Doctor Verified

World Alzheimer's Day 2023: अल्जाइमर रोग किन कारणों से होता है? डॉक्टर से जानें

Causes Of Alzheimer's Disease In Hindi: अल्जाइमर रोग के कई कारण हो सकते हैं, इस लेख में जानें आखिर क्यों होता है ये रोग और डॉक्टर की सलाह।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Alzheimer's Day 2023: अल्जाइमर रोग किन कारणों से होता है? डॉक्टर से जानें

Causes Of Alzheimer's Disease In Hindi: अल्जाइमर बढ़ती उम्र के साथ होने वाली एक गंभीर मानसिक स्थिति है। इसमें व्यक्ति की याद रखने की क्षमता कमजोर होने लगती है। इससे पीड़ित व्यक्ति याददाश्त कमजोर होने लगती है और वे छोटी-मोटी चीजों को करना भी भूल जाता है। इसमें याददाश्त और सोचने-बूझने की क्षमता भी प्रभावित होती है। व्यक्ति धीरे-धीरे चीजें भूलने लगता है। यह लंबे समय में मेमोरी लॉस जैसी स्थितियों का कारण बनता है। डिमेंशिया भी अल्जाइमर का ही एक प्रकार है। अल्जाइमर और डिमेंशिया दोनों में ही व्यक्ति की सोच, आचरण और मन के भाव प्रभावित होने लगते हैं। हालांकि, दोनों ही स्थितियां बूढ़े या ज्यादा उम्र वाले लोगों में देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है, कि आखिर अल्जाइमर रोग होता क्यों है? या किन कारणों से होता है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने मेडिकवर हॉस्पिटल, नवी मुंबई के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जयेंद्र यादव (Dr. Jayendra Yadav- Consultant Neurologist) से बात की। अल्जाइमर के कारण जानने के लिए पढ़ते रहें यह लेख...

Causes Of Alzheimer's Disease

अल्जाइमर रोग किसके कारण होता है- Causes Of Alzheimer's Disease In Hindi

डॉ. जयेंद्र यादव के अनुसार, अल्जाइमम के सटीक कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है। आमतौर पर इस स्थिति में हमारे मस्तिष्क में प्रोटीन सामान्य रूप से कार्य करने में विफल होते हैं, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं के लिए बहुत जरूरी होते हैं। मस्तिष्क की इन कोशिकाओं को न्यूरॉन्स कहा जाता है। जब इन कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है, तो इससे हमारे मस्तिष्क का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। ऐसे कई कारक हैं, जो अल्जाइमर रोग को ट्रिगर कर सकते हैं या इनमें योगदान दे सकते हैं जैसे,

पारिवारिक इतिहास

व्यक्ति के परिवार में अगर किसी को जीवन में अल्जाइमर रहा है, तो यह संभव है कि उन्हें भी अपने जीवन में इस स्थिति का सामना करना पड़े। क्योंकि इसमें आपके जीन या आनुवंशिकी की बहत अहम भूमिका होती है।

इसे भी पढ़ें: अल्जाइमर और पागलपन के बीच क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें

कुछ पर्यावरणीय कारक

पर्यावरणीय जोखिम कारक भी अल्जाइमर रोग के विकास के योगदान दे सकते हैं। इन कारकों में सिर में चोट लगना, डायबिटीज, हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल, स्मोकिंग, गतिहीन जीवनशैली, शिक्षा में कमी आदि शामिल हैं।

इसके अलावा, अन्य जीवनशैली कारकों में खराब खानपान, एक्सरसाइज न करना,  नींद की कमी, तनाव, सामाजिक रूप से एक्टिव न रहना आदि शामिल हैंं।

इसे भी पढ़ें: आप भी जान लें अल्जाइमर रोग से जुड़ी ये 7 जरूरी बातें, कम होगा इसका खतरा

डॉ. क्या सलाह देते हैं?

अल्जाइमर रोग का कोई इलाज नहीं है, लेकिन कुछ दवाएं लक्षणों को कम करने और उनमें सुधारने करने में मदद कर सकती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर से समय-समय पर परामर्श करें। इसके अलावा, अच्छी डाइट लें, नियमित एक्सरसाइज करें। इसके अलावा, ऐसे खेल खेलें जिनमें दिमाग की एक्सरसाइज होती है। जैसे चेस, पजल आदि। डॉक्टर की सुझाई दवाएं समय पर लें। इससे आपको अल्जाइमर के साथ जीवन जीने में आसानी होगी।

All Image Source: freepik

Read Next

ब‍िल्‍ली के काटने या पंजा मारने पर क्‍या करें? डॉक्‍टर से जानें सही इलाज

Disclaimer