्ट की मदद से जान सकते हैं और इसका उपचार शुरू कर सकते है।