आजकल काफी तरह के डाइट ट्रेंड्स प्रसिद्धि पा रहे हैं और उन्हीं में से एक है माइंड फुल ईटिंग (Mindful Eating)। मेडिटेशन को शामिल करते हुए डाइट करने को माइंड फुल ईटिंग कहा जाता है। इस ईटिंग स्टाइल को शरीर के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। माइंड फुल का मतलब होता है दिमागी अवस्था के बारे में जागरूक रहना। यह विशेष डाइट ईटिंग डिसऑर्डर, डिप्रेशन और एंजाइटी जैसी समस्याओं को ठीक करने में बहुत लाभदायक मानी जाती है। अब तो आप भी जानना चाहते होंगे कि ये डाइट कैसे काम करती है। तो आपको बता दें कि व्यक्ति अपने शरीर के साथ संवाद करके और ताल मेल बैठाने के बाद ही कोई चीज खाता है। इसमें आपके अटेंशन की जरूरत होती है और आपकी भावनाओं को भी शामिल करना जरूरी होता है। जिससे यह पता चल सके कि शरीर और दिमाग को किस चीज की जरूरत है। आइए जानते हैं विस्तार से-
माइंड फुल ईटिंग में शामिल स्टेप्स
- धीरे-धीरे और चबा-चबा कर खाना।
- खाना खाते समय किसी और चीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में शामिल न होना। जिससे डिस्ट्रैक्शन न हो सके।
- खाना खाते समय खाने की सुगंध, खाने की आवाज , रंग , टेक्सचर आदि के बारे में महसूस करना।
- अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत के हिसाब से खाना खाना, जिससे एक बैलेंस बनाने में सफल हो सकें।
- यह समझ लें कि किस तरह की चीज आपके शरीर और मूड को किस तरह प्रभावित करती है।
- अपने खाने के प्रति बहुत आभारी रहना।
- खाने के समय एंजाइटी और इस तरह के मेंटल डिसऑर्डर को काबू में करने की कोशिश करना।
माइंड फुल ईटिंग के फायदे (Benefits Of Mindful Eating)
मानसिक सेहत में लाभदायक
इस डाइट का मुख्य उद्देश खाने के साथ एक बेहतरीन रिश्ता बनाना है। अगर आप सेहत के लिए अच्छा खाने की कोशिश करते हैं, तो मूड भी अच्छा रहेगा और मानसिक सेहत भी अच्छी रहेगी। इसलिए डिप्रेशन और एंग्जाइटी आदि से मुक्ति पाने के लिए भी इस डाइट को ट्राई किया जा सकता है।
टॉप स्टोरीज़
बॉडी माइंड कम्युनिकेशन बढ़ेगा
माइंड फुल ईटिंग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह आपकी शारीरिक जरूरतों के हिसाब से ही खाना खाने को प्रेरित करती है। इससे आपके दिमाग और आपके शरीर के बीच सही ताल मेल बैठता है। इससे पूरी सेहत में सुधार देखने को मिलता है।
ओवर ऑल सेहत को बेहतर बनाना
अगर हम अपने दिमाग और शरीर की सुन कर केवल उनकी जरूरतें पूरा करने के लिए खाते हैं, तो इससे हमारी सेहत पर भी बहुत अच्छा असर पड़ सकता है। इससे आपको कुछ भी इधर उधर का खाने का पछतावा महसूस नहीं होगा और दिल की सेहत भी बढ़िया बनेगी, जिस कारण अच्छे हार्मोन्स शरीर में रिलीज होंगे।
इसे भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से बनाएं अपनी रोजाना की डाइट को पौष्टिक, रहेंगे स्वस्थ
क्या इस ईटिंग में कोई नुकसान भी है (Side Effects Of Mindful Eating)
- इस तरह की डाइटिग करने में दृढ़ होना काफी जरूरी है क्योंकि इसमें मेडिटेशन करने की भी जरूरत होती है और साथ ही इसके नतीजों को देखने में भी समय लग सकता है।
- इस तरह की ईटिंग से आपके ईटिंग डिसऑर्डर ठीक हो सकते हैं। यह आपकी मानसिक सेहत के लिए सही है लेकिन वजन कम करने के लिए यह डाइट उपयुक्त नहीं है।
- इसमें आप जो चाहें वह खा सकते हैं इसलिए आपके पास बाहर का खाने की या फिर अनहेल्दी खाने की कोई पाबंदी नहीं होती है।
हर डाइट हर व्यक्ति के लिए अलग तरह से काम करती है। इसलिए आपके ऊपर यह सूट करेगी या फिर नहीं यह केवल तब ही पता चल सकेगा जब आप इसको ट्राई करेंगे। इसलिए एक बार इसे ट्राई करके देख सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी विशेष समस्या से ग्रस्त हैं या बीमार हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही ये डाइट शुरू करें।