ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर, अनुपम खेर ने कहा- फाइटर हैं, जल्द हो जाएंगी ठीक

कुछ कैंसर ऐसे भी हैं, जो व्यक्ति की ब्लड सेल्स पर आक्रमण कर देते हैं। ये कैंसर ज्यादा खतरनाक हैं क्योंकि ब्लड हमारे पूरे शरीर में सर्कुलेट होता है
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर, अनुपम खेर ने कहा- फाइटर हैं, जल्द हो जाएंगी ठीक


बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर (Kirron Kher) ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने यह जानकारी दी कि किरण खेर मल्टिपल मायलोमा ब्लड कैंसर (Multiple Myeloma, A type of Blood Cancer) से पीड़ित हैं। 68 वर्षीय किरण खेर मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher's Wife) की पत्नी हैं। कई फिल्मों में उनका मजाकिया अंदाज, खासकर मां के रोल में, लोगों को खूब पसंद आया है। रिपोर्ट्स के मुताबित किरण को इस कैंसर का पता पिछले साल चला था, जिसके बाद से मुंबई में ही उनका इलाज चल रहा है।

अरुण सूद के बयान के मुताबिक पिछले साल नवंबर में किरण का हाथ टूटने के बाद पता चला था कि उन्हें ब्लड कैंसर है जो उनके बाएं बाजू और दाएं कंधे में फैल चुका था। इसके बाद मुंबई में ही किरण का इलाज शुरू हुआ और फिलहाल वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर पर हैं और तेजी से रिकवर कर रही हैं। उन्हें अभी भी ट्रीटमेंट के लिए रेगुलर हॉस्पिटल जाना पड़ता है।

kirron kher blood cancer

यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगी थीं, जिन्हें लगाम देने के लिए किरण खेर के पति अनुपम खेर ने स्वयं ही आज सुबह ट्वीट कर उनकी स्थिति के बारे में बताया है। अनुपम ने लिखा, "अफवाहें न फैलने पाएं इसके लिए मैं और सिकंदर आप सबको ये सूचना देना चाहते हैं कि किरण मल्टिपल मायलोमा से प्रभावित पाई गई हैं, जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वो इतनी मजबूत हैं कि जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगी। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें अच्छे डॉक्टरों की टीम देख रही है। वो हमेशा से एक फाइटर रही हैं और रहेंगी। उनका दिल बहुत बड़ा है, इसीलिए उन्हें बहुत सारे चाहने वाले हैं। आप भी अपना प्यार और प्रार्थना भेजते रहें। वो रिकवर कर रही हैं। सभी का धन्यवाद।"

कैंसर एक खतरनाक रोग है। कुछ कैंसर ऐसे भी हैं, जो व्यक्ति की रक्त कोशिकाओं पर आक्रमण कर देते हैं। इस प्रकार के कैंसर ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि रक्त हमारे पूरे शरीर में प्रवाहित होता है। हर साल लगभग 75 लाख लोगों की मौत का कारण ब्लड कैंसर है। आमतौर पर ब्लड कैंसर के लक्षण बहुत धीरे-धीरे सामने आते हैं इसलिए इसे शुरूआती स्टेज में पहचानना मुश्किल होता है। युवाओं और अधेड़ उम्र के लोगों के साथ-साथ पिछले कुछ सालों में बच्चों में भी ब्लड कैंसर के मामले काफी बढ़ गए हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि ब्लड कैंसर का इलाज संभव नहीं है मगर यदि सही समय पर इसके लक्षणों को पहचानकर इलाज शुरू किया जाए, तो ब्लड कैंसर का इलाज संभव है।

कैसे होता है ब्लड कैंसर

आमतौर पर ब्लड कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं। ल्यूकीमिया सबसे आम ब्लड कैंसर है। ल्यूकीमिया होने पर कैंसर के सेल्स शरीर के रक्त बनाने की प्रक्रिया में दखल देने लगते हैं। ल्यूकीमिया रक्त के साथ-साथ अस्थि मज्जा (बोन मैरो) पर भी हमला कर देता है।

  • अगर किसी व्यक्ति के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, तो उसे ब्लड कैंसर हो सकता है।
  • किसी विशेष प्रकार के संक्रमण से ग्रसित होने पर ब्लड कैंसर होने की संभावना हो सकती है।
  • किसी अन्य प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेडिएशन थेरेपी की हाई डोज से ब्लड कैंसर हो सकता है।
  • एचआईवी व एड्स जैसे संक्रमण होने से इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है जिससे ब्लड कैंसर का खतरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:- क्या सच में माइक्रोवेव में बने पॉपकॉर्न से कैंसर हो सकता है? जानें सच्चाई

ब्लड कैंसर के क्या हैं लक्षण (Symptoms of Blood Cancer)

  • ब्लड कैंसर के ज्यादातर मामलों में रोगी को थकान और कमजोरी महसूस होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्य कम होने लगती है जिससे व्यक्ति में खून की कमी हो जाती है।
  • असामान्य सफेद रक्त कोशिकाएं लिवर में जमा होने से एकत्र हो जाती हैं जिससे पेट में सूजन और अन्य समस्याएं हो जाती है। इस तरह की सूजन से आपकी भूख भी कम हो सकती है। थोड़ा सा खाने पर ही आपका पेट भरा लगने लगता है। ऐसे में आपको डॉक्‍टर से जरूर संपर्क करना चाहिये।
  • रक्त कैंसर से ग्रस्त व्यक्ति बार-बार संक्रमण की चपेट में आ जाता है। जब शरीर में ल्यूकीमिया के सेल विकसित होते हैं तो रोगी के मुंह, गले, त्वचा, फेफड़ो आदि में संक्रमण की शिकायत देखी जा सकती है।
  • जिन लोगों को कैंसर होता है उनका वजन असामान्य रूप से कम होने लगता है। अगर बिना किसी प्रयास के शरीर का वजन ज्यादा कम हो जाये तो इसे कैंसर का प्राथमिक लक्षण के रूप में देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:- क्या सुपारी खाने से भी होता है कैंसर का खतरा? जानें कितनी सुरक्षित है सुपारी

  • बुखार कैंसर का एक सामान्य लक्षण होता है। कैंसर मरीज की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, इसलिए मरीज को अक्सर बुखार रहने लगता है। ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया इत्यादि में अक्सर बुखार के लक्षण नजर आते हैं।
  • शरीर में ल्यूकीमिया सेल्स का असामान्य निर्माण अस्थि मज्जा को स्वस्थ रक्त कोशिकाओं को बनाने से रोकता है जैसे प्लेटलेट्स। इसकी कमी के कारण रोगी के नाक से, मासिक धर्म के दौरान, मसूड़ों आदि से ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या देखी जा सकती है।
  • हड्डियों और जोड़ों में दर्द होना सिर्फ अर्थराइटिस ही नहीं रक्त कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। रक्त कैंसर अस्थि मज्जा में होने वाला रोगा है जो कि हड्डियों और जोड़ों के आसापास ज्यादा मात्रा में पाया जाता है।
  • अकसर सिरदर्द की शिकायत होना। या फिर माइग्रेन की शिकायत होना।
  • पक्षाघात यानी स्ट्रोक होना।
  • दौरा पड़ना या किसी चीज के होने का बार-बार भ्रम होना। यानी कई बार रोगी मानसिक रूप से परेशान रहने लगता है।
  • उल्टियां आने का अहसास होना या असमय उल्टियां होना।
  • त्वचा में जगह-जगह रैशेज की शिकायत होना।
  • जबड़ों में सूजन आना या फिर रक्‍त का बहना।
  • किसी घाव या जख्म के भरने में अधिक समय लगना।

Read More Articles On Cancer in Hindi

Read Next

इम्यूनिटी को चकमा दे सकता है कोरोना वायरस का नया 'डबल म्यूटेंट वैरिएंट', अब तक 18 राज्यों में मिले इसके मामले

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version