
वैसे तो कान का इन्फेक्शन बच्चों में होना एक आम बात है। पर शोध के मुताबिक हर 6 में से 5 बच्चों को कान का इंफेक्शन हो जाता है। जिनकी उम्र भी केवल 3 वर्ष तक ही होती है। यह मुख्यत: कान के बीच वाले हिस्से में होता है। जहां कान की वाइब्रेट करने वाली हड्डियां स्थिर होती हैं। यह इंफेक्शन बैक्टीरिया या किसी वायरस के द्वारा होता है।
जब भी कोई कान दर्द करने की बात करता है तो वह इसी प्रकार के इंफेक्शन के बारे में बात कर रहा होता है। परंतु वह इंफेक्शन जो बहुत कम लोगों में होता है वह है कैनाल इंफेक्शन। इसको सामान्य भाषा में 'स्विमर इयर' भी कहा जाता है। क्योंकि यह इंफेक्शन अक्सर तैराकी करने वाले लोगो को होता है। इसमें कान के अंदर पानी घुस जाने के कारण बैक्टीरिया के पनपने से इंफेक्शन हो जाता है।
इयर इंफेक्शन के संकेत या लक्षण (Signs and Symptoms)
आम तौर पर कान का इंफेक्शन हमारे मध्य (middle) कान में होता है और यह अक्सर बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है। इसके कारण हमें कुछ दर्द भी महसूस होता है। इस इंफेक्शन से होने वाला दर्द एक किडनी में पथरी होने के समान जितना होता है। जब तक यह ठीक नहीं होता है इसमें बहुत अधिक दर्द रहता है। इससे हमें सुनने में भी परेशानी हो सकती है। इस की वजह से छोटे बच्चों में निम्नलिखित संकेत देखने को मिलते हैं।
- सोने में दिक्कत (Trouble sleeping)
- बहुत अधिक चिड़चिड़ापन (Irritability and being overly fussy)
- भूख न लगना (Loss of appetite)
- बहुत तेज बुखार होना (high fever)
- कान से एक फ्ल्यूड निकलना (Drainage from the ear)
- परंतु यदि आप को कैनाल इंफेक्शन है तो आप का कान सूज जाएगा या लाल हो जाएगा और उसमे से पीले रंग का डिस्चार्ज निकलने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: सिरदर्द से लेकर तनाव दूर करने और अनिद्रा से राहत पाने में मददगार है रोजाना कानों की मसाज करना
इयर इंफेक्शन के कारण (reasons)
इयर इंफेक्शन ज्यादातर सर्दियों के मौसम में होता है। जब अन्य बीमारियों जैसे कि खांसी, जुकाम या बुखार आदी अपने चर्म पर होती हैं तो कान का इंफेक्शन भी उसी समय ज्यादा फैलता है। इंफेक्शन के कारण को समझने से पहले हमें अपने कान की संरचना को समझना होगा। कान की ट्यूब मध्य कान से होती हुई, कान के द्वार के पीछे से ,गले तक जाती है। यह ट्यूब सूजन आदि के कारण बंद हो जाती है। अब इसके अंदर फ्ल्यूड इकट्ठा होने लग जाता है। जिस कारण कान में दर्द होता है।
इसे भी पढ़ें: कान में झन्नाटेदार दर्द से परेशान? लहसुन, अदरक का तेल और ये 2 चीजें मिनटों में दूर कर देंगी दर्द की परेशानी
इसे कैसे ठीक कर सकते हैं (Treatment and Medication)
यदि आपके कान में इंफेक्शन हो गया है और उसे 24 घंटे से अधिक समय हो गया है, तो तुरन्त अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर अपने ओटोस्कॉप द्वारा आप के इयर ड्रम व इंफेक्शन को चैक करेंगे। वह आप के इंफेक्शन का कारण पता लगा कर आप को किसी तरह की दवाई या कोई इलाज दे देंगे। जिससे आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वह अपने एक टूल के कारण आप के इयर ड्रम के अंदर हवा भी ब्लो कर सकते हैं ताकि आप का इंफेक्शन ठीक हो जाए। या फिर यदि आप के कान के अंदर फ्ल्यूड है तो फिर उसे निकाला जाता है।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi