What is Cancer Bubble Treatment: कैंसर खानपान, जीवनशैली और जेनेटिक कारणों से होती है। इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से मरीज की मौत हो जाती है। दुनियाभर में हर साल लाखों मरीजों की मौत सही इलाज न मिलने की वजह से होती है। कैंसर की बीमारी में सही समय पर जांच और इलाज मिलने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है और इसके आधार पर ही कैंसर को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। लिवर कैंसर भी एक गंभीर तरह का कैंसर है, इस समस्या में ज्यादातर मरीजों की मौत हो जाती है। लिवर कैंसर को हेपेटिक कैंसर भी कहा जाता है। इस समस्या में कैंसर की कोशिकाएं आपके शरीर के किसी दूसरे अंग के जरिए लिवर तक पहुंच सकती हैं या लिवर में ही इसकी शुरुआत हो सकती है। हाल ही में अमेरिकी संस्था FDA ने लिवर कैंसर के इलाज के लिए बबल ट्रीटमेंट को मंजूरी दे दी है। इस अत्याधुनिक इलाज से लिवर कैंसर के मरीजों का दर्द कम करने में मदद मिलेगी। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं लिवर कैंसर में बबल ट्रीटमेंट के फायदे और इसके तरीके के बारे में।
कैंसर का बबल ट्रीटमेंट क्या है?- What is Cancer Bubble Treatment in Hindi
वैज्ञानिकों ने लिवर कैंसर के इलाज में एक बड़ी सफलता हासिल की है। वैज्ञानिकों ने बबल ट्रीटमेंट के जरिए लिवर कैंसर के इलाज की सफल टेस्टिंग की है और इसके बाद FDA ने भी इस ट्रीटमेंट को मंजूरी दे दी है। खून में बनने वाले बबल से लिवर कैंसर का इलाज किया जायेगा। मिशिगन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने लिवर कैंसर में बबल के जरिए इलाज करने के लिए हिस्टोट्रिप्सी (histotripsy) नामक इलाज की खोज की है। इस इलाज से मरीजों में दर्द को कम करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: इन कारणों से हो सकते हैं आप भी लिवर कैंसर का शिकार, जानें बचाव
टॉप स्टोरीज़
ध्वनि तरंगों से होगा इलाज
हिस्टोट्रिप्सी एक तरह का एडवांस ट्रीटमेंट है, जिसमें ध्वनि तरंगों यानी साउंड वेव्स (Sound Waves) के जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा। ध्वनि तरंगों को टार्गेटेड टिश्यूज तक भेजा जाएगा और इनके माध्यम से टिश्यूज में बुलबुले बनाने में मदद मिलेगी। इस ट्रीटमेंट से कैंसर सेल्स को खत्म करने और दर्द को कम करने में बहुत मदद मिलेगी।
लिवर कैंसर के इलाज इन बीमारियों में भी फायदेमंद
हिस्टोट्रिप्सी या बबल ट्रीटमेंट से न सिर्फ लिवर कैंसर बल्कि कई गंभीर बीमारियों के इलाज में भी मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक इसका इस्तेमाल ट्यूमर, ऑस्टियोसारकोमा और किडनी के कैंसर के इलाज में भी किया जाएगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि कैंसर के इलाज में यह ट्रीटमेंट नया बदलाव लेकर आएगा।
इसे भी पढ़ें: इन दो तरह की होती है लिवर कैंसर की समस्या, जानें इसके स्टेज
गौरतलब हो, पहले स्टेज में लिवर कैंसर की पहचान कर इलाज लेने पर मरीज को ज्यादा परेशानियां नहीं झेलनी पड़ती हैं। लिवर कैंसर के चौथे स्टेज को जानलेवा माना जाता है। लिवर कैंसर के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह, सही जांच और इलाज लेनी चाहिए। स्वस्थ और संतुलित खानपान, शराब के सेवन से दूरी और स्मोकिंग से दूरी बनाकर आप लिवर कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।
बबल ट्रीटमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ें-
https://news.engin.umich.edu/2023/10/these-bubbles-kill-cancer/
(Image Courtesy: Freepik.com)