Doctor Verified

चेहरे की बनावट को खराब कर सकता है बेल्स पाल्सी, जानें इस समस्या के जोखिम

कुछ लोगों के चेहरे का आकार व बनावट अचानक खराब हो जाती है। ऐसे में व्यक्ति का चेहरा एक तरफ लटका हुआ लगता है। इस स्थित को बेल्स पाल्सी कहते हैं। आगे जानते हैं कि इस समस्या में व्यक्ति को क्या जोखिम हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की बनावट को खराब कर सकता है बेल्स पाल्सी, जानें इस समस्या के जोखिम

Bell's Palsy Complications In Hindi: कई बार आपने कुछ लोगों के चेहरे के आकार को अचानक खराब होते देखा होगा। दरअसल, जब किसी व्यक्ति का चेहरा एक तरफ लटक जाता है तो इस स्थिति को बेल्स पाल्सी कहते हैं। यह एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जिसमें चेहरे की मांसपेशियां अचानक कमजोर या पैरालाइज्ड (paralysis) हो जाती हैं। यह समस्या आमतौर पर चेहरे की एक ओर होती है। इसमें चेहरे के द्वारा व्यक्ति किसी स्थिति या इमोशन्स को बता नहीं पाता है। इस समस्या के होने के पीछे के कारणों का पता नहीं लगाया गया है। लेकिन, कुछ कारक जैसे कि वायरल इंफेक्शन, ऑटोइम्यून रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, विटामिन सी की कमी, दवाओं का साइड इफेक्ट्स और अनुवांशिक कारक बेल्स पाल्सी का कारण बन सकते हैं। इस लेख में सर्वोदय अस्पताल के डायरेक्टर एंड एचओडी न्यूरोलॉजी डॉक्टर रितू झा से जानते हैं कि बेल्स पाल्सी होने पर किस तरह के जोखिम कारक क्या होते हैं।

बेल्स पाल्सी से जुड़ी संभावित जटिलताएं - Complications Of Bell's Palsy In Hindi

चेहरे की मांसपेशियों की कमजोरी

कुछ मामलों में, चेहरे की मांसपेशियों की कमजोरी पूरी तरह से ठीक नहीं होती है और व्यक्ति को लंबे समय तक असंतुलित चेहरे की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

complications-of-bells-palsy-in

आंखों से जुड़ी समस्याएं

बेल्स पाल्सी से प्रभावित व्यक्ति को आंख पूरी तरह से बंद न कर पाने की समस्या हो सकती है, जिससे आंखें सूख सकती हैं और कॉर्नियल अल्सर (corneal ulcer) विकसित हो सकता है।

सिनकिनेसिस (Synkinesis)

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें नर्वस सिस्टम के बनने के दौरान गलत कनेक्शन बन जाते हैं, जिससे एक मांसपेशी में बदलाव से दूसरी मांसपेशी भी प्रभावित होने लगती है। उदाहरण के लिए, आंखें बंद करते समय होंठों का हिलना।

लार ग्रंथियों की गड़बड़ी

कुछ रोगियों को जीभ पर स्वाद का अहसास कम हो सकता है और लार में असंतुलन आ सकता है, जिससे मुंह सूखने या अत्यधिक लार बहने की समस्या हो सकती है।

मनोवैज्ञानिक प्रभाव

चेहरे की असमानता और मांसपेशियों की कमजोरी के कारण व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी, चिंता और अवसाद जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

बेल्स पाल्सी के जोखिम से बचाव के उपाय - How To Prevent Bell's Palsy In Hindi

  • इसके लक्षणों को पहचान कर जल्दी या सही समय पर इलाज से जटिलताओं की संभावना कम हो जाती है।
  • इस दौरान आप प्रभावित मांसपेशियों को मजबूत करने और चेहरे की गतिशीलता दोबारा ठीक करने के मसाज या फिजियोथेरेपी करवा सकते हैं।
  • आंखों को ड्राईनेस से बचाने के लिए आई ड्रॉप और आई पैच का उपयोग करें।
  • इस समस्या से बचने के लिए आप डाइट को मजबूत करने के लिए विटामिन B12, C और अन्य पोषक तत्वों का सेवन करें।
  • फेशियल एक्सरसाइड से बेल्स पाल्सी के लक्षणों को कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : Facial Paralysis: चेहरे के एक तरफ लकवा मार जाने के पीछे हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें इसके लक्षण और बचाव

Bell's Palsy In Hindi: बेल्स पाल्सी आमतौर पर कुछ के बाद ठीक हो ज होती है, लेकिन कुछ मामलों में यह जटिलताओं का कारण बन सकती है। सही समय पर इलाज, फिजियोथेरेपी और हेल्दी जीवनशैली से इन जटिलताओं से बचा जा सकता है। यदि कोई लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Read Next

क्या हर रोज बिना डॉक्टर की सलाह के नींद की गोली लेना सही है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer