Lightning Crotch in Pregnancy in Hindi: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अलग-अलग तरह के शारीरिक बदलावों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनको कई लक्षण महसूस होते हैं। इस स्थिति में कुछ महिलाओं को लाइटनिंग क्रॉच महसूस होता है। यह अचानक होने वाला दर्द है, जो तीव्र और किसी बिजली के झटके की तरह महसूस होता है। यह दर्द महिलाओं को पेट के निचले हिस्से यानि श्रोणि (पेल्विक), वजाइना और पैरों में होता है। सामान्य रूप से यह दर्द ज्यादातर महिलाओं को प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में होता है। लेकिन, कुछ महिलाओं को दूसरी तिमाही में यह लक्षण महसूस हो सकता है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनाक्लॉजिस्ट डॉ. विभा बंसल से जानते हैं कि प्रेग्नेंसी में लाइटनिंग क्रॉच की समस्या क्यों (Causes of Lightning Crotch in Pregnancy) होती है।
लाइटनिंग क्रॉच क्या है? - What is Lightning Crotch in Pregnancy in Hindi
लाइटनिंग क्रॉच प्रेग्नेंसी के दौरान एक छोटी अवधि में अचानक होने वाला तेज दर्द है। यह दर्द कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक रह सकता है और आमतौर पर योनि, पेल्विक क्षेत्र या आसपास के हिस्सों में महसूस होता है। इसका नाम "लाइटनिंग क्रॉच" इसलिए पड़ा क्योंकि यह बिजली के झटके जैसा लगता है और अचानक आता है।
टॉप स्टोरीज़
प्रेग्नेंसी में लाइटनिंग क्रॉच होने के कारण - Causes Of Lightning Crotch In Pregnancy In Hindi
मैग्नीशियम की कमी
मैग्नीशियम शरीर के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं में मैग्नीशियम की कमी महसूस होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्भ में पल रहा बच्चा मां से पोषक तत्व प्राप्त करता है। लेकिन, जब इसकी कमी होती है, तो नर्वस सिस्टम के सिंग्नल्स प्रभावित होते हैं। ऐसे में कुछ महिलाओं को साइटिक नर्व में दर्द और पेट के निचले हिस्से में अचानक दर्द महसूस हो सकता है।
वैरिकोज वेन्स
प्रेग्नेंसी में कुछ महिलाओं को वैरिकोज वेन्स की समस्या हो सकती है। यह समस्या वजाइना और आसपास के हिस्से में भी हो सकती है। जब प्रेग्नेंसी में दबाव के कारण संबंधित हिस्से का रक्त जमा रहता है, ऐसे में महिला को कमर दर्द या लाइटनिंग क्रॉच के लक्षण महसूस हो सकते हैं।
बच्चे की स्थिति और हलचल
गर्भ में बढ़ता हुआ शिशु जब हिलता-डुलता है या नीचे की ओर दबाव बनाता है, तो यह नर्वस को संकुचित कर सकता है, जिससे तेज दर्द महसूस होता है। ऐसे में महिला को अचानक दर्द महसूस होता है।
ब्रेक्सटन हिक्स कॉन्ट्रैक्शन
ब्रेक्सटन हिक्स कॉन्ट्रैक्शन को फॉल्स कॉन्ट्रैक्शन के नाम से भी जाना जाता है। यह महिला को डिलीवरी के लिए तैयार करता है। कुछ मालमों में यह भी लाइटनिंग क्रॉच के रूप में महसूस हो सकते हैं।
हार्मोनल बदलाव
गर्भावस्था के दौरान रिलैक्सिन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन शरीर की मांसपेशियों और जोड़ों को ढीला करते हैं, जिससे पेल्विक क्षेत्र में अस्थिरता आ सकती है और दर्द महसूस हो सकता है।
लाइटनिंग क्रॉच के लक्षण - Symptoms Of Lightneing Crotch In Hindi
- पेल्विक, वजाइना और भीतरी जांघों के पास अचानक तेज दर्द महसूस होना।
- यह दर्द कुछ सेकंड से कुछ मिनटों तक के लिए हो सकता है।
- पेट के निचले हिस्से में दबाव महसूस होना।
- खड़े होने में परेशानी होना, आदि।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की दूसरी और तीसरी तिमाही में अक्सर होने लगता है पेट के निचले हिस्से में दर्द, जानें इसके कारण
Lightning Crotch During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में लाइटनिंग क्रॉच एक आम समस्या है, जो मुख्य रूप से शिशु की हलचल, नर्वस के दवाब और हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होती है। हालांकि यह दर्द अस्थायी होता है, लेकिन यह असहज हो सकता है। ऐसे में महिलाओं को अपनी बैठने, लेटने और खड़े रहने की आदत में बदलाव करना चाहिए। गहरी सांस लेनी चाहिए और सपोर्ट बेल्ट पहनने से भी राहत मिल सकती है। किसी महिला को यदि बार-बार इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो वह तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें।